Daily Current Affairs 2025 Quiz 41

1. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाने का फैसला किया है
(a) मथुरा
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) बनारस

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में तवी फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहां किया गया है
(a) जम्मू कश्मीर
(c) मिज़ोरम
(b) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में महिला वर्ग में SRFI इंडियन टूर PSA चैलेंजर किताब किसने जीता है
(a) अनाहत सिंह
(b) कोमल यादव
(c) नेहा शर्मा
(d) अंजली शर्मा

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने खेलो इंडिया पेरो गेम्स 2025 में कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(c) ब्रोंज
(b) सिल्वर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही में महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का खिताब किसने जीता है
(a) भारत
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में कैसे भारतीय सांस्कृतिक निधि का अध्यक्ष चुना गया है
(a) श्री अशोक सिंह ठाकुर
(b) श्रीनिवासन
(c) एन गणपति
(d) अर्जुन मिश्रा

See Answer

Answer:- A

7. हाल ही में कहां माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा है
(a) यूक्रेन
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) मलेशिया

See Answer

Answer:- B

8. हाल ही में भारत और किस देश के बीच खंजर युद्ध अभ्यास पूरा हुआ है
(a) कजाकिस्तान
(c) किर्गिस्तान
(b) उज्बेकिस्तान
(d) तजाकिस्तान

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में विश्व टीवी दिवस कब मनाया गया है
(a) 24 मार्च
(b) 25 मार्च
(c) 26 मार्च
(d) 27 मार्च

See Answer

Answer:- A

23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है
22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है

10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गंगा और शारदा नदी गलियारों की घोषणा की है
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- A

11. हाल ही में Edelweiss ARC ने कि अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया है
(a) विशाखा त्रिपाठी
(c) डॉ श्रीधर मित्ता
(b) मैथिली वाला सुब्रह्मण्य
(d) डॉ शिव शंकर मेनन

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में किस देश के चुनाव अधिकारियों का चुनाव प्रशासन पर दो सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्री लंका
(d) भूटान

See Answer

Answer:- D

Sanskrit Practice Quiz

13. हाल ही में जारी आईएमएफ के आंकड़ों के अनुसार एक दशक में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत बड़ी है
(a) 185%
(b) 105%
(c) 106%
(d) 109%

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ ने कहां चौथी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की है
(a) खारगमंडी
(b) काठमांडू
(c) नई दिल्ली
(d) बर्लिन

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में रंग दे गुलाल प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया है
(a) नई दिल्ली
(b) न्यू जर्सी
(c) दुबई
(d) कोलकाता

See Answer

Answer:- C

16. हाल ही में भारत में आने वाले रेमिटेंस के स्रोतों में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत

See Answer

Answer:- A

17. हाल ही में एएसआई ने कहां 110 से अधिक महापाषाण संरचनाओं की खोज की है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक

See Answer

Answer:- C

UPSSSC PET EXAM 2025 Practice

18. हाल ही में किस संगीता अकादमी का संगीत कलानिधि पुरस्कार मिला है
(a) पीके सुब्रमण्यम
(b) RK श्री राम कुमार
(c) पंडित कमल जी
(d) कोमल यादव

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन भत्ते और पेंशन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है
(a) 24%
(b) 28%
(c) 32%
(d) 42%

See Answer

Answer:- A

Exam Test Hub online practice platform, Quiz, Test

20. हाल ही में पारंपरिक शिगमो महोत्सव 2025 कहां शुरू हुआ है
(a) उड़ीसा
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

55वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया
भारतीय नौसेना ने आईएनएस त्रिपुट को गोवा में लॉन्च किया

21. हाल ही में कहां भारतीय दूतावास में 23वा स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति दिवस मनाया गया है
(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) कोलंबो

See Answer

Answer:- A

22. हाल ही में फेडरेशन इंटरनेशनल दी जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट में प्रणति नायक ने कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(c) कांस्य
(b) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2025 का छठा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है
(a) कैथल
(c) पलवल
(b) करनाल
(d) पंचकुला

See Answer

Answer:- D

24. हाल ही में गुलामी और ट्रांस अटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया
(a) 25 मार्च
(b) 26 मार्च
(c) 27 मार्च
(d) 28 मार्च

See Answer

Answer:- A

24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है

25. हाल ही में किस लोकप्रिय नागरिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) मुद्रा शर्मा
(b) चंद्रक टंडन
(c) प्रतिभा सत्यापार्थी
(d) संघमित्रा ताई गायकवाड

See Answer

Answer:- D

26. हाल ही में किसने REC LTD के अध्यक्ष और एमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है
(a) परमिंदर चोपड़ा
(b) राजवीर शेखावत
(c) हरमिंदर कौर
(d) विशाखा त्रिपाठी

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में कौन प्रथम भारत अफ्रीका नौ सैनिक अभ्यास एकीमे की मेजबानी करेगा
(a) भारत
(b) तन्जानिया
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

पर्यायवाची शब्द 

28. हाल ही में कौन FATF निजी क्षेत्र सहयोग मंच 2025 की मेजबानी करेगा
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) जयपुर

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में भारत के किस राज्य से सिंगापुर तक एंथोरियम फूलों का पहली बार निर्यात हुआ है
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में किस आईआईटी में हैक द फ्यूचर है हैकाथोन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है
(a) IIT रुड़की
(b) IIT गांधीनगर
(c) IIT मद्रास
(d) IIT बॉम्बे

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment