हिंदी मुहावरे MCQ Practice 1

1. ‘होनहार बिरवान के होत …….’ इस कहावत को पूरा कीजिये ?
(a) चिकना घड़ा
(b) चिक्कड़ में पड़ना
(c) पात-पात
(d) चिकने पात

See Answer

Answer:- D

2. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
V.D.O. Exam 2023
(a) बिल्कुल पढ़ा लिखा न होना।
(b) विद्वान को धन की बहुत आवश्यकता है।
(c) बुद्धिमान मनुष्य के लिए कोई काम कठिन नहीं है।
(d) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।

See Answer

Answer:- D

3. ‘मेह बरसना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) अमृत रसना
(b) आग बरसना
(c) वर्षा होना
(d) बादल फटना

See Answer

Answer:- C

4. ‘सबको समान समझना’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है ?
(a) अड़ंगा लगाना
(b) अक्ल का दुश्मन होना
(c) एक-एक कोना देखना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

5. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) पक्षियों की भाषा जानना
(b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक-दूसरे को समझते है
(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते है
(d) पक्षियों की तरह बोलना

See Answer

Answer:- B

6. ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ लोकोक्ति सही अर्थ है?
(a) सब चोर समान होते है
(b) एक पेशे वाले आपात में नाता जोड़ लेते है
(c) चोरों की माताओं के स्वभाव एक जैसे होते है
(d) चोरों की रिश्तेदारी का भरोसा है

See Answer

Answer:- B

7. ‘दिल कंपा देना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) डरा देना
(b) मार्मिक होना
(c) दिल टूटना
(d) ठंड लगना

See Answer

Answer:- A

8. ‘इच्छा पूरी करना’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है ?
(a) अवसर चूकना
(b) आशा करना
(c) याचना करना
(d) अरमान निकालना

See Answer

Answer:- D

9. ‘ऊँची दुकान फीके पकवान’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) ऊँचे पर बनी दुकान के पकवान मीठे नहीं होते है
(b) ऊँची दुकान महँगी होती है
(c) दिखावटी वस्तु में गुणवत्ता कम होती है
(d) दिखावट में आकर्षक अधिक रहता है

See Answer

Answer:- C

10. ‘एक तो चोरी दूसरी सीना जोरी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) अपराध करके छिपाना
(b) अपराधी होकर उल्टा अकड़ दिखाना
(c) अपराध करके साफ मुकर जाना
(d) अपराध करके उसे गलत मानना

See Answer

Answer:- B

11. ‘बंदर के गले में ……’ इस कहावत को पूरा कीजिये ?
(a) फूलों की माला
(b) केलों की माला
(c) मोतियों की माला
(d) पत्तों की माला

See Answer

Answer:- C

12. इनमें से मुहावरा कौन-सा है ?
(a) आँख चिपकना
(b) आँख फट जाना
(c) आँखें चार होना
(d) आँख न होना

See Answer

Answer:- C

13. इनमें से कौन-सा मुहावरा सही नहीं है ?
(a) आँख दिखाना
(b) आँख में चुभना
(c) आँख बिछाना
(d) आँख में गुदगुदी करना

See Answer

Answer:- D

14. ‘सेना के पहुँचते ही आतंकवादी नौ-दो ग्यारह हो गए ।’ वाक्य में रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) सबसे आँख बचाकर भाग जाना
(b) सेना में नौ लोगों का होना
(c) ग्यारह लोगों का एकत्रित होना
(d) सबसे लड़ना

See Answer

Answer:- A

15. ‘बंदर के गले में ……’ इस कहावत को पूरा कीजिये ?
(a) फूलों की माला
(b) केलों की माला
(c) मोतियों की माला
(d) पत्तों की माला

See Answer

Answer:- C

16. इनमें से मुहावरा कौन-सा है ?
(a) आँख चिपकना
(b) आँख फट जाना
(c) आँखें चार होना
(d) आँख न होना

See Answer

Answer:- C

17. इनमें से कौन-सी कहावत सही है ?
(a) हाथ कंगन को फारसी क्या
(b) हाथ कंगन का रंग क्या
(c) हाथ कंगन की गोलाई क्या
(d) हाथ कंगन को आरसी क्या

See Answer

Answer:- D

18. ‘हथियार डाल देना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) हथियार डाल देना
(b) शस्त्र वापस करना
(c) हार मान लेना
(d) हथियार छूट जाना

See Answer

Answer:- C

19. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ क्या है ?
(a) मुहावरा
(b) कहावत
(c) लोकोक्ति या कहावत
(d) लोकोक्ति

See Answer

Answer:- D

20. इनमें से कौन सा मुहावरा सही नहीं है ?
(a) रस्सी का साँप बनाना
(b) लकीर पीटना
(c) पापड़ बेलना
(d) सोचते रहना

See Answer

Answer:- D

21. ‘मैं उस पर विश्वास करता रहा और वह मेरी आँखों में धूल झोंकती रही।’ वाक्य में रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) धोखा देना
(b) आँखों में बसाना
(c) सावधान हो जाना
(d) हानि पहुँचाना

See Answer

Answer:- A

22. ‘तिल का ताड़ बनाना’ मुहावरे का अर्थ बताइए-
(a)साधारण बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(b)आक्रमण करना
(c)धाक बैठना
(d)व्यर्थ काम करना

See Answer

Answer:- A

23. ‘चमड़ी जाए, पर दमड़ी न जाए’ लोकोक्ति का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) जान चली जाए पर पैसा न जाए
(b)पैसे का बहुत मोह होना
(c)अत्यधिक कंजूस होना
(d)पैसा ही माँ-बाप दोनों

See Answer

Answer:- C

24. ‘कान पर जूँ न रेंगना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a)बहुत दुख होना
(b)हिम्मत टूट जाना
(c)कुछ असर न होना
(d) बदनाम करना

See Answer

Answer:- C

25. ‘सब ओर विपत्ति का होना’ इस अर्थ के लिए सही लोकोक्ति निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a)आगे कुआँ पीछे खाई
(b)ऊँट के मुँह में जीरा
(c)एक अनार सौ बीमार
(d) एक तो करेला, दूसरे नीम चढ़ा

See Answer

Answer:- A

26. ‘मुँह पर नाक न होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) सूँघने की शक्ति न होना
(b) चेहरा भद्दा हो जाना
(c) शूर-वीर होना
(d) निर्लज्ज होना

See Answer

Answer:- D

27. ‘चाँद पर थूकना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) व्यर्थ प्रयास करना
(b) सम्माननीय का अनादर करना
(c) कलंकी से नफरत करना
(d) गंदे को और गंदा करना

See Answer

Answer:- B

28. ‘मुँह पर नाक न होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) सूँघने की शक्ति न होना
(b) चेहरा भद्दा हो जाना
(c) शूर-वीर होना
(d) निर्लज्ज होना

See Answer

Answer:- D

29. ‘चाँद पर थूकना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) व्यर्थ प्रयास करना
(b) सम्माननीय का अनादर करना
(c) कलंकी से नफरत करना
(d) गंदे को और गंदा करना

See Answer

Answer:- B

30. मुहावरे का कौन-सा रूप सही है ?
(a) कंधे से कंधा मिलना
(b) कंधा से कंधा मिलाना
(c) कंधे से कंधे मिलाना
(d) कंधों से कंधे मिलाना

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment