Polity Important Quiz 01

1. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सरकार प्रत्येक पाँच वर्षों में क्या गठित करती है?
(A) सलाहकार समिति
(B) वित्त आयोग
(C) क्ति समिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

2. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) विधि मंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा-निवृत्ति की उम्र क्या है?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

4. भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है?
(A) मंत्रिमंडल
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

5. संविधान सभा ने किस वर्ष में भारत के लिए एक मसौदा संविधान तैयार करने के लिए डॉ० बी०आर० अम्बेडकर की अध्यक्षता में मसौदा समिति का गठन किया था?
(A) 1948
(B) 1947
(C) 1949
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

6. भारत के संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में से कौन तीन सूचियों, संघ, राज्य और समवर्ती को मूर्त रूप देता है?
(A) नवीं
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

7. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायालय निम्नलिखित में से किसे जारी कर सकता है?
(A) अध्यादेश
(B) रिट
(C) डिक्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

8. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय संसद द्वारा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम लागू किया गया था?
(A) 1966 में
(B) 1987 में
(C) 1967 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

9. क्यों लोकतंत्र, सरकार का एक बेहतर प्रारूप है?
(A) यह अधिक उत्तरदायी है।
(B) इसमें निर्णय लेने की विशिष्टता है।
(C) यह मतभेद एवं संघर्ष का निपटारा करता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

10. राष्ट्रपति अपने अधिकारों का निस्तारण किसकी सलाह से करता है?
(A) मंत्रिपरिषद्
(B) सुप्रीम कोर्ट (सर्वोच्च न्यायालय)
(C) भारतीय सेना का कमांडर-इन-चीफ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

11. दल-बदल विरोधी कानून क्या सुझाव देता है?
(A) आंतरिक मामलों का विनियमन
(B) पार्टियों को बदलने से रोकने के लिए संशोधित
( C) उनका इन्कम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. किसका कथन है, “लोकतांत्रिक सरकार जनता की है, जनता के लिए है एवं जनता द्वारा है”?
(A) एडम स्मिथ
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जे०एस० मिल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. शिक्षा का अधिकार, जो 1 अप्रैल, 2010 को प्रभाव में आया, किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. किस संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्य 1976 में निहित हुए?
(A) 25वाँ
(B) 38वाँ
(C) 42वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

15. संविधान सभा के बारे में क्या सही नहीं है?
(A) इसमें 300 से अधिक सदस्य थे।
(B) जुलाई 1946 में इसकी प्रथम सभा हुई।
(C) इसने 1935 के अधिनियम से बहुत से विवरण एवं विधियों का अभिग्रहण किया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. निम्नलिखित में से कौन-सा बेल्जियम मॉडल का तत्त्व नहीं है?
(A) ब्रसेल्स की एक सरकार है जिसमें फ्रेंच और डच भाषी दोनों समुदायों का समान प्रतिनिधित्व होगा।
(B) राज्य सरकार केंद्र सरकार के अधीन नहीं है।
(C) दो सरकारों के अतिरिक्त, तीसरे प्रकार की सरकार को ‘सामुदायिक सरकार’ बनाया जाता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

17. जब केंन्द्र और राज्य सरकारों से शक्ति लेकर स्थानीय सरकार को दे दी जाती है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(A) विकेंद्रीकरण
(B) केंद्रीकरण
(C) विभागीकरण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

18. काली शक्ति (ब्लैक पावर) आंदोलन कब उभरा?
(A) 1975
(B) 1966
(C) 1989
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

19. प्रजातंत्र के विरुद्ध कौन-सा वैध तर्क नहीं है?
(A) यह अस्थिरता की ओर ले जाता है।
(B) यह भ्रष्टाचार की ओर ले जाता है।
(C) इससे देरी होती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

20. कौन-सा देश सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का अनुसरण नहीं करता है?
(A) एस्टोनिया
(B) फ़िजी
(C) सऊदी अरब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

21. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य-समूह में प्रत्येक राज्य की लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 40 से अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

22. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ को भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया वर्ष है-
(A) 2009 में
(B) 1986 में
(C) 2005 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. राज्य सभा का कार्यकाल है-
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) यह एक स्थायी सदन है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम लोक सभा एवं राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की व्यवस्था करता है?
(A) 106वाँ
(B) 128वाँ
(C) 73वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

25. निर्वाचक फोटो पहचान पत्र को भारत में किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1991
(B) 1989
(C) 2004
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

26. नेपाल में लोकतंत्र की वापसी कब हुई?
(A) 2006 में
(B) 2003 में
(C) 2004 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

27. निम्नलिखित में किस कारण से निर्वाचन की आवश्यकता पड़ती है?
(A) सरकारी नौकरी पाने के लिए
(B) अपने प्रतिनिधि का चयन करने के लिए
(C) न्यायपालिका के कार्यकलाप का मूल्यांकन करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. भारत में लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी निर्धारित है?
(A) 525
(B) 530
(C) 545
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

29. निम्नलिखित में किसे वर्तमान कानून में संशोधन का अधिकार है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

30. राष्ट्रपति को कौन सलाह एवं मंत्रणा देता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) संघीय मंत्रिपरिषद
(C) मुख्यमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment