CTET, UPTET Sanskrit, SUPER TET Sanskrit , HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 16

1. अ + ए/ऐ मिलने से स्वर का रूप हो जाता है
(a) ए
(b) ऐ
(c) अय्
(d) आय्

See Answer

Answer:- B

2. ‘जलौघः’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्

See Answer

Answer:- C

3. ‘सुध्युपास्यः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) यण्
(c) वृद्धि
(d) पूर्वरूप

See Answer

Answer:- B

4. ‘गुरु + उपदेशः’ की सन्धि होगी
(a) गुरोपदेशः
(b) गुरु उपदेशः
(c) गुरूपदेशः
(d) गुरेपदेशः

See Answer

Answer:- C

5. भ्वादिगणस्थ धातु नहीं है
(a) भू
(b) वद
(c) गम
(d) लिख्

See Answer

Answer:- D

6. ऋ के बाद स्वर आने पर ऋ के स्थान पर होता है
(a) र्
(b) अर्
(c) अल्
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

7. ‘काव्योत्कर्षः’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) यण्
(d) अयादि

See Answer

Answer:- B

8. ‘जल उपरि’ की सन्धि होगी
(a) जलोपरि
(b) जलूपरि
(c) जलुपरि
(d) जल्दूपरि

See Answer

Answer:- A

9. ‘मतैक्यम्’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) वृद्धि
(c) यण्
(d) अयादि

See Answer

Answer:- B

10. किसी बालक के लिए भाषा सीखने की आधारभूत इकाई है
(a) शब्दोच्चारण कौशल
(b) व्याकरण के नियम
(c) अक्षर ज्ञान
(d) अर्थबोध

See Answer

Answer:- C

11. ‘मध्वरि’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) यण्
(d) दीर्घ

See Answer

Answer:- C

12. ‘दा + ण्वुल्’ रूप बनेगा
(a) दापकः
(b) दाकः
(c) दायकः
(d) दावकः

See Answer

Answer:- C

13. ‘गायकः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) यण्
(d) अयादि

See Answer

Answer:- D

14. ‘पावकः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) यण्
(d) अयादि

See Answer

Answer:- D

15. त्वम् कुत्र वससि? का भूतकालिक वाक्य होगा
(a) त्वम् कुत्र उषितवान्।
(b) त्वम् कुत्र वसितवान्।
(c) त्वम् कुत्र उष्टवान्।
(d) त्वं कुत्र उषिष्टवान्।

See Answer

Answer:- A

16. ‘अत्यधिक’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) यण्
(d) हल्

See Answer

Answer:- C

17. चतुर्नवतिः संख्या है
(a) 13
(b) 84
(c) 94
(d) 74

See Answer

Answer:- C

18. ‘भानूदयः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) पूर्वरूप
(d) पररूप

See Answer

Answer:- B

19. ‘प्रत्युत्तर’ में सन्धि है
(a) यण्
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) अयादि

See Answer

Answer:- A

20. ‘पञ्चैते’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) यण्
(c) वृद्धि
(d) दीर्घ

See Answer

Answer:- C

21. “तुम सब यज्ञ करते हो” वाक्य का कर्मवाच्य रूप होगा
(a) युष्माभिः यज्ञं क्रियते
(b) युष्माभिः यज्ञ क्रियन्ते
(c) युष्माभिः यज्ञः क्रियते
(d) त्वया यज्ञः क्रियते

See Answer

Answer:- C

22. ‘सप्त + ऋषिः’ पदों में सन्धि होने की स्थिति में सही विकल्प बताइए
(a) सप्तार्षः
(b) सप्तर्षिः
(c) सप्तर्षः
(d) सप्तार्षिः

See Answer

Answer:- B

23. ‘वसुधैव’ में सन्धि है
(a) यण्
(b) गुण
(c) अयादि
(d) व्यञ्जन

See Answer

Answer:- D

24. यह ग्रन्थ वृहत्त्रयी में है
(a) रघुवंशम्
(c) हर्षचरितम्
(b) बुद्धचरितम्
(d) किरातार्जुनीयम्

See Answer

Answer:- D

25. ‘पित्राज्ञा’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) यण्
(c) गुण
(d) वृद्धि

See Answer

Answer:- B

26. ‘कृष्णैकत्वम्’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) दीर्घ
(d) अयादि

See Answer

Answer:- B

27. ‘शुकनासोपदेशः’ में सन्धि है
(a) यण्
(b) वृद्धि
(c) गुण
(d) दीर्घ

See Answer

Answer:- C

28. उदात्त, अनुदात्त, स्वरित संज्ञा होती है
(a) केवल स्वरों की
(b) केवल व्यञ्जनों की
(c) सभी वर्णों की
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

29. ‘सद्गतिः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) झलां जशोऽन्ते
(c) झलां जश् झशि
(d) स्तोः श्चुना श्चुः

See Answer

Answer:- B

30. ‘प्रत्युपकारः’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) यण्
(d) अयादि

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment