1. हाल ही में कहां जलवायु परिवर्तन पर्वत और मानवता का भविष्य विषय पर पहला सागरमाथा संवाद आयोजित किया जाएगा
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) चीन
(d) भूटान
See Answer
Answer:- A
नेपाल सरकार 16 से 18 मई 2025 तक काठमांडू में जलवायु परिवर्तन पर्वत और मानवता का भविष्य विषय पर पहले सागरमाथा संवाद आयोजित कर रही है नेपाल का याला ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है
2. हाल ही में किस राज्य ने केंद्रीय अंगदान अधिनियम को अपनाने का प्रस्ताव पारित किया है
(a) तेलंगाना
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसी नए वित्त सचिव नियुक्त किया है
(a) नितिन अग्रवाल
(b) विजय शंकर
(c) अजय सेठ
(d) कोमल यादव
See Answer
Answer:- C
4. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक लिओ द अनटोल्ड स्टोरी लॉन्च की गई है
(a) पी एस रमन
(b) पंकज त्रिपाठी
(c) माणिक सरके
(d) चेतन भगत
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में कौन वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला पहला राज्य बना है
(a) हरियाणा
(b) त्रिपुरा
(c) कर्नाटक
(d) केरल
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कहां देश में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर आगामी नैनो इलेक्ट्रॉनिक रोड शो और सम्मेलन की मेजबानी करेगा
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) गुरुग्राम
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में कौन GSMA के अध्यक्ष चुने गए हैं
(a) गोपाल विठ्ठल
(b) अनुज गणपति
(c) राजीव कुमार
(d) हर्ष चिकारा
See Answer
Answer:- A
8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के लिए एकमुश्त निपटारा योजना शुरू की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में बांग्लादेश में कब अपना 55 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है
(a) 25 मार्च
(b) 26 मार्च
(c) 27 मार्च
(d) 28 मार्च
See Answer
Answer:- B
25 मार्च को गुलामी और ट्रांस अटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की याद में अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है
10. हाल ही में किस टाटा मोटर्स का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
(a) विकी कौशल
(b) अमिताभ बच्चन
(c) विराट कोहली
(d) ऋतिक रोशन
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने किस भारतीय वैज्ञानिक को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है
(a) जय भट्टाचार्य
(b) चंद्रिका टंडन
(c) अनुपमा सिंह
(d) परमिंदर चोपड़ा
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में भारत और किस देश ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है
(a) जापान
(b) चीन
(c) तंजानिया
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- D
13. हाल ही में मनोज भारथीराजा का निधन हुआ है वे कौन थे
(a) लेखक
(b) नेता
(c) अभिनेता
(d) पत्रकार
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में कौन सातवें एक्ट ईस्ट बिजनेस शो का आयोजन कर रहा है
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) त्रिपुरा
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में सुनील कुमार ने कौनसा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में कौन BRICS के नए विकास बैंक में शामिल होगा
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में किस राज्य को टीबी परीक्षण में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है
(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तेलंगाना
See Answer
Answer:- D
आठ दिवसीय नागोबा जात्रा मेला तेलंगाना में शुरू हुआ तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने एक्सपेरियम पार्क का उद्घाटन किया
18. हाल ही में कौन नीति आयोग के नए सदस्य बने हैं
(a) राजीव गौबाबी
(b) अजय सेठ
(c) अनिकेत शर्मा
(d) रूपेश भाटी
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में NNM मानव विश्वविद्यालय किस देश की सहायता से बौद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत करेगा
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) जापान
(d) चीन
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में उत्तराखंड के बाद UCC लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन बना है
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस मंत्रालय ने बालपन की कविता नामक पहल शुरू की है
(a) बाल एवं महिला विकास मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) श्रम रोजगार मंत्रालय
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में कौन यू डब्ल्यू डब्ल्यू एशिया ब्यूरो सदस्य चुने गए हैं
(a) गोपाल विठ्ठल
(b) संजय सिंह
(c) अमिताभ सिंह
(d) राजीव गोगाबी
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप कहां आयोजित होगी
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया गया है
(a) 25 मार्च
(b) 26 मार्च
(c) 27 मार्च
(d) 28 मार्च
See Answer
Answer:- C
25 मार्च को गुलामी और ट्रांस अटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है 14 मार्च को नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही दिवस मनाया जाता है
25. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने पेशेवर बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा की है
(a) बी सुमित रेड्डी
(b) अश्विनी पोनप्पा
(c) सिक्कि रेड्डी
(d) अनुराग जैन
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालीन सदस्य नियुक्त किया गया है
(a) राजीव गौबाबी
(b) परिमंदर चोपड़ा
(c) संजय कुमार मिश्रा
(d) अली अकबर खान
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में भारत और किस देश ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए LIBA समूह की शुरुआत की है
(a) श्री लंका
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) भूटान
See Answer
Answer:- A
28. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 60%
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नागरिक सेवाओं के लिए AI चैटबोट सारथी लॉन्च किया है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- A
उत्तर भारत की पहली परमाणु परियोजना हरियाणा के गोरखपुर में स्थापित होगी
भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन गुरुग्राम में हुआ
30. हाल ही में कौन दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनी है
(a) JSW
(b) टाटा
(c) जिंदल
(d) श्री राम
See Answer
Answer:- A