Daily Current Affairs 2025 Quiz 27

1. वर्ष 2025 में मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना की कौन सी वर्षगाँठ मनाई गई?
(a) 10वीं
(b) 11वीं
(c) 12वीं
(d) 13वीं

See Answer

Answer:- A

2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 फरवरी से ___तक गैर संक्रामक बीमारियों के लिए एक विशेष जांच अभियान शुरू किया है।
(a) 01 मार्च
(b) 10 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 31 मार्च

See Answer

Answer:- D

3. हाल ही में किसे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम के लिए मैसाचुसेट्स के गवर्नर का प्रशस्ति पत्र मिला है?
(a) नीता अंबानी
(b) चंदा कोचर
(c) नीलम धवन
(d) किरण मजुमदार शॉ

See Answer

Answer:- A

4. किसे बीबीसी द्वारा 2024 भारतीय ‘स्पोर्टवुमेन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया है?
(a) सानिया मिर्जा
(b) मनु भाकर
(c) शीतल देवी
(d) मीराबाई चानू

See Answer

Answer:- B

5. हाल ही में कौन-सा देश चीन के बाद डिजिटल पायलट लाइसेंस जारी करने वाला दूसरा देश बना है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) भारत
(d) सिंगापुर

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में कौन-सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष पक्षी गणना में भारत में शीर्ष पर है?
(a) उत्तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में कहां भारत का पहला वर्टिकल बाई-फेशियल सोलर प्लांट का उद्घाटन किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d) राजस्थान

See Answer

Answer:- B

8. फरवरी 2025 में, कतर ने भारत में कितने अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है?
(a) 10 अरब डॉलर
(b) 12 अरब डॉलर
(c) 15 अरब डॉलर
(d) 20 अरब डॉलर

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में किसने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में भारत के किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया है?
(a) उत्तराखंड
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में कहां की वन प्रबंधन परियोजना को SKOCH पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में कहां 9वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन किया गया है?
(a) इंदौर में
(b) पुणे में
(c) नागपुर में
(d) चेन्नई में

See Answer

Answer:- B

13. भारत किस वर्ष तक 23-35 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ एक उच्च आय वाला देश बन जाएगा?
(a) वर्ष 2028
(b) वर्ष 2030
(c) वर्ष 2035
(d) वर्ष 2047

See Answer

Answer:- D

14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षित दवा निपटान के लिए ‘nPROUD’ (न्यू प्रोग्राम फॉर रिमूवल ऑफ अनयूज्ड ड्रग्स) पहल शुरू की है?
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) केरल
(d) कर्नाटक

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में खजुराहो में 139 कलाकारों ने लगातार कितने घंटे नृत्य कर शास्त्रीय नृत्य मैराथन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) 10 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 24 घंटे
(d) 48 घंटे

See Answer

Answer:- C

16. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025’ का आयोजन किया जाएगा?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) जबलपुर

See Answer

Answer:- B

17. निम्नलिखित में से किस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारत के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे?
(a) अज़रबैजान
(b) अर्जेंटीना
(c) मॉरीशस
(d) सूडान

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में किस देश को अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन सहायता संगठन (ALA) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) मालदीव
(d) इंडोनेशिया

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपना….. स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 76वां
(b) 77वां
(c) 78वां
(d) 78वां

See Answer

Answer:- C

20. किस तारीख को ‘विश्व चिंतन दिवस’ मनाया गया?
(a) 19 फरवरी
(b) 20 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 22 फरवरी

See Answer

Answer:- D

21. हाल ही में केंद्र सरकार ने कक्षा से पाठ्यक्रम में प्रारंभिक जीवन रक्षक प्रशिक्षण शामिल करने का निर्णय लिया है।
(a) 5वीं
(b) 8वीं
(c) 9वीं
(d) 11वीं

See Answer

Answer:- C

22. वन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम गिद्धों वाला राज्य बन गया है?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- D

23. हाल ही में भारत के किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में कहाँ अंतराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आयोजित हुआ है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) इंदौर

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में किस IIT संस्थान ने एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी की है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी दिल्ली

See Answer

Answer:- A

26. हाल ही में वियतनाम की संसद ने किस देश के साथ 8 बिलियन डॉलर के रेल संपर्क को मंजूरी दी है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ईरान
(d) बांग्लादेश

See Answer

Answer:- B

27. हाल ही में RBI ने सिटीबैंक पर कितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
(a) 25 लाख रुपये
(b) 30 लाख रुपये
(c) 39 लाख रुपये
(d) 42 लाख रुपये

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला हरित बजट प्रस्तुत किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में किस मंत्रालय ने बैराइट, फेल्सपर, अभ्रक और कादुर्ज को प्रमुख खनिजों के रूप में वर्गीकृत किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) खान मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

See Answer

Answer:- B

30. हाल ही में किसने दिल्ली में पहले SOUL सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment