Daily Current Affairs 2025 Quiz 47

1. भारत ने पक्षियों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों का पता लगाने के लिए पहला अध्ययन किस राज्य मे शुरू किया है?
(a) सिक्किम
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) उपरोक्त सभी

See Answer

Answer:- D

2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कारण राष्ट्रीय स्तर पर जन्म के समय लिंगानुपात 2023-24 में बढ़कर कितना हो गया है?
(a) 918
(b) 925
(c) 930
(d) 945

See Answer

Answer:- C

3. प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व स्वास्थ्य दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 07 अप्रैल को
(c) 09 अप्रैल को
(b) 08 अप्रैल को
(d) 10 अप्रैल को

See Answer

Answer:- A

4. वर्तमान मे भारत का स्वर्ण भंडार कितने अरब डॉलर से अधिक हो गया है?
(a) 50 बिलियन डॉलर
(b) 60 बिलियन डॉलर
(c) 70 बिलियन डॉलर
(d) 77 बिलियन डॉलर

See Answer

Answer:- D

5. माध्यमिक स्तर पर स्कूलों में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात 2023-24 में बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया है?
(a) 58%
(b) 68%
(c) 78%
(d) 88%

See Answer

Answer:- C

6. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहाँ आयोजित 150वें अंतर संसदीय संघ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया?
(a) ताशकंद
(c) न्यूयॉर्क
(b) लन्दन
(d) बीजिंग

See Answer

Answer:- A

7. मार्सेलो रेबेलो वर्तमान मे किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) स्लोवाकिया
(c) पुर्तगाल
(b) कनाडा
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में किस देश ने COP30 से पहले “वैश्विक जलवायु परिषद” के गठन का प्रस्ताव रखा है?
(a) अमेरिका
(c) ब्राजील
(b) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में किस राज्य पुलिस ने GP-DRASTI पहल शुरू करने की घोषणा की है?
(a) कोलकाता
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) बिहार

See Answer

Answer:- C

10. अप्रैल 2025 में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के कितने वर्ष पूरे हुए है?
(a) 05 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(b) 08 वर्ष
(d) 12 वर्ष

See Answer

Answer:- C

11. निम्नलिखित में से किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(b) बिहार
(d) गोवा

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में किसने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया है?
(a) रक्षा मंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री
(d) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री

See Answer

Answer:- C

13. निम्नलिखित में से विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) ‘स्वास्थ्य का अधिकार सभी के लिए’
(b) ‘स्वस्थ जीवन के लिए शिक्षा’
(c) ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य के लिए वैश्विक कार्रवाई’
(d) ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’

See Answer

Answer:- D

14. वल्चर सर्वे 2025 के अनुसार, किस राज्य में गिद्धों की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है?
(a) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(b) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही हरियाणा सरकार ने किस जिले में दो हड़प्पा स्थलों को संरक्षित स्मारक घोषित किया है?
(a) अंबाला
(c) भिवानी
(b) गुरुग्राम
(d) पंचकुला

See Answer

Answer:- C

16. वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाबार्ड ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य को 5,830 करोड़ रुपये की सहायता दी है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) मेघालय

See Answer

Answer:- C

17. प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2025 के अनुसार, निजी एआई निवेश में भारत वैश्विक स्तर पर किस स्थान पर है?
(a) 10वें
(b) 11वें
(c) 12वें
(d) 13वें

See Answer

Answer:- A

18. निम्नलिखित में से कब ‘विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 06 अप्रैल
(b) 07 अप्रैल
(c) 08 अप्रैल
(d) 09 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

19. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति अरुण पल्ली को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख उच्च न्यायालय
(b) दिल्ली उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में किस देश में 11वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई है?
(a) भारत में
(b) रूस में
(c) ब्राजील में
(d) इंडोनेशिया में

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में कहाँ विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन हुआ है?
(a) नई दिल्ली
(c) राजस्थान
(b) पंजाब
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- A

22. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश की वस्तुओं पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
(a) चीन
(c) ब्राजील
(b) रूस
(d) पाकिस्तान

See Answer

Answer:- A

23. हाल ही में केंद्र ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये की इलेक्ट्रॉनिक्स घटक योजना को मंजूरी दी हैं?
(a) 21,213 करोड़ रुपये
(b) 22,919 करोड़ रुपये
(c) 23,438 करोड़ रुपये
(d) 32,988 करोड़ रुपये

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय कृषि सहयोग पर समझौता हुआ है?
(a) थाईलैंड
(b) बांग्लादेश
(c) इजराइल
(d) नेपाल

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग ने “एक राज्य, एक आरआरबी” पहल के तहत कितने आरआरबी के विलय की घोषणा की है?
(a) 10
(b) 18
(c) 22
(d) 26

See Answer

Answer:- D

26. हाल ही में बांग्लादेश ने किसके साथ गैर-सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए ‘आर्टेमिस समझौते’ पर हस्ताक्षर किया है?
(a) ISRO
(b) JAXA
(c) NASA
(d) DRDO

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में किस तारीख को भारत में ‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस’ मनाया गया है?
(a) 06 अप्रैल
(b) 07 अप्रैल
(c) 08 अप्रैल
(d) 09 अप्रैल

See Answer

Answer:- D

28. निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पोषण अभियान’ की शुरुआत की गई थी?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2024

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिवसीय बैठक कहाँ आयोजित हुई है?
(a) गोवा
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) गुजरात

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में भारत और किस देश के सर्वोच्च न्यायालयों ने न्यायिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) श्री लंका
(c) नेपाल
(b) अमेरिका
(d) थाईलैंड

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment