1. हाल किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) से हटने का निर्णय लिया है?
(a) यूक्रेन
(b) ब्रिटेन
(c) हंगरी
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में भारत और थाईलैंड ने समुद्री, हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों सहित कुल कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 04
(b) 06
(c) 08
(d) 10
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में किस एजेंसी ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ Fram 2 मिशन लांच किया है?
(a) नासा
(b) जॉक्सा
(c) रॉसकॉसमॉस
(d) स्पेस एक्स
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में आयोजित ‘छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन’ में भाग लेंगे?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) थाईलैंड
(d) नेपाल
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है?
(a) पूनम गुप्ता
(b) निधि तिवारी
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) शुभलक्ष्मी पानसे
See Answer
Answer:- A
6. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में कितने रेल इंजनों का निर्माण कर अमेरिका और यूरोपीय देशों को पीछे छोड़ दिया है?
(a) 1100 रेल इंजन
(b) 1400 रेल इंजन
(c) 1,681 रेल इंजन
(d) 1881 रेल इंजन
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति ने भारत पर कितने प्रतिशत ‘रियायती पारस्परिक टैरिफ’ की घोषणा की है?
(a) 26%
(b) 36%
(c) 46%
(d) 56%
See Answer
Answer:- A
8. वित्त वर्ष 2024-25 में, भारत ने कितने लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को सब्सिडी दी है?
(a) 05 लाख
(b) 08 लाख
(c) 10 लाख
(d) 20 लाख
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में किस देश ने अमेरिका के टैरिफ खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है?
(a) भारत
(b)
(c) कनाडा
(d) जापान
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में किसने माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा के लिए अभियान शुरू किया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(d) गृहमंत्री अमित शाह
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में तेलंगाना राज्य के किस जिले की चपाता मिर्च (टमाटर मिर्च) को भौगोलिक संकेत टैग मिला है?
(a) वारंगल
(b) हनमाकोंडा
(c) मुलुगु
(d) भूपलपल्ली
See Answer
Answer:- A
12. नेटवर्क तत्परता सूचकांक 2025 के अनुसार, भारत 170 देशों में से किस स्थान पर है?
(a) 25वें
(b) 36वें
(c) 57वें
(d) 142वें
See Answer
Answer:- B
13. निम्नलिखित में से अंतराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2025 का विषय क्या है?
(a) “जीवन की रक्षा, शांति का निर्माण।”
(b) “सुरक्षित भूमि, सुरक्षित कदम, सुरक्षित घर।”
(c) “सुरक्षित भविष्य की शुरुआत यहीं से होती है।”
(d) “दृढ़ता, साझेदारी, प्रगति।”
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा ‘वैश्विक जुडाव योजना’ कार्यान्वित की जा रही है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में कहाँ भारतीय मानक ब्यूरो ने स्थायित्व और पर्यावरण संबंधी मानकों पर वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में भारत और थाईलैंड ने विभिन्न क्षेत्रों में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किया है?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में जल शक्ति मंत्री ने कहां जल संसाधन गणना एप्लीकेशन और पोर्टल का शुभारंभ किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में कहाँ 6वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है?
(a) लंदन
(b) बीजिंग
(c) पेरिस
(d) बैंकॉक
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में किसे श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
See Answer
Answer:- B
20. किस राज्य ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए भारत में सबसे अधिक आर्थिक विकास दर दर्ज की?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- D
21. हाल ही में तमिलनाडु के किस जिले में सोमगिरी पहाड़ियों के ऊपर राजराजा चोल से संबंधित एक नया शिलालेख खोजा गया है?
(a) मदुरै
(b) कोयंबटूर
(c) तिरुप्पुर
(d) इरोड
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस देश में भारतीय सहायता से निर्मित दो रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लिया?
(a) भूटान
(b) थाईलैंड
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- C
23. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने किस राज्य के सुंदरगढ़ में दो दिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
24. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां भारतीय शांति सेना स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की?
(a) कोलंबो
(b) नई दिल्ली
(c) न्यूयार्क
(d) बैंकाक
See Answer
Answer:- A
25. एससी, एसटी और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य शुरू स्टैंड अप इंडिया प्रोग्राम ने हाल ही में कितने वर्ष पूरे किए हैं?
(a) 05 वर्ष
(b) 07 वर्ष
(c) 09 वर्ष
(d) 11 वर्ष
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
(a) 31वां
(b) 33वां
(c) 35वां
(d) 38वां
See Answer
Answer:- C
27. आयुष्मान भारत के कारण भारत में स्वास्थ्य पर 2014 में जेब से होने वाला खर्च 62% से घटकर कितना प्रतिशत हो गया है?
(a) 52%
(b) 42%
(c) 38%
(d) 35%
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही मे अमेरिका ने किस देश के सभी पासपोर्ट धारकों का वीजा रद्द कर उनके प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) अफनानिस्तान
(d) दक्षिण सूडान
See Answer
Answer:- D
29. विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को कहाँ ‘फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- B
30. IMF में RBI की स्थिति कितनी कम होकर 4.41 बिलियन डॉलर रह गई है?
(a) 10 मिलियन डॉलर
(b) 16 मिलियन डॉलर
(c) 20 मिलियन डॉलर
(d) 25 मिलियन डॉलर
UDENT
See Answer
Answer:- B