Daily Current Affairs 2025 Quiz 34

1. हाल ही में भारत ने T 72 टैंक के इंजन की आपूर्ति के लिए किस देश की फर्म के साथ हस्ताक्षर किए हैं
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी,

See Answer

Answer:- B

2. हाल ही में बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) रतन टाटा
(d) नितिन गडकरी

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में कौन सीट क्षमता के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन बन गई है
(a) Air india
(b) IndiGo
(c) Spicejet
(d) Emirates

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही में किस बैंक ने प्रोजेक्ट हंक लॉन्च किया है
(a) HDFC बैंक
(b) ICICI बैंक
(c) SBI बैंक
(d) BANDHAN बैंक

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में भारत और किस देश ने व्यापार निवेश और प्रौद्योगिकी संबंधों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है
(a) फिनलैंड
(b) फ्रांस
(c) आयरलैंड
(d) रूस

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में जारी ग्लास सीलिंग इंडेक्स 2025 में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) यूगांडा

See Answer

Answer:- A

8. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर सबसे पुराने उल्कापिंड की पहचान की है
(a) अमेरिका
(c) रूस
(b) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया

See Answer

Answer:- D

9. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार समाचार सामग्री की निगरानी के लिए एक मीडिया केंद्र स्थापित करेगी
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) गोवा
(d) केरल

See Answer

Answer:- A

10. हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस कब मनाया गया है
(a) 8 मार्च
(b) 9 मार्च
(c) 10 मार्च
(d) 11 मार्च

See Answer

Answer:- C

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है

11. हाल ही में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन कहां शुरू हुआ है
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में मार्क कार्नी किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं
(a) कनाडा
(b) यूक्रेन
(c) पेरु
(d) चिल्ली

See Answer

Answer:- A

13. हाल ही में भारत का 58वा टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया
(a) हरियाणा
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- D

14. हाल ही में किस आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए रामसर पुरस्कार मिला है
(a) मनोज बाजपेई
(b) नितिन अग्रवाल
(c) जय श्री वेंकटेशन
(d) अनुसूया सिंह

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज खंजर XII का आयोजन कर रहा है
(a) उज़्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) पाकिस्तान

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल ने कोचिंग सेंटर को विनियमित करने वाले वविधेयक को मंजूरी दी है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

See Answer

Answer:- D

राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू की अजमेर में पहली बार अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर सम्मेलन का आयोजन हुआ

17. हाल ही में किसने खांडा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता है
(a) सिद्धांत बांठिया
(b) अलेक्जेंडर डोस्की
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में अस्त्र MK III मिसाइल का नाम बदलकर क्या रखा गया है
(a) गांडीव
(b) गंधवानी
(c) शास्त्र III
(d) लक्ष्य

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में किसने SE 2000 सेमी क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
(a) ISRO
(b) NASA
(c) JAXA
(d) SPACEX

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में कौन दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है
(a) LIC
(b) TATA
(c) CLI
(d) PZU

See Answer

Answer:- A

21. हाल ही में किसे HPCL का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है
(a) जयकृष्ण सिंह
(b) विकास कौशल
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) अंजली शर्मा

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन कहां किया जाएगा
(a) मुंबई
(c) गोवा
(b) दिल्ली
(d) जयपुर

See Answer

Answer:- A

23. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) मॉरीशस
(d) मलेशिया

See Answer

Answer:- C

24. हाल ही में कौन 2025 के विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन बने हैं
(a) वी नारायण
(b) प्रणव वेंकटेश
(c) एस संकरन
(d) अमित राज

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय टेलीकॉम Space x के साथ समझौता किया है 
(a) Airtel
(c) Jio
(b) Vi
(d) BSNL

See Answer

Answer:- A

26. हाल ही में आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन कहां हुआ है
(a) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(b) जोधपुर
(d) मुंबई

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में कौन होंडा कार इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ बने हैं
(a) निस्सासी तेजुची
(c) ताकासी नाकाजिमा
(b) मैमून आलम
(d) जिन ऊंह जो

See Answer

Answer:- C

डॉ अंजू राठी राणा को कानूनी मामलों का सचिव नियुक्त किया गया
मनन कुमार मिश्रा सातवीं बार बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए

28. हाल ही में कौन भारत की सबसे अमीर महिला बनी है
(a) रौशनी नाडर
(c) सावित्री जिंदल
(b) नीता अंबानी
(d) अनुप्रिया पटेल

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में कौन सुप्रीम कोर्ट के नए जज बने हैं
(a) जे जॉयमाल्य वागाची
(b) जे नितिन अग्रवाल
(c) जे मनोज मेहता
(d) जे अमित मिश्रा

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में किस देश के आए उष्णकटिबंधीय चक्रवात अल्फ्रेड से भारी तबाही हुई है
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) दक्षिण कोरिया

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment