1. भारत में प्रथम कृषि विश्व विद्यालय जो 1960 में खुला, वह है-
(a) PAU लुधियाना
(b) GBPANT पंतनगर (पूर्वनाम UPAU) (उत्तराखंड)
(c) JNKVV जबलपुर
(d) UAS बंगलौर
See Answer
Answer:- B
2. उत्तर प्रदेश को कितने शस्य जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?
(a) 9
(b) 10
(c) 8
(d) 20
See Answer
Answer:- A
3. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ सारे विश्व के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में किस दिन मनाया गया?
(a) 20 जून
(b) 21 जून
(c) 25 जून
(d) 15 जून
See Answer
Answer:- B
4. राष्ट्रीय जल नीति लागू हुई-
(a) 1987
(b) 1980
(c) 1990
(d) 1993
See Answer
Answer:- A
5. कृषि में युग्म पैदावार का आशय क्या उगाने से है?
(a) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(b) एक ही साथ दो फसल
(c) अन्य फसलों के साथ एक फसल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
6. मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना का अनुमोदन कौन-सी फसलों के लिए किया गया है?
(a) चाय, कॉफी, रबर, तंबाकू
(b) कपास, जूट, गन्ना, मूँगफली
(c) सेव, संतरा, आम, केला
(d) धान, गेहूँ, सरसों, तिल
See Answer
Answer:- A
7. पादपालय एक सुविधा है-
(a) रोग मुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(b) पौधों को संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए
(c) नियन्त्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(d) उत्परिवर्तन प्रेरित करने के लिए
See Answer
Answer:- C
8. भारत की जमींदारी भू-व्यवस्था किसके काल में लागू की गई थी?
(a) विलियम बैंटिक
(b) डलहौजी
(c) कार्नवालिस
(d) कैनिंग
See Answer
Answer:- C
9. भारतीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) मेरठ
(d) फैजाबाद
See Answer
Answer:- B
10. भारतीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?
(a) कोच्चि
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) त्रिवेन्द्रम
See Answer
Answer:- A
11. केन्द्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) कटक
(b) राजमुंदरी
(c) शिमला
(d) कोलकाता
See Answer
Answer:- A
12. निम्न में से किस स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अवस्थित है?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) मेरठ
See Answer
Answer:- C
13. उत्तर प्रदेश में बिरला उद्योग द्वारा संचालित ऐल्युमीनियम कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) कानपुर
(b) रेणुकूट
(c) मेरठ
(d) मिर्जापुर शहर
See Answer
Answer:- B
14. उत्तर प्रदेश के किस जिले में पुरुषों में महिलाओं का अनुपात सर्वाधिक है?
UP Police Const. 13/09/2015 Shift-II
(a) जौनपुर
(b) कानपुर
(c) जालौन
(d) बरेली
See Answer
Answer:- A
15. निम्नलिखित में से कौन कृषि निवेश में नहीं आता है?
(a) तकनीकी ज्ञान
(b) खाद
(c) सिंचाई जल
(d) बीज
See Answer
Answer:- A
16. भारत में महालवाड़ी व्यवस्था कब प्रारंभ हुई थी?
(a) वर्ष 1823
(b) वर्ष 1833
(c) वर्ष 1843
(d) वर्ष 1853
See Answer
Answer:- A
17. जमींदारी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में हुई थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
See Answer
Answer:- A
18. ऑपरेशन बर्गा का संबंध किससे है?
(a) जमींदारों के संरक्षण से
(b) बँटाईदारों के संरक्षण से
(c) उपर्युक्त दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. निम्न में से कौन-सा भूमि सुधार के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) ड्रिप सिंचाई
(b) सहकारी खेती
(c) काश्तकारी सुधार
(d) चकबन्दी
See Answer
Answer:- A
20. भारत का राष्ट्रीय सूत्रकृमि संग्रह स्थित है-
(a) IARI नई दिल्ली
(b) CRRI कटक में
(c) IGFRI झांसी में
(d) IVRI इज्जतनगर में
See Answer
Answer:- A
21. भारतीय कृषि अनुसंधान जिसका अध्यक्ष केन्द्रीय कृषि मंत्री हुआ करता है, का गठन किया गया-
(a) 16 जुलाई, 1929 को
(b) 16 जुलाई, 1948 को
(c) 16 जुलाई, 1965 को
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
22. अनवरत योजना किस अवधि के लिए बनाई गई थी?
(a) वर्ष 1971 से 1978
(b) वर्ष 1978 से 1983
(c) वर्ष 1980 से 1985
(d) वर्ष 1992 से 1999
See Answer
Answer:- B
23. पीली क्रांति संबंधित है?
(a) तिलहन की उत्पादकता में वृद्धि से
(b) पशुपालन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) उपर्युक्त सभी से
See Answer
Answer:- A
24. भूदान और ग्रामदान आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था?
(a) विनोबा भावे
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) महात्मा गाँधी
See Answer
Answer:- A
25. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुख-सुविधाओं प्रदान करना (PURA) योजना किसके द्वारा प्रतिपादित है?
(a) डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) नरेन्द्र मोदी
See Answer
Answer:- A
26. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(a) डॉ० ए०आर० देसाई
(b) डॉ० मार्शल
(c) डॉ० नॉरमन बोरलॉग
(d) डॉ० ऑगर्बन
See Answer
Answer:- C
27. भारत के राष्ट्रीय किसान आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) भारतीनाथ
(b) एम. एस. स्वामीनाथन
(c) अरिओम पवार
(d) सुबोध राय
See Answer
Answer:- B
28. प्रो० एम०एस० स्वामीनाथन भारत में किस क्रान्ति के जन्मदाता के रूप में जाने जाते हैं?
(a) नीली क्रांति
(b) श्वेत क्रांति
(c) हरित क्रांति
(d) पीली क्रांति
See Answer
Answer:- C
29. भूरी क्रांति संबंधित है?
(a) दूध से
(b) मत्स्य से
(c) उर्वरक से
(d) अण्डे से
See Answer
Answer:- C
30. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर निर्भर नहीं करता?
(a) शिक्षा
(b) बागान उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) सूती उद्योग
See Answer
Answer:- A