Uttar Pradesh Special Important Quiz 02

1. सामूहिक कृषि का प्रचलन सर्वप्रथम किस देश में शुरू हुआ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पूर्वी सोवियत संघ
(d) क्यूबा

See Answer

Answer:- C

2. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2006

See Answer

Answer:- D

3. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1989 में
(b) वर्ष 1969 में
(c) वर्ष 1979 में
(d) वर्ष 1959 में

See Answer

Answer:- B

4. धूसर क्रांति का संबंध किससे है?
(a) सेब उत्पादन
(b) अण्डा उत्पादन
(c) उर्वरक उत्पादन
(d) शलजम उत्पादन

See Answer

Answer:- C

5. समोच्च कृषि किन क्षेत्रों में अपनाई जाती है?
(a) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे
(b) मृदा विकसित क्षेत्र में
(c) क्षारीय मृदा क्षेत्र में
(d) अपरदन प्रभावित पहाड़ी क्षेत्र में

See Answer

Answer:- D

6. उत्तर प्रदेश में संतरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) लखनऊ
(b) उन्नाव
(c) सहारनपुर
(d) इलाहाबाद (प्रयागराज)

See Answer

Answer:- C

7. उत्तर प्रदेश में आँवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है?
(a) रायबरेली
(b) अयोध्या (फैजाबाद)
(c) प्रतापगढ़
(d) प्रयागराज (इलाहबाद)

See Answer

Answer:- C

8. सेन्ट्रल ग्रासलैण्ड एवं फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ स्थिर हैं?
(a) कानपुर
(b) सहारनपुर
(c) झाँसी
(d) ललितपुर

See Answer

Answer:- C

9. कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- D

10. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?
(a) आलू
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) तिलहन

See Answer

Answer:- C

11. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति कौन-सी है?
(a) चौसा
(b) दशहरी
(c) लँगड़ा
(d) सफेदा

See Answer

Answer:- B

12. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी?
(a) जबलपुर में
(b) कानपुर में
(c) अयोध्या में
(d) पन्तनगर में

See Answer

Answer:- D

13. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब लागू की गयी थी?
(a) 1954 में
(b) 1978 में
(c) 1992 में
(d) 1996 में

See Answer

Answer:- C

14. उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?
(a) अक्टूबर-नवम्बर
(b) दिसम्बर-जनवरी
(c) सितम्बर-अक्टूबर
(d) अगस्त-सितम्बर

See Answer

Answer:- A

15. उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?
(a) गंगा-यमुना दोआब
(b) गंगा-घाघरा दोआब
(c) यमुना-गण्डक क्षेत्र
(d) चम्बल का क्षेत्र

See Answer

Answer:- B

16. पुष्प नीलामी केन्द्र कहाँ बनाया है?
(a) नोएडा
(b) गाजियाबाद
(c) मेरठ
(d) लखनऊ

See Answer

Answer:- A

17. उत्तर प्रदेश में सीलिंग कानून कब लाया गया?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1970
(d) 1980

See Answer

Answer:- B

18. उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम को दूसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?
(a) नवाब ब्राण्ड
(b) शाही ब्राण्ड
(c) अवध ब्राण्ड
(d) राजा ब्राण्ड

See Answer

Answer:- A

19. उत्तर प्रदेश में आदर्श पुष्पोत्पादन केन्द्र कहाँ है?
(a) वाराणसी
(b) कन्नौज
(c) बरेली
(d) लखनऊ

See Answer

Answer:- D

20. उत्तर प्रवेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?
(a) फर्रूखाबाद
(b) कन्नौज
(c) मुरादाबाद
(d) लखनऊ

See Answer

Answer:- B

21. उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?
(a) मई-जून
(b) जून-जुलाई
(c) अप्रैल-मई
(d) जुलाई-अगस्त

See Answer

Answer:- C

22. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) मोदीपुरम
(b) आगरा
(c) बरेली
(d) कन्नौज

See Answer

Answer:- A

23. उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला अमरूद के लिए प्रसिद्ध है?
(a) प्रतापगढ़
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(c) लखनऊ
(d) सहारनपुर

See Answer

Answer:- B

24. मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का है?
(a) मेरठ
(b) कन्नौज
(c) बाँदा
(d) चित्रकूट

See Answer

Answer:- C

25. राज्य का कौन-सा जिला पानोत्पादन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(a) ललितपुर
(b) महोबा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी

See Answer

Answer:- B

26. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गयी है?
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1992

See Answer

Answer:- A

27. उत्तर प्रदेश में अफीम में अग्रणी जिला कौन-सा है?
(a) गाजीपुर
(b) बागपत
(c) प्रतापगढ़
(d) बाराबंकी

See Answer

Answer:- D

28. देश का प्रथम बागवानी कॉल सेन्टर कहाँ हैं?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) मेरठ

See Answer

Answer:- A

29. उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग (स्वतन्त्र रूप से) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1950
(b) 1985
(c) 1966
(d) 1973

See Answer

Answer:- C

30. चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) आगर
(b) कानपुर
(c) मेरठ
(d) प्रयागराज (इलाहाबाद)

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment