Biology Special competition Exam Quiz 01

1. हड्डियों की पढ़ाई, विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत होती है?
(a) जियोलॉजी
(c) आरोलॉजी
(b) सेरेलॉजी
(d) ऑस्टियोलॉजी

Check Answer

Ans- D

2. ‘विटिकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है:
(a) सिल्क
(c) शहद
(b) केंचुए
(d) अंगूर

Check Answer

Ans- D

3. जेनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है?
(a) एपीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर

Check Answer

Ans- D

4. रेशम कीट पालन को कहते हैं-
(a) मेंडल का नियम
(c) डी. एन. ए. संरचना
(b) जैव विकास
(d) आनुवांशिकता और विचरण

Check Answer

Ans- C

5. जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है-
(a) केवल जीवित जानवरों का
(b) केवल जीवित वनस्पति का
(c) जीवित व मृत जानवरों दोनों का
(d) जीवित मृत वनस्पति दोनों का

Check Answer

Ans- C

6. सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है:
(a) सर्पेटोलॉजी
(c) हर्पेटोलॉजी
(b) ऑर्निथोलॉजी
(d) इविथयोलॉजी

Check Answer

Ans- A

7. वृद्धावस्था एवं काल प्रभाव के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं-
(a) आंकोलॉजी
(c) टेरेटोलॉजी
(b) जेरेन्टोलॉजी
(d) ऑर्निथोलॉजी

Check Answer

Ans- D

8. कीट-संवर्धन क्या है?
(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(d) कीटों को मारने का विज्ञान

Check Answer

Ans- A

9. मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है-
(a) सेरीकल्चर में
(b) टिशूकल्चर में
(c) एपीकल्चर में
(d) पिसीकल्चर में

Check Answer

Ans- C

10. निम्न में से बेमेल को ज्ञात कीजिए-
(a) फिजियोलॉजी
(c) पैथालॉजी
(b) साइकोलॉजी
(d) बैक्टिरियोलॉजी

Check Answer

Ans- B

11. पैडोलॉजी निम्न वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है-
(a) वायुमण्डल
(c) प्रदूषण
(b) मिट्टी
(d) बीज

Check Answer

Ans- B

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
खेती – खेती का नामकरण

(a) फूलों की खेती – फ्लोरिकल्चर
(b) फसलों की खेती – ऐग्रोनॉमी
(c) सब्जियों की खेती – हॉर्टिकल्चर
(d) फलों की खेती – पोमोलॉजी

Check Answer

Ans- C

13. फूलों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) फ्रेनोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) एग्रोस्टोलॉजी
(d) पैलीनोलॉजी

Check Answer

Ans- B

14. हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
(a) मृदा विहीन पादप संवर्धन
(b) पादप में कलम लगाना
(c) सब्जियों का अध्ययन
(d) जल संरक्षण

Check Answer

Ans- A

15. वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म होता है-
(a) टेप वर्म
(c) थ्रेड वर्म
(b) सिल्क वर्म
(d) अर्थ वर्म

Check Answer

Ans- D

16. निम्नलिखित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?
खेती – खेती का नामकरण

(a) एपीकल्चर – शहद की मक्खी
(b) सेरीकल्चर – सिल्क वर्म
(c) पिसीकल्चर – लाख का कीड़ा
(d) हॉर्टीकल्चर – फूल

Check Answer

Ans- C

17. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-
(a) इक्थियोलॉजी
(c) पैरासिटोलॉजी
(b) एंटोमोलॉजी
(d) मैलेकोलॉजी

Check Answer

Ans- B

18. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है-
(a) ऑस्टियोलॉजी
(c) सेरोलॉजी
(b) ओरोलॉजी
(d) जियोलॉजी

Check Answer

Ans- A

19. लीथेट्रिप्सी क्या है?
(a) पत्थरों पर लिखने की कला
(b) गुर्दे की पत्थरी किरणों द्वारा तोड़ना
(c) कार्बन विधि से पत्थरों की आयु ज्ञात करना
(d) गृह प्रयोग के लिए पत्थरों को तराशना

Check Answer

Ans- B

20. निम्नांकित विषयों में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्त्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है-
(a) पारिस्थितिक विज्ञान
(c) जनांकिकी
(b) आनुवंशिकी
(d) वायरस विज्ञान

Check Answer

Ans- C

21. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) फ्लोरीकल्चर
(c) हॉर्टीकल्चर
(b) पोमोलॉजी
(d) ओलरीकल्चर

Check Answer

Ans- D

22. भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गई है?
(a) चीता
(b) तेंदुआ
(d) सिंह
(c) बाघ

Check Answer

Ans- A

23. ‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?
(a) उभचर व पक्षी
(c) सरीसृप व स्तनधारी
(b) सरीसृप व पक्षी
(d) पक्षी व स्तनधारी

Check Answer

Ans- B

24. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची- II

A. उत्परिवर्तन (Mutation) का सिद्धांत 1. बीडल और टैटम
B. विकास का सिद्धांत 2. जैकब और मोनोड
C. एक जीन एक एन्जाइम की परिकल्पना 3. डार्विन
D. ओपेरॉन अवधारणा 4. डी ब्रीज
कूट A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 2 1

Check Answer

Ans- B

25. पृथ्वी पर सबसे पुराने जीव कौन-सा है?
(a) नील हरित शैवाल
(c) अमीबा
(b) कवक
(d) युग्लीना

Check Answer

Ans- A

26. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है-
(a) जावा मनुष्य
(c) नियंडरथल मानुष
(b) क्रो-मैगनॉन मानुष
(d) पेकिंग मानुष

Check Answer

Ans- B

27. आर्कियोप्टेरिक्स है-
(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(b) जुरैसिक काल का सरीसृप
(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(d) ट्राइसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप

Check Answer

Ans- A

28. मैमथ पूर्वज हैं :
(a) कुत्ते का
(b) घोड़े का
(c) ऊंट का
(d) हाथी का

Check Answer

Ans- D

29. डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद निम्न में से किस पर आधारित है?
(a) ओवरप्रोडक्शन
(b) स्ट्रगल फॉर एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स
(c) सरवाइलव ऑफ द फिटेस्ट
(d) उपर्युक्त सभी

Check Answer

Ans- D

30. जैव विकास के संदर्भ में, सांपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है-
(a) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से
(b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से
(c) प्राकृतिक चयन से
(d) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से

Check Answer

Ans- A





Leave a Comment