हिंदी पर्यायवाची शब्द Practice Quiz 8

1. निम्न विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द समूह की पहचान करें।
(a) हंस, भानु, धरा
(b) तापस, संत, खग
(c) भू. इला, वात
(d) दामोदर, केशव, माधव

See Answer

Answer:- D

2. निम्न विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द समूह की पहचान करें?
(a) दारा, वात, बहू
(b) नाराच, पेड़, सफरी
(c) अचल, नग, पहाड़
(d) इनमे से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

3. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘घर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) निशा
(c) सदन
(b) निलय
(d) भवन

See Answer

Answer:- A

4. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘अमृत’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) अमिय
(b) जीवनोदक
(c) पावक
(d) सुधा

See Answer

Answer:- C

5. निम्न विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द समूह की पहचान करें-
(a) नेत्र, वासव, अम्बक।
(b) देव, प्रमोद, रसाल।
(c) तुरंग, सुख, चाह।
(d) मीन, जलजीवन, सफरी।

See Answer

Answer:- D

6. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘देवता’ का पर्यायवाची है?
(a) सुर
(b) कज
(c) अंशु
(d) धाम

See Answer

Answer:- A

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गाय’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) पयस्विनी
(b) अमला
(c) धेनु
(d) भद्रा

See Answer

Answer:- B

8. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘बाण’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) शिलीमुख
(b) आशुग
(c) अमिय
(d) इषु

See Answer

Answer:- C

9. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची है?
(a) दारा
(b) अमिय
(c) पादप
(d) प्रसून

See Answer

Answer:- C

10. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘रात्रि’ का पर्यायवाची है?
(a) रवि
(b) कंज
(c) निशा
(d) तापस

See Answer

Answer:- C

11.निम्न में से ‘मीमांसा’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए
(a) बुद्धि
(b) ज्ञान
(c) आलोचना
(d) विवेचना

See Answer

Answer:- D

12.निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“शिक्षितों पर अत्याचार की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं।”
(a) अनाचार
(b) उत्पीड़न
(c) शोषण
(d) दुष्कर्म

See Answer

Answer:- C

13.’जीभ’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) इला
(b) जिह्वा
(c) रस
(d) रसा

See Answer

Answer:- C

14.निम्न में से ‘पत्थर’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) अश्म
(b) विटप
(c) पाषाण
(d) उपल

See Answer

Answer:- B

15.’पुहुप’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है –
(a) प्रसून
(b) वृक्ष
(c) गाछ
(d) पादप

See Answer

Answer:- A

16.निम्न में से ‘कष्ट’ का समानार्थी शब्द नहीं है-
(a) दुःख
(b) व्याधि
(c) पीड़ा
(d) सुश्रुशा

See Answer

Answer:- D

17.निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“खग-कुल कुल-सा बोल रहा किसलय का अंचल डोल रहा।
(a) पत्ता
(b) फूल
(c) उपवन
(d) फल

See Answer

Answer:- C

18.’कुंदन’ और ‘हेम’ पर्यायवाची हैं-
(a) हिमालय के
(b) निहारिका के
(c) स्वर्ण के
(d) अंतरिक्ष के

See Answer

Answer:- C

19.’निर्झर’ शब्द का पर्याय है –
(a) पतझड़
(b) हिमपात
(c) प्रपात
(d) अश्रुपात

See Answer

Answer:- C

20.’ऊर्मि’ और ‘वीचि’ पर्यायवाची हैं –
(a) जल के
(b) लहर के
(c) निर्झर के
(d) आकाशगंगा के

See Answer

Answer:- B

21. ‘खनक’ किसका पर्यायवाची है?
(a) स्वर्ण
(b) चोर
(c) चन्द्र
(d) धतूरा

See Answer

Answer:- B

22. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) मिहिर
(c) सविता
(b) मार्तड
(d) बंकट

See Answer

Answer:- D

23. निम्नलिखित में से ‘ओज’ के पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए-
(a) शपथ
(b) क्षुद्रता
(c) दीप्ति
(d) वैभव

See Answer

Answer:- C

24. ‘चख’ का पर्याय निम्न में से है-
(a) शक्र
(b) असुर
(c) नयन
(d) चिकना

See Answer

Answer:- C

25. ‘कुत्सा’ के पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए-
(a) अभाग्य
(b) अपयश
(c) बदला
(d) अभिशाप

See Answer

Answer:- B

26. निम्नलिखित में से ‘कच्छप’ का पर्याय है-
(a) कमठ
(b) कटक
(c) कर्मठ
(d) कर्पट

See Answer

Answer:- A

27. ‘रासभ’ किसका पर्यायवाची है?
(a) शेर
(b) बैल
(c) घोड़ा
(d) गधा

See Answer

Answer:- D

28. निम्नलिखित में से ‘शुद्ध’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) खर
(b) विमल
(c) निर्मल
(d) स्वच्छ

See Answer

Answer:- A

29. निम्नलिखित में से ‘तुषार’ के पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए-
(a) तरकश
(b) तुरही
(c) तुहिन
(d) तोष

See Answer

Answer:- C

30. निम्नलिखित में से ‘अरण्य’ का पर्याय है-
(a) नगर
(b) मरुस्थल
(c) पहाड़
(d) कानन

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment