1. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाती है?
(a) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) मुख्यमंत्री द्वारा
See Answer
Answer:- B
2. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 15 दिसंबर
(c) 28 सितंबर
(d) 28 दिसंबर
See Answer
Answer:- A
3. राज्य मानव अधिकार आयोग किस सूची से सम्बंधित मामलों की जांच करता है?
(a) केंद्र सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) b और c
See Answer
Answer:- D
4. मानवाधिकार का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है?
(a) मानवाधिकार के धारा 1 को
(b) मानव अधिकार का गठन
(c) मानवाधिकार का सार्वभौमिक घोषणा को
(d) मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम को
See Answer
Answer:- C
5. मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की किस धारा के तहत राष्ट्रपति अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को हटा सकता है ?
(a) धारा 23
(b) धारा 21
(c) धारा 5
(d) धारा 8
See Answer
Answer:- C
6. भारत के कितने राज्यों में मानवाधिकार आयोग है?
(a) 28
(b) 26
(c) 29
(d) 22
See Answer
Answer:- B
7. भारत में ‘स्थानीय स्वशासन के जनक कौन थे।
(a) लॉर्ड कैनिग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड रिपन
See Answer
Answer:- D
8. पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था।
(a) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(b) राजीव गांधी
(c) इंदिरा गांधी
(d) महात्मा गांधी
See Answer
Answer:- A
9. राजीव गांधी सरकार ने 1986 में पंचायती राज संस्थाओं के बारे में अध्ययन करने के लिए कौन सी समिति की नियुक्ति की थी?
(a) एल. एम. सिंघवी समिति
(b) जी.वी. के. राव समिति
(c) अष्ठशोक मेहता समिति
(d) पी. के. धुंगन समिति
See Answer
Answer:- A
10. निम्नलिखित में से कौन सी समिति भारत में पंचायती राज से संबंधित नहीं है?
(a) अष्ठशोक मेहता समिति
(b) एल. एम. सिंघवी समिति
(c) जी. वी. के. राव समिति
(d) एन. आर. नारायण मूर्ति समिति
See Answer
Answer:- D
11. भारतीय संविधान में ऐतिहासिक 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे।
(a) राजीव गाँधी
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) वी. पी. सिंह
(d) आई. के. गुजराल
See Answer
Answer:- B
12. 73वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम को भारत की संसद द्वारा किस वर्ष में अधिनियमित या बनाया गया?
(a) 1996
(b) 1992
(c) 1986
(d) 2005
See Answer
Answer:- B
13. भारतीय संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में कौन सी अनुसूची पंचायतों की शक्तियों, अधिकारों और जिम्मेदारियों को निर्दिष्ट करती है?
(a) 9वीं अनुसूची
(b) 11वी अनुसूची
(c) 8 वीं अनुसूची
(d) 12वीं अनुसूची
See Answer
Answer:- B
14. भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची में कितने कार्यात्मक मद (विषय) है?
(a) 39
(b) 20
(c) 29
(d) 30
See Answer
Answer:- C
15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘ग्राम सभा’ के संबंध में प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 243
(b) अनुच्छेद 243 (B)
(c) अनुच्छेद 243 (A)
(d) अनुच्छेद 243 (D)
See Answer
Answer:- C
16. उस निकाय का नाम बताइये, जिसमें गांव स्तर पर पंचायत के क्षेत्र में शामिल एक गाँव की मतदाता सूची में पंजीकृत सभी व्यक्ति शामिल होते हैं?
(a) क्षेत्र पंचायत
(b) ग्राम सभा
(c) नगर पालिका
(d) जिला परिषद
See Answer
Answer:- B
17. ग्राम पंचायत का सामान्य कार्यकाल क्या है?
(a) । वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष
See Answer
Answer:- B
18. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत “पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण” सुनिश्चित किया गया है?
(a) 103 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(b) 73 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(c) 74वं संवैधनिक संशोधन अधिनियम
(d) 105 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम
See Answer
Answer:- B
19. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ‘पंचायतों में सीटों के आरक्षण’ का प्रावधान दिया गया है।
(a) अनुच्छेद 265
(b) अनुच्छेद 243 (D)
(c) अनुच्छेद 265 (I)
(d) अनुच्छेद 239 (A)
See Answer
Answer:- B
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, ‘पंचायतों में अध्यक्षों के पदों के लिए एक-तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है?
(a) अनुच्छेद 74
(b) अनुच्छेद 243 (D)
(c) अनुच्छेद 73
(d) अनुच्छेद 248
See Answer
Answer:- B
21. ‘राज्य वित्त आयोग’ का गठन कौन करता है, जो राज्यों में पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करता है?
(a) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(b) राज्य के राज्यपाल
(c) राज्य के मुख्यमंत्री
(d) भारत के राज्ट्रपति
See Answer
Answer:- B
22. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘राज्य निर्वाचन आयोग’ या पंचायतों के चुनाव से संबंधित था?
(a) अनुच्छेद 245 (D)
(b) अनुच्छेद 243 (1)
(c) अनुच्छेद 243 (B)
(d) अनुच्छेद 243 (K)
See Answer
Answer:- D
23. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम में शहरी स्थानीय शासन’ से संबंधित संवैधानिक प्रावधान किए गए थे?
(a) 74वां संवैधानिक संष्ठाोधन अधिनियम, 1992
(b) 31वां संवैधानिक संष्ठशोधन अधिनियम, 1951
(c) 44वां संवैधानिक संष्ठाोधन अधिनियम, 1976
(d) 55वां संवैधानिक संष्ठाोधन अधिनियम, 1984
See Answer
Answer:- A
24. ’74वां संवैधानिक संशोधन’ कब लागू हुआ था?
(a) 1 जून, 1994
(b) 1 सितम्बर, 1998
(c) 1 जून, 1993
(d) 1 मार्च, 1995
See Answer
Answer:- C
एग्जाम टेस्ट हब, Exam Test Hub, Examtesthub.com
25. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में नगरपालिकाओं की शक्तियों और जिम्मेदारियों से संबंधित प्रावधान है।
(a) 12वीं अनुसूची
(b) 9वीं अनुसूची
(c) 11वीं अनुसूची
(d) 10वीं अनुसूची
See Answer
Answer:- A
26. 1992 के 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान मे कौन-सा भाग जोड़ा गया था।
(a) भाग IX A
(b) भाग IV A
(c) भाग VIII
(d) भाग IX
See Answer
Answer:- A
27.भारतीय संविधान की बारहवीं अनुसूची (12) में नगरपालिकाओं के कार्य क्षेत्र में कितने कार्यात्मक मदों को रखा गया है।
(a) 18
(b) 24
(c) 13
(d) 10
See Answer
Answer:- A
28. ‘घूमर’ लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- A
29. मानवाधिकार का सार्वभौमिक घोषणा कब किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1950
(b) 10 दिसम्बर 1948
(c) 11 दिसम्बर 1949
(d) 12 दिसम्बर 1951
See Answer
Answer:- B
30. बटेश्वर मेला (पशु मेला) कार्तिक शुक्ल द्वितीया को कहाँ लगता है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) राजस्थान
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- A