सूची-1 में दिये गये विर्षों का मिलान सूची-II में दिये गये अकबर के शासन काल की मुख्य घटनाओं से कीजिए और नीचे दिये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएः

See Answer
Answer:- C
2.किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) शेरशाह
(d) अकबर
See Answer
Answer:- B
3. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था-
(a) चोल एवं उत्तर चालुक्य के मध्य
(b) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
(c) चोल एवं होयसल के मध्य
(d) चोल एवं पाण्ड्यों के मध्य
See Answer
Answer:- B
4. प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा गया था?
(a) अर्ध-मागधी
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
See Answer
Answer:- A
5. मानव शवाधानों में कुत्ते दफनाये गये थे :
(a) गुफकराल में
(b) बुर्जहोम में
(c) मार्तण्ड में
(d) मेहरगढ़ में
See Answer
Answer:- B
6. बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) सेटलमेन्ट अधिनियम, 1781
(c) चार्टर अधिनियम, 1813
(d) पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
See Answer
Answer:- D
7. आचार्य विनोबा भावे किस आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
(a) बारदोली आन्दोलन
(b) चम्पारण सत्याग्रह
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
See Answer
Answer:- C
8. जलियांवाला नरसंहार हुआ :
(a) 13 अप्रैल, 1918
(b) 13 अप्रैल, 1917
(c) 13 अप्रैल, 1919
(d) 13 अप्रैल, 1916
See Answer
Answer:- C
9. बंगाल के विभाजन को किस वर्ष रद्द कर दिया गया?
(a) 1909 ईसवी
(b) 1910 ईसवी
(c) 1911 ईसवी
(d) 1912 ईसवी
See Answer
Answer:- C
10. महालवाड़ी प्रथा में किसके साथ राजस्व का बन्दोबस्त हुआ था?
(a) कृषकों के साथ
(b) जमींदारों के साथ
(c) जमींदारों व कृषकों के साथ साझा रूप से
(d) ग्राम समुदाय के साथ समग्र रूप से
See Answer
Answer:- D
11. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है वह है-
(a) नील
(b) अमेजन
(c) कांगो
(d) मिसीसिपी-मिसौरी
See Answer
Answer:- B
12. प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य) रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है-
(a) अंध महासागर में
(b) घाना में
(c) मोरक्को में
(d) प्रशान्त महासागर में
See Answer
Answer:- A
13. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन से हैं?
(a) मार्च-अप्रैल
(b) जून-जुलाई
(c) सितम्बर-अक्टूबर
(d) नवम्बर-दिसम्बर
See Answer
Answer:- D
14. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?
1. पंजाब
2. राजस्थान
3. छत्तीसगढ़
4. झारखण्ड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 3
See Answer
Answer:- B
15. वर्ष 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धिदर रही है
(a) 20.46%
(b)20.09%
(c) 22.19%
(d) 18.69%
See Answer
Answer:- B
16. विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) नीति घोषित की गई थी –
(a) अप्रैल, 2000 में
(b) अप्रैल, 2001 में
(c) अप्रैल, 2002 में
(d) अप्रैल, 2003 में
See Answer
Answer:- A
17. अदृश्य निर्यात (Invisible export) का अर्थ होता है
(a) सेवाओं का निर्यात
(b) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(c) अलिखित (Unrecorded) सामान का निर्यात
(d) तस्करी से समान का निर्यात
See Answer
Answer:- A
18. खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना काल में की गई थी?
(a) तीसरी योजना
(b) चौथी योजना
(c) दूसरी योजना
(d) प्रथम योजना
See Answer
Answer:- C
19. गिल्ट-एज्ड बाजार किससे सम्बन्धित है-
(a) धातुओं के व्यापार से
(b) ऋणपत्रों के व्यापार से
(c) सरकारी प्रतिभूतियों के व्यापार से
(d) शस्त्रों के व्यापार से
See Answer
Answer:- C
20. भारत सरकार के नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिन्तन-समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?
(a) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)
(b) नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
(c) नेशनल इंटिग्रेटेड ट्रीटि इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(d) नेशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)
See Answer
Answer:- B
21. सही उत्तर का चयन कीजिये –
(a) सभी व्यक्ति पंचायती राज्य के सदस्य बन सकते हैं
(b) वह व्यक्ति, जो राज्य विधानसभा का सदस्य होने की योग्यता न रखता हो, पंचायती राज का सदस्य बन सकता है
(c) 25 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति ही पंचायती राज की सदस्यता के लिये अर्ह है
(d) वे सभी लोग, जो 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं तथा राज्य विधानसभा के सदस्य चुने जाने की योग्यता रखते हों, पंचायती राज की सदस्यता के लिये अर्ह (योग्य) हैं
See Answer
Answer:- D
22. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका विनिश्चय निम्न में से कौन करता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) राज्यसभा का सभापति
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
See Answer
Answer:- D
23. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी सांसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
(a)30 दिन
(b) 60 दिन
(c)90 दिन
(d) 120 दिन
See Answer
Answer:- B
24. निम्नलिखित में से किनको “विधि के शासन” के प्रमुख लक्षणों के रूप में माना जाएगा?
1. शक्तियों का परिसीमन
2. विधि के समक्ष समता
3. सरकार के प्रति जन-उत्तरदायित्व
4. स्वतन्त्रता और नागरिक अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1,2,3 और 4
See Answer
Answer:- C
25. भारतीय संविधान इनमें से किसका सर्वाधिक ऋणी हैः
(a) स्विट्जरलैंड का संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) भारत शासन अधिनियम, 1935
(d) कनाडा का संविधान
See Answer
Answer:- C
26. रक्त होता है –
(a) एक संयोजी ऊतक
(b) एक उपकलित ऊतक
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. निम्नलिखित जंतुओं में से किसमें तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है?
(a) बन्दर
(b) मगर
(c) मछली
(d) मेंढक
See Answer
Answer:- D
28. भारी जल है एक :
(a) शीतलक
(b) मन्दक
(c) एक प्रकार की औषधि
(d) ईंधन
See Answer
Answer:- B
29. घरेलू बिजली के तार आधार रूप में कैसे हैं?
(a) श्रेणीबद्ध संयोजन
(b) समानान्तर संयोजन
(c) श्रेणीबद्ध और समानानतर संयोजन का संयोग
(d) प्रत्येक कक्ष में श्रेणीबद्ध संयोजन और दूरी जगह समानान्तर संयोजन
See Answer
Answer:- B
30. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) खून में हीमोग्लोबिन
(b) पेशाब में शक्कर
(c) वातावरण में ध्वनि
(d) वायु में कण
See Answer
Answer:- C
31. निम्नलिखित में से सबसे बड़ी भिन्न को ज्ञात कीजिए।
5/6, 6/11, 2/3, 8/9, 6/7
(a) 2/3
(b) 8/9
(c) 5/6
(d) 6/7
See Answer
Answer:- B
32. यदि किसी संख्या का 1/7, संख्या से घटाया जाता है, तो परिणाम संख्या से 30 कम होता है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 105
(b) 140
(c) 120
(d) 210
See Answer
Answer:- D
33. यदि √0.0169 x = 1.3, फिर x = ?
(a) 10
(b) 1
(c) 100
(d) 1000
See Answer
Answer:- A
34. पाँच क्रमागत सम संख्याओं का औसत 40 है। इन संख्याओं में से सबसे छोटी संख्या का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 35
(b) 36
(c) 44
(d) 48
See Answer
Answer:- B
35. एक गांव में 200 व्यक्तियों में से 111 साक्षर है। गांव के अशिक्षित लोगों का प्रतिशत क्या है?
(a) 45%
(b) 44.5%
(c) 55.5%
(d) 54%
See Answer
Answer:- B
36. ‘कामायनी’ के रचनाकार हैं-
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) महादेवी वर्मा
See Answer
Answer:- A
37. ‘दूध का धुला होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) निर्दोष होना
(b) दोषी होना
(c) पाप करना
(d) चोरी करना
See Answer
Answer:- A
38. हिन्दी वर्तनी के आधार पर सही वाक्य का चयन करें।
(a) तुम इसके दाम देते जाओ।
(b) तुम इसका दाम देते जाओ।
(c) तुम इसके दाम दैते जाओ।
(d) तुम इसका दाम देते जाऔं।
See Answer
Answer:- B
39. कौन-सा जोड़ा समरूपी भिन्नार्थक है?
(a) अवधि अवधी
(b) अनुचर – नौकर
(c) आदि – अन्त
(d) अभिनय नाटक
See Answer
Answer:- A
40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द चंद्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) विधु
(b) शशि
(c) सूत
(d) चाँद
See Answer
Answer:- C
Direction: Read the passage given below and answer the question that follow.
The prehistoric man lived thousands of years ago. Archaeologists have dug up artefacts and have ave travelled through dark caves to study about him. They have discovered drawings on walls, skeletons and various other things such as fossils, hunting tools, bones etc. These valuable treasures have helped us learn a little more about that man.
Who was that man? he was the great-great-grandfather of the human race. From what we know, he looked nothing like most humans look today. In fact, some think he looked a little bit like an ape. He was a hairy specimen with thin fingers and long hands that had hair on his back. His skin was dark brown because of the sun that beat down on him all day. His jaw was strong and his teeth looked like the teeth of a wild animal. They were razor sharp because he had to use them to tear apart tough meat of wild animals like elephant and boars.
That man lived in thick forests. More than the deserts, the world had dense green patches. He ate whatever leaves, plants and fruits he could find in the forests. He ate the eggs of the birds. With sharp sticks and speed at his disposal, he could sometimes catch small animals, such as birds and bunnies to eat.
He could not cook his food because he was not familiar with fire and had no other source of heat. In the winter, he braved the cold or hid in warmer caves in the mountains and covered himself in piles of leaves. He did not have clothes to keep him warm. He did not have a home either. Instead, he and his family moved from cave to cave or stayed in hollowed out trees.
That man could not read, write or even speak words like we do today. He made sounds to warn other men of danger and to communicate his feelings.
The great-great-granfather of the human race was not at all like humans are today. He did not have the skills or knowledge to help him get by. However, he learned to survive and gradually evolved to become the humans that we know today.
41. What did the prehistoric man look like?
(a) He looked like a boar
(b) He looked like an ape
(c) He had long legs
(d) He had short fingers
See Answer
Answer:- B
42. Point out the portion having a mistake:
The poors (a) are always helped (b) by them (c) who are kind and generous (d).
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
See Answer
Answer:- A
43. I gave him a punch on ….nose.
(a) the
(b) to
(c) a
(d) an
See Answer
Answer:- A
44. Point out the correct direct speech for the following:
I asked why he was looking through the keyhole.
(a) “Are you looking through the keyhole?” I said.
(b) “Do not look through the keyhole.” I said.
(c) “Why are you looking through the keyhole?” I said.
(d) “You are looking through the keyhole,” I said.
See Answer
Answer:- C
Direction: Out of the four alternative suggested. Select one which best express the same sentence in active/passive voice.
45.She took the dog for a walk.
(a) The dog was taken for a walk by her
(b) The dog took a walk by her
(c) The dog took a walk by her
(d) The dog was took for a walk
See Answer
Answer:- A
46. यदि किसी कूटभाषा में, LIQUID को PMUYMH लिखा जाता है तो उसी कूटभाषा में SPACE को किस प्रकार से लिखा जायेगा?
(a) WTBGI
(b) WTEGI
(c) TEGIW
(d) WEIGH
See Answer
Answer:- B
47. एजाज़ का जन्म 5 जनवरी 2015 को हुआ था जबकि फैज़ का जन्म उसके 553 दिनों के बाद हुआ फैज का जन्म किस तारीख को हुआ था?
(a) 11 जुलाई 2016
(b) 10 जुलाई 2016
(c) 9 जुलाई 2016
(d) 12 जुलाई 2016
See Answer
Answer:- A
48. P 3 R I M J 3 Q % W @ /N $ E 5 X Y 1 # 8 उपरोक्त श्रृंखला में बायीं ओर से 15वें पद के दायीं ओर 6वां पद है :
(a) 3
(b) 8
(c) #
(d) P
See Answer
Answer:- B
49. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले से सम्बन्धित है-
त्वचा : बाल :: भूमि : ?
(a) अयस्क
(b) धूल
(c) घास
(d) खनिज
See Answer
Answer:- C
50. वक्तव्यः दिल्ली में प्रदूषण और वायु की गुणवत्ता स्वीकार्य स्तर से परे है। यह उद्योगों और वाहनों द्वारा हुए प्रदूषण के कारण है।
कार्यवाहियांः
1. वाहनों को क्रमशः विषम और सम दिनों में चलाने के लिए समूहों में विभाजित किया जाना चाहिए।
2. सरकार को नए कारखानों और वाहनों के पंजीकरण को रोकना चाहिए।
(a) केवल 1 अनुसरण करती है।
(b) केवल 2 अनुसरण करती है।
(c) 1 और 2 दोनों अनुसरण करती हैं।
(d) ना ही 1 और ना ही 2 अनुसरण करती है।
See Answer
Answer:- A
51.निम्न में से कौन-सी किताब सरोजिनी नायडू द्वारा लिखित नहीं है ?
(a) द ब्रोकेन विंग
(b) द गोल्डेन थ्रेशहोल्ड
(c) द गोल्डेन बर्ड
(d) द बर्ड ऑफ टाईम
See Answer
Answer:- C
52. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से संबद्ध है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- B
53. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(a) मिथेन
(b) नाइट्रोजन
(c) जलवाष्प
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
See Answer
Answer:- B
54. पारितंत्र के दो मूल घटक है :
(a) पौधे और प्राणी
(b) जीवीय और अजीवीय
(c) पौधे और प्रकाश
(d) घासपात और सूक्ष्म-जीव
See Answer
Answer:- B
55. पोर्ट ब्लेयर… की राजधानी है।
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) दादर और नगर हवेली
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप
See Answer
Answer:- A
56. निम्नलिखित में से कौन सी भूमि, किसी भी देश के स्वामित्व में नहीं है।
(a) वानूआतू
(b) अंटार्कटिका
(c) ग्रीनलैंड
(d) सोलोमन द्वीप समूह
See Answer
Answer:- B
57.राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(a) 10
(b) 22
(c) 12
(d) 9
See Answer
Answer:- C
58. मंदिर एलोरा, महाराष्ट्र में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो चट्टानों को काटकर बनाए गए सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।
(a) पातालेश्वर
(b) भैरव
(c) दूधनाथ
(d) कैलाश
See Answer
Answer:- D
59. किस राज्य/केन्द्रशासित राज्य की पंचायत देश की पहली ‘कार्बन-न्यूट्रल पंचायत’ बनी?
(a) राजस्थान
(b) आंध्रप्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
See Answer
Answer:- D
60. वाग्शीर क्या है?
(a) पनडुब्बी
(b) मिसाइल
(c) राकेट सिस्टम
(d) विमान वाहक पोत
See Answer
Answer:- A
61. किस विश्वविद्यालय में डा० अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र योजना का शुभारम्भ किया गया?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(b) छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
(c) डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
See Answer
Answer:- A
62. उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश का पहला ‘अमृत सरोवर’ स्थापित किया गया है?
(a) मुरादाबाद
(b) रामपुर
(c) आगरा
(d) गोरखपुर
See Answer
Answer:- B
63. हाल ही में कहां हेराथ का त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गोवा
(c) ताइवान
(d) कश्मीर
See Answer
Answer:- D
64. हाल ही में किस राज्य सरकार ने चिरांग रिपु हाथी रिजर्व को आठवीं राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अनुसूचित किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
65. हाल ही में डॉक्टर मीना प्रभु का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) पत्रकार
(b) अभिनेत्री
(c) लेखिका
(d) गायिका
See Answer
Answer:- C
66. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पांच नए आध्यात्मिक गलियारों की घोषणा की है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- A
67. हाल ही में किसने अपनी पहली क्वांटम कंप्यूटिंग चिप ओसेलोट का अनावरण किया है
(a) अमेजॉन
(b) गूगल
(c) स्पेसएक्स
(d) माइक्रोसॉफ्ट
See Answer
Answer:- A
68. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है
(a) 1 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 4 मार्च
See Answer
Answer:- C
69. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार पाने वाले देश के पहले नागरिक कौन हैं?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) अमिताभ बच्चन
(c) रामनाथ कोविंद
(d) रतन टाटा
See Answer
Answer:- A
70. हाल ही में वार्षिक सूफी संगीत समारोह जहां ए खुसरो का 25वा संस्करण कहां शुरू हुआ है
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) अंबाला
(d) कैथल
See Answer
Answer:- A
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए-
भारत का गौरव बढ़ाने वाले महानुभावों में रवीन्द्रनाथ टैगोर का स्थान अग्रगण्य है। उनका जीवन सदैव प्रेरणादायी है। उनका जन्म 7 मई, 1861 को कलकत्ता के एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम देवेन्द्रनाथ और माता का नाम शारदा देवी था। उनके पिता ब्रह्म समाज के नेता थे। वे महान कवि, कहानीकार, गीतकार, चित्रकार, संगीतकार, नाटककार एवं सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने 8 साल की छोटी उम्र में कविता लिखी तथा काबुलीवाला, मास्टर साहब, पोस्ट मास्टर जैसी अर्थस्पर्शी कहानियां हमें दी हैं। सन् 1878 में कानून की पढ़ाई के लिए लंदन गए लेकिन साहित्यप्रेमी रवीन्द्रनाथजी 1880 में बिना उपाधि (डिग्री) लिए वापस आ गए। प्रकृति के प्रेमी रवीन्द्रनाथजी ने शांतिनिकेतन की स्थापना की। 16 अक्टूबर, 1905 को उनके नेतृत्व में कलकत्ता में रक्षाबंधन के उत्सव पर बंग-भंग आन्दोलन का आरम्भ हुआ। इसी आन्दोलन से भारत में स्वदेशी आन्दोलन का सूत्रपात हुआ। उनकी सबसे लोकप्रिय रचना गीतांजलि रही जिसके लिए 1913 में उन्हें नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। सन् 1919 में हुए जलियावाला हत्याकांड की उन्होंने भरपूर निन्दा की, उनका विरोध इतना तीव्र था कि उन्होंने ‘नाइट हुड’ उपाधि लौटा दी। भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ एवं बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत ‘अमार सोनार बाँग्ला’ उनकी ही रचना है। सर्वतोमुखी प्रतिभा रखने वाले रवीन्द्रनाथ जी का निधन 7 अगस्त, 1941 में कलकत्ता में हुआ। उनका जीवन सदैव पथ प्रदर्शक है।
71. रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
(a) 7 मई, 1861 में कलकत्ता में
(b) 2 अक्टूबर, 1861 में गुजरात में
(c) 14 नवम्बर, 1869 में इलाहाबाद में
(d) 5 सितम्बर, 1889 में उत्तर प्रदेश में
See Answer
Answer:- A
72. उनके पिता कौन-से समाज के नेता थे?
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) सत्यशोधक समाज
(d) रामकृष्ण मिशन
See Answer
Answer:- A
73. ‘जन गण मन’ राष्ट्रगान के रचनाकार हैं:
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिम बाबू
(c) हरिवंशराय बच्चनजी
(d) सरोजिनी नायडू
See Answer
Answer:- A
74. ‘नाइटहुड’ की उपाधि रवीन्द्रनाथ ने क्यों लौटायी :
(a) उन्हें वह उपाधि नहीं पसन्द थी।
(b) जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में लौटायी थी।
(c) बंग-भंग के आन्दोलन के विरोध में
(d) ब्रिटिश शासन ने उनसे ले ली
See Answer
Answer:- B
75. रवीन्द्रनाथ टैगोर की कौन-सी रचना को नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) काबुलीवाला
(b) मास्टर साहब
(c) पोस्ट मास्टर
(d) गीतांजलि
See Answer
Answer:- D
प्रश्न का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये-
मोबाइल फोन के एक नहीं, अनेक लाभ हैं। मोबाइल फोन के प्रयोग से निजी जिंदगी के साथ-साथ व्यापार के क्षेत्र में व्यापक वृद्धि हुई है। आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कहीं भी रहकर अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं। इसे हर समय अपने साथ रख पाने के कारण आप हर समय लोगों के संपर्क में रहते हैं। मोबाइल फोन के अनेक लाभों के साथ कुछ हानियाँ भी हैं। जहाँ यह सुखद है, वही दुःखद भी। जैसे आप यदि कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं तो भी मोबाइल फोन उसमें खलल डाल सकता है। कई बार तो आप बहुत व्यस्त होते हैं और मोबाइल फोन के कारण व्यवधान पड़ जाता है। अर्थात् मोबाइल फोन का हर वक्त साथ रहना जहाँ लाभकारी है, वही यह परेशानियों का कारण भी बन जाता है। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर हमें मोबाइल फोन के लाभ उठाने हैं तो कुछ परेशानियाँ भी उठानी पड़ेंगी। वैसे मोबाइल फोन के प्रयोग से हमें लाभ ही अधिक हैं। बस, हमें इसके प्रयोग में कुछ सावधानियाँ अवश्य बरतनी चाहिए।
76. कार्य के संदर्भ में मोबाइल फोन की उपयोगिता है-
(a) कहीं भी रहकर कार्य पूर्ण कर सकना
(b) खूब बातें कर सकना
(c) नेट का कुशल प्रयोग कर सकना
(d) पैसों का लेनदेन कर सकना
See Answer
Answer:- A
77. मोबाइल फोन जहाँ सुखद है वहीं-
(a) संतोषजनक भी है
(b) आरामदायक भी है
(c) दुःखद भी है
(d) सुखकारी भी है
See Answer
Answer:- C
78. व्यस्तता की स्थिति में मोबाइल फोन के कारण क्या हो जाता है?
(a) लाभ हो जाता है
(b) सहायता मिल जाता है
(c) आराम मिल जाता ह
(d) व्यवधान उत्पन्न हो जाता है
See Answer
Answer:- D
79. गद्यांश का उचित शीर्षक होगा-
(a) हमारा मोबाइल
(b) फोन की हानि
(c) फोन के लाभ
(d) मोबाइल फोन
See Answer
Answer:- D
80. मोबाइल फोन के प्रयोग में सावधानी बरतने से क्या होगा?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) धन प्राप्ति
(d) परेशानी
See Answer
Answer:- A
निर्देशः (प्रश्न सं. 81-85): नीचे दी गई तालिका चार भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किसी खास वर्ष में खेले गए T-20 मैचों, बनाए गए रन, अर्धशतकों (50s) तथा शतकों (100s) की संख्या को दर्शाती है।

81.शिखर द्वारा बनाए गए प्रति मैच औसत रन तथा रोहित द्वारा बनाए गए प्रति मैच औसत रन का अन्तर हैः
(a) 1
(b) 18
(c) 0
(d) 20
See Answer
Answer:- C
82. सभी चारों बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए कुल रनों की संख्या है:
(a) 3240
(b) 1620
(c) 1450
(d) 1500
See Answer
Answer:- A
83. सभी चारों बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए कुल रनों का औसत क्या है?
(a) 820
(b) 800
(c) 810
(d) 790
See Answer
Answer:- C
84. विराट द्वारा 16 मैचों में बनाए गए रन, शिखर द्वारा 25 मैचों में बनाए गए रन से कितने कम हैं?
(a) 250
(b) 150
(c) 120
(d) 140
See Answer
Answer:- B
85. शिखर द्वारा बनाए गए रन, सुरेश द्वारा बनाए गए रनों का अनुपात होगा-
(a) 3:7
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 7:3
See Answer
Answer:- D
निर्देश (86-90): दिए गए आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2000 से वर्ष 2005 के दौरान बैंक एवं एसएससी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या (हजार में) दर्शाई गई है। साथ ही एक रेखा ग्राफ भी दिया गया है जिसमें बैंक एवं एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत दर्शाया गया है।


86. वर्ष 2002 में बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या, वर्ष 2001 में एसएससी परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 41%
(b) 39.70%
(c) 36.5%
(d) 42.5%
See Answer
Answer:- B
87. बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या में अधिकतम वृद्धि किस वर्ष दर्ज की गई?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
See Answer
Answer:- C
88. वर्ष 2004 में दोनों परीक्षाओं में कुल अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों एवं वर्ष 2000 में बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या के मध्य अनुपात कितना है?
(a) 475:442
(b) 451:342
(c) 442:453
(d) 229:189
See Answer
Answer:- A
89. सभी वर्षों में एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। (निकटतम पूर्णांक तक)।
(a) 55938
(b) 54620
(c) 56771
(d) 52940
See Answer
Answer:- C
90. वर्ष 2002, 2003, 2004 में एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के योग एवं वर्ष 2001, 2003, 2005 में बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के योग के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 11350
(c) 13775
(b) 12455
(d) 12875
See Answer
Answer:- D
निर्देशः (91-95): बार ग्राफ को ध्यान से पढ़िये और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। नीचे दिए गए बार ग्राफ में एक देश का 1991-1992 से 1998-1999 तक का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (मिलियन यू.एस. $) में दिया है।

91. ऐसे वर्षों की संख्या जिसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व औसत रिजर्व से ऊपर रहा हो और ऐसे वर्षों की संख्या जिसमें फारेन एक्सचेंज रिजर्व, औसत रिजर्व से नीचे रहा हो, का अनुपात क्या होगा?
(a) 2:6
(b) 3:4
(c) 3:5
(d) 4:4
See Answer
Answer:- C
92. वर्ष 1996-1997 में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व, औसत फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का लगभग कितना प्रतिशत रहा?
(a) 95%
(b) 110%
(c) 115%
(d) 124%
See Answer
Answer:- D
93. वर्ष 1997-98 में वर्ष 1993-94 की अपेक्षा फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में कितने प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी हुई?
(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 120
See Answer
Answer:- A
94. वर्ष 1991-92, 1992-93, 1993-94 के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के योग और वर्ष 1995-96,1996-97, 1997-98 के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के योग का अनुपात ज्ञात कीजिए ?
(a) 31:35
(c) 37:52
(b) 35:31
(d) 52:37
See Answer
Answer:- C
95. वर्ष 1991-92 में वर्ष 1995-1996 के अपेक्षा फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में कितने प्रतिशत की कमी हुयी ?
(a) 14.28%
(b) 16%
(c) 15.38%
(d) 15.48%
See Answer
Answer:- C
निर्देशः (96-100): बार डाइग्राम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। रत्न और आभूषणों का 1991-1992 में निर्यात (रुपये बिलियन में) दिया गया है।

96. 1991-92 में नीचे छह देशों के किए गए निर्यात के योग और दिए गए सभी देशों के कुल निर्यात के योग का अनुपात लगभग कितना है?
(a) 1/6
(b) 1/5
(c) 1/8
(d) 2/9
See Answer
Answer:- A
97. वह कौन-सा देश है जिसमें 1991-92 में हुआ निर्यात का दोगुना, औसत निर्यात के बराबर है?
(a) यू.के.
(b) थाइलैण्ड
(c) इजराइल
(d) यू.ए.ई.
See Answer
Answer:- D
98. जापान, बेल्जियम और हांगकांग को किए गए कुल निर्यात और 1991-92 में शेष देशों को किए गए निर्यात का अनुपात लगभग कितना है?
(a) 35:34
(b) 35:69
(c) 69:35
(d) 35:35
See Answer
Answer:- A
99. हांगकांग को किया गया निर्यात जर्मनी को किए गए निर्यात के लगभग कितना गुना है?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
See Answer
Answer:- C
100. वर्ष 1991-1992 में कुल 10 देशो के किए गए निर्यात का औसत ज्ञात कीजिए ?
(a) 6.95
(b) 5.84
(c) 6.86
(d) 2.33
See Answer
Answer:- A