1. हाल ही में डेविड स्टीवन कोहेन का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) अभिनेता
(d) राजनेता
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में स्टूबर्ट यंग ने किसस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है
(a) पेरु
(b) त्रिनिदाद और टोबैगो
(c) यूगांडा
(d) रूस
See Answer
Answer:- B
मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने यामांडू ओरसी उरुग्वे के नए राष्ट्रपति बने
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रतिव्यक्ति 50 रुपए पर्यटन शुल्क लगाया है
(a) मिजोरम
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- B
यह 15 मार्च 2025 से लागू हो गया है सिक्किम में ग्वाला दिवस मनाया गया है
4. हाल ही में uidai ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है
(a) सर्वम Ai
(b) Google
(c) Microsoft
(d) Amazon
See Answer
Answer:- A
5. हाल ही में भारत में पहला ppp आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र कहा शुरु हुआ है
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में किस राज्य सरकार की पुलिस ने छेड़छाड़ से निपटने के लिए शिष्टाचार दस्ता शुरु किया है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में एक सिंग वाले गैंडों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है
(a) पक्षिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- A
8. हाल ही में भारत और किस देश ने स्थानीय मुद्रा में व्यवसाय करके की सहमति की है
(a) मालदीव
(b) फिलीपींस
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में मुक्त भाषण सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है
(a) नार्वे
(b) यूक्रेन
(c) भारत
(d) रूस
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में भारत और किस देश के बीच सांस्कृतिक संपदा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
(a) फ्रांस
(b) सिंगापुर
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) संयुक्त अरब अमीरात
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में किस कंपनी ने कोच्चि रिफाइनरी में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है?
(a) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
(b) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
(c) अंतर्राष्ट्रीय तेल कंपनी (IOC)
(d) रिलायंस इंडस्ट्रीज
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कितने मोबाइल डेंटल क्लीनिक लॉन्च किए हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) आठ
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व ग्लेशियर दिवस’ मनाया गया है?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में किस संस्थान द्वारा ‘समर्थ’ इनक्यूबेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
(b) दूरसंचार विभाग (डीओटी)
(c) भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में आतंकवाद निरोध पर एडीएमएम-प्लस विशेषज्ञ कार्य समूह की 14वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है?
(a) नई दिल्ली
(b) काठमांडू
(c) बैंकॉक
(d) मनीला
See Answer
Answer:- A
16. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) वन और जलवायु परिवर्तन
(b) वन और ऊर्जा
(c) वन और भोजन
(d) वन और आवास
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यस बैंक
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘राजीव युवा विकासम’ योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(a) महिला सशक्तिकरण।
(b) बच्चों के लिए शिक्षा योजनाएं।
(c) वृद्धों के लिए पेंशन योजना।
(d) युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना।
See Answer
Answer:- D
19. निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 25 मार्च
See Answer
Answer:- B
20. 15वें वित्त आयोग चक्र के दौरान राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए कुल बजट आवंटन कितने रुपये है?
(a) 1,400 करोड़ रुपये
(b) 3,400 करोड़ रुपये
(c) 5,400 करोड़ रुपये
(d) 8,400 करोड़ रुपये
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में कहाँ ‘आदि रंग महोत्सव’ का 7वां संस्करण आयोजित हुआ है?
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरू
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा WAVEX 2025 की शुरुआत की गयी है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
See Answer
Answer:- D
23. विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 की अनुसार, 147 देशों में से भारत किस स्थान पर है?
(a) 18वें
(b) 54वें
(c) 105वें
(d) 118वें
See Answer
Answer:- D
24. भारत जैव अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 2024 में बढ़कर कितने बिलियन डॉलर हो गई?
(a) 165.7 बिलियन डॉलर
(b) 175.7 बिलियन डॉलर
(c) 185.7 बिलियन डॉलर
(d) 195.7 बिलियन डॉलर
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से बढ़ते खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए कितना प्रतिशत टैरिफ लगाया है?
(a) 05%
(b) 06%
(c) 10%
(d) 12%
See Answer
Answer:- D
26. हाल ही में भारत ने किस देश में आए बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वहां मानवीय सहायता भेजी
(a) इंडोनेशिया
(b) बोत्सवाना
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) अर्जेंटीना
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में भारत ने किस शहर में आयोजन के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की है?
(a) सूरत
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) अहमदाबाद
See Answer
Answer:- D
28. हाल ही में किस तारीख को ‘शहीद दिवस’ मनाया गया है?
(a) 20 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 23 मार्च
See Answer
Answer:- D
29. हाल ही में ‘आदि रंग महोत्सव’ का आयोजन किस संस्था द्वारा किया गया है?
(a) भारतीय संगीत नाटक अकादमी
(b) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
(c) साहित्य अकादमी
(d) भारतीय फिल्म संस्थान
See Answer
Answer:- B
30. निम्नलिखित में से ‘विश्व जल दिवस-2025’ का थीम है:
(a) ‘ग्लेशियर संरक्षण’
(b) ‘जल पुनर्चक्रण’
(c) ‘जलवायु परिवर्तन’
(d) ‘जल प्रदूषण नियंत्रण’
See Answer
Answer:- A