Daily Current Affairs 2025 Quiz 38

1. हाल ही में के के कोचु का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) सामाजिक कार्यकर्ता
(b) अभिनेता
(c) पत्रकार
(d) लेखक

See Answer

Answer:- A

2. हाल ही में चंद्रयान पांच मिशन किस देश के सहयोग से संचालित किया जाएगा
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) भूटान

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में भारत और किस देश ने शिक्षा बागवानी और वानिकी क्षेत्र में पांच समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) हांगकांग
(d) फिनलैंड

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में असम के डेंरगांव में नवनिर्मित लचित बोरफुकान पुलिस अकादमी का उद्घाटन किसने किया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) जयराम गडकरी
(d) पीयूष गोयल

See Answer

Answer:- B

5. हाल ही में पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए डेडीकेटेड एप किसने लांच किया है
(a) निर्मला सीतारमण
(b) नितिन गडकरी
(c) डॉ एस जयशंकर
(d) ज्योतिराव सिंधिया

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में किसने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है
(a) हरियाणा
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों के नागरिकों पर देश में घुसने पर प्रतिबंध लगाया
(a) 45
(b) 45
(c) 78
(d) 43

See Answer

Answer:- D

8. हाल ही में पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में कौन पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीता है
(a) मास मेंटर
(b) मैक्स वास्तप्पन
(c) लैंडो नॉरिस
(d) लुइस हैमिल्टन

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में आयुध निर्माण दिवस कब मनाया गया है
(a) 15 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 19 मार्च

See Answer

Answer:- C

17 मार्च को सेंट पैट्रिक दिवस मनाया जाता है
16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है

11. हाल ही में कौन ATMA के अध्यक्ष चुने गए हैं
(a) अरूण मम्मेन
(b) राजीव रंजन
(c) राजवीर सिंहा
(d) संजीव सिंह

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में किस देश में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई है
(a) अमेरिका
(b) पेरु
(c) यूगांडा
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में एंड्री हातोव किस देश के सशस्त्र बल का नया चीफ ऑफ स्टाफ जनरल नियुक्त किया गया है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) यूक्रेन
(d) चिल्ली

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में फिट इंडिया आइकॉन किस अभिनेता को चुना गया है
(a) अक्षय कुमार
(b) आयुष्मान खुराना
(c) अभिजीत सिंह
(d) सलमान खान

See Answer

Answer:- B

15. हाल ही में आसियान रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहां हुआ
(a) काठमांडू
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में एमिली डीक्केने का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) अभिनेत्री
(b) लेखिका
(c) पत्रकार
(d) सामाजिक कार्यकर्ता

See Answer

Answer:- A

17. हाल ही में आरबीआई ने किस देश की केंद्रीय बैंक किसके साथ समझौता किया है
(a) नेपाल
(b) मॉरिसस
(c) भूटान
(d) श्री लंका

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में 2025 कबड्डी विश्व कप का आयोजन कहां किया गया है
(a) इंग्लैंड
(b) जापान
(c) भारत
(d) बांग्लादेश

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित पहले मंदिर का उद्घाटन कहां किया गया है
(a) भिंडवी
(b) पुणे
(c) नागपुर
(d) मुंबई

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए महामारी की तैयारी का काड कार्यालय का उद्घाटन किसने किया गया है
(a) रेखा पाटिल
(b) अनुप्रिया पटेल
(c) अंजली अग्रवाल
(d) सुमित्रा महाजन

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में राजीव युवा विकास योजना किस राज्य में शुरू हुई थी
(a) राजस्थान
(b) तेलंगाना
(c) हरियाणा
(d) मिज़ोरम

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में इसरो के अध्यक्ष वी नारायण ने किस आईआईटी में थर्मल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया है
(a) IIT मद्रास
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT रुड़की
(d) IIT बॉम्बे

See Answer

Answer:- A

23. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दूथ सोशल से जुड़े है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) भूटान
(d) मलेशिया

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में skechers ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) हार्दिक पांड्या
(d) जसप्रीत बुमराह

See Answer

Answer:- D

25. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिवस कब मनाया जाता है
(a) 19 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च

See Answer

Answer:- A

18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है

26. हाल ही में किस विजन 2020 इंडिया सद्भावना का राजदूत नियुक्त किया गया
(a) कृष्णमाचारी श्रीकांत
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) अनंत नागेश्वरन
(d) वी नारायण

See Answer

Answer:- A

27. खाली ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वा संस्करण आरंभ हुआ है
(a) जापान
(b) यूक्रेन
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में किस देश के प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो 2025 में भाग लिया
(a) मलेशिया
(b) रूस
(c) जापान
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में उत्तर प्रदेश में दिव्यांगो के लिए विशेष स्मार्ट स्कूल की शुभारंभ कहां हुई है
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) गाजियाबाद
(c) लखनऊ
(d) बरैली

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में तीन दिवसीय फिट इंडिया उत्सव कहां संपन्न हुआ है
(a) कोच्चिन
(b) देहरादून
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment