1. हाल ही में दिल्ली सरकार ने गरीब महिलाओं को 2500 रूपये आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किस योजना को मंजूरी दी है?
(a) नारी शक्ति योजना
(b) नारी वंदन योजना
(c) महिला समृद्धि योजना
(d) महिला योजना
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में आयोजित ‘सी ड्रैगन 2025’ नौसैनिक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) समुद्री डकैती का मुकाबला
(b) पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को मजबूत करना
(c) मानवीय सहायता और आपदा राहत
(d) समुद्री व्यापार मार्गों की सुरक्षा
See Answer
Answer:- B
3. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के जरिए आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की है?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- C
4. किस मंत्रालय द्वारा इंडिया AI मिशन के तहत कंप्यूट पोर्टल और AIKosha प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) संचार मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
See Answer
Answer:- D
5. किस पूर्वोत्तर राज्य में मुख्यतः “D-वोटर” या “संदिग्ध मतदाता” शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- C
6. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, विधि और न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने किस प्रकाशन का विमोचन किया?
(a) भारतीय संविधान का इतिहास
(b) भारतीय न्याय प्रणाली
(c) महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम
(d) संविधान सभा की महिला सदस्यों का जीवन और मन
See Answer
Answer:- D
7. भारतीय सेना प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने हाल ही में किस देश की सफल यात्रा संपन्न की है?
(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- B
8. भारतीय नौसेना के कैपस्टोन युद्धक्षेत्र स्तरीय परिचालन अभ्यास (ट्रोपेक्स) वर्ष 2025 का आयोजन अवधि क्या है?
(a) जनवरी से मार्च 2025
(b) फरवरी से अप्रैल 2025
(c) मार्च से मई 2025
(d) अप्रैल से जून 2025
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में ‘वंतारा’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, यह किससे संबंधित है?
(a) एक शिक्षा कार्यक्रम से
(b) एक स्वास्थ्य योजना से
(c) एक डिजिटल इंडिया पहल से
(d) एक वन्यजीव संरक्षण पहल से
See Answer
Answer:- D
10. हाल ही में राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है
(a) 5 मार्च
(b) 6 मार्च
(c) 7 मार्च
(d) 8 मार्च
See Answer
Answer:- B
1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है
1 मार्च को विश्व समुद्री घास दिवस मनाया जाता है
11. हाल ही में कौन विश्व का सबसे बड़ा वैश्विक धन केंद्र बनकर उभरा है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में आरबीआई ने किस कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है
(a) अजीत रत्नाकर जोशी
(b) अनुराग ठाकुर
(c) अमित मिश्रा
(d) राजीव गांगुली
See Answer
Answer:- A
13. हाल ही में गोदावरी सिंह का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) पत्रकार
(b) लेखक
(c) actor
(d) शिल्पकार
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में पीएम मोदी ने किस राज्य में विंटर टूरिज्म प्रोग्राम में हिस्सा लिया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र ने मंजूरी दे दी है यह किस राज्य में स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किस देश ने वर्ष 2025 में अपने सैन्य खर्च में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि की है
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) चीन
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में विविधता का अमृत महोत्सव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है
(a) नरेंद्र मोदी
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) अमित शाह
(d) नितिन गडकरी
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में किसे कानूनी मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है
(a) डॉ मनसुख मंडावीया
(b) डॉ दिनेश सिंह
(c) डॉ अंजू राठी राणा
(d) डॉ एपीजे अब्दुला
See Answer
Answer:- C
19. हाल ही में खेलो इंडिया पैरा गेम्स कहां आयोजित होंगे
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) देहरादून
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जाति आय और राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने एक दिन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- D
22. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्नत साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का उद्घाटन किया
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) कर्नाटक
(d) असम
See Answer
Answer:- A
23. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त नदी आयोग की 86वीं बैठक कोलकाता में हुई थी
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन किसने किया है
(a) भूपेंद्र पटेल
(b) नरेंद्र मोदी
(c) नितिन गडकरी
(d) राजनाथ सिंह
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया है
(a) 6 मार्च
(b) 7 मार्च
(c) 8 मार्च
(d) 9 मार्च
See Answer
Answer:- C
7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है 6 मार्च को राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस मनाया जाता है
26. हाल ही में अखिल भारतीय महिला अधिवक्ता सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) हैदराबाद
(d) नागपुर
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में किसने पांचवा एशियाई महिला कबड्डी खिताब जीता है
(a) चीन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा परिवार केंद्रित नागरिक डेटाबेस की स्थापना कब प्रस्ताव रखा गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में किस राज्य के इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम रतन टाटा के नाम पर रखा गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में इंस्टीट्यूट आफ इकोनामिक एंड पीस द्वारा जारी ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) बुर्किना फासो
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- A