हिंदी पर्यायवाची शब्द Practice Quiz 09

1. ‘पवित्र’ शब्द का पर्याय विकल्पों में से छाँटिए-
(a) विमल
(b) उपल
(c) सलिल
(d) करवाल

See Answer

Answer:- A

2. ‘परचम’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है ?
(a) केतन
(b) कासार
(c) सरस
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

3. निम्न में से ‘शुभेच्छु’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) शुभचिंतक
(b) हितैषी
(c) शुभाकांक्षी
(d) परोपकारी

See Answer

Answer:- C

4.निम्न में से ‘सौदामनी’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) बिजली
(b) चंचला
(c) क्षणप्रभा
(d) शिलीमुख

See Answer

Answer:- D

5.’गरल’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है?
(a) गणिका
(b) विष
(c) मणिका
(d) मनीषा

See Answer

Answer:- B

6. निम्न में से ‘निष्कर्ष’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिये-
(a) परिमान
(b) समझौता
(c) नतीजा
(d) लक्ष्य

See Answer

Answer:- C

7. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए “राम ने रावण का संहार किया।”
(a) हत्या
(b) सत्यानाश
(c) वध
(d) विनाश

See Answer

Answer:- C

8. ‘गर्व’ का पर्यायवाची है –
(a) गर्भ
(b) दर्प
(c) गँवार
(d) गम्भीर

See Answer

Answer:- B

9. सुरभि, सौरव, सुवास ये किसके पर्यायवाची हैं –
(a) सुनीति
(b) सुगन्ध
(c) रूपसी
(d) मुकुर

See Answer

Answer:- B

10. ‘पेड़’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) द्रुम
(b) पादप
(c) विटप
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

11. ‘वाहस’ निम्न में से किसका पर्यायवाची हैं ?
(a) अंधकार
(b) अजगर
(c) अरण्य
(d) अनुपम

See Answer

Answer:- B

12. निम्न में से ‘अलि’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) मधुप
(b) विधि
(c) मधुकर
(d) भ्रमर

See Answer

Answer:- B

13. ‘मेहप्रिय’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है
(a) मयूर
(b) महीप
(c) मेघ
(d) गरुण

See Answer

Answer:- A

14.निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“ईश्वर मानव का सृजन करके वंदनीय हो गया।”
(a) जन्म
(b) पैदावार
(c) निर्माण
(d) उत्पत्ति

See Answer

Answer:- C

15.’कमल’ का पर्यायवाची समूह होगा
(a) पंकज, सरोज, राजीव
(b) अंबुज, मयंक, हिमांशु
(c) पंकज, शशि, इंदु
(d) पंकज, सरोज, शशि

See Answer

Answer:- A

16. ‘राजा’ का पर्यायवाची है ?
(a) अवनीश
(b) रंक
(c) रानी
(d) राम

See Answer

Answer:- A

17.’हाथी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है –
(a) वितुण्ड
(b) कुंजर
(c) सैंधव
(d) मतंग

See Answer

Answer:- C

18.’अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) हय
(b) वाजि
(c) तुरंग
(d) कुश

See Answer

Answer:- D

19.निम्न में से ‘तटनी’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) आपगा
(b) तरंगिणी
(c) तरणि
(d) निर्झरिणी

See Answer

Answer:- C

20.’पुत्री’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है –
(a) तनय
(b) आत्मज
(c) प्रिया
(d) दुहिता

See Answer

Answer:- D

21. ‘सारंग’ का पर्यायवाची शब्द है –
(a) कामदेव
(b) कमल
(c) बादल
(d) उक्त सभी

See Answer

Answer:- D

22. ‘बुद्धि’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) प्रज्ञा
(b) धी
(c) उक्त सभी
(d) मनीषा

See Answer

Answer:- D

23. ‘मेघ’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) नीरज
(b) वारिज
(c) उक्त सभी
(d) घन

See Answer

Answer:- D

24. ‘सागर’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) अंबुद
(b) अर्णव
(c) जलद
(d) वारिद

See Answer

Answer:- D

25. ‘सुंदर’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) रति
(b) ललित
(c) मधुर
(d) मसृण

See Answer

Answer:- B

26. ‘हरि’ शब्द का पर्यायवाची है-
(a) सर्प
(b) विष्णु
(c) मोर
(d) उक्त सभी

See Answer

Answer:- D

27.’पत्नी’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) भार्या
(b) कलत्र
(c) दारा
(d) उक्त सभी

See Answer

Answer:- D

28. ‘विष्णु’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) हृषिकेश
(b) चक्रपाणि
(c) विश्वरूप
(d) उक्त सभी

See Answer

Answer:- D

29. ‘साँप’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) उक्त सभी
(b) भुजंग
(c) पन्नग
(d) उरंग

See Answer

Answer:- A

30. ‘मछली’ शब्द का पर्यायवाची है –
(a) शफर
(b) मीन
(c) झष
(d) उक्त सभी

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment