1. हाल ही में कौन सी भारत-यूके ऊर्जा वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की गई?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौधी
See Answer
Answer:- D
2. भारत में हरित वित्त को बढ़ावा देने के लिए सिडबी ने किस देश के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- C
3. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां “आदि महोत्सव 2025” का उद्धाटन किया है?
(a) बेंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- B
4. विश्व ह्वेल दिवस प्रतिवर्ष फ़रवरी के तीसरे ….. को मनाया जाता है।
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में किस UT में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया है?
(a) दिल्ली
(b) पुदुचेरी
(c) चंडीगढ़
(d) लक्षद्वीप
See Answer
Answer:- B
6. भारत टेक्स 2025, जिसका आयोजन 14-17 फरवरी को भारत में किया जा रहा है, किससे संबंधित है?
(a) कर व्यवस्था से
(b) कपड़ा उद्योग से
(c) फुटवियर उद्योग से
(d) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में किस देश में भारतीय दूतावास ने प्रसिद्ध खोन नृत्य और सितारवादन का आयोजन किया है?
(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड
See Answer
Answer:- D
8. किस राज्य को 2027 में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेजबान के रूप में नामित किया गया है?
(a) सिकिम
(b) पंजाब
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- C
9. एक रिपोर्ट के अनुसार, महाकुम्भ 2025 में अब तक कितने करोड़ से अधिक श्रद्वालुओं ने स्नान किया है?
(a) 20 करोड़
(b) 30 करोड़
(C) 40 करोड़
(d) 50 करोड़
See Answer
Answer:- D
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नए वन्यजीव (संरक्षण) नियम लागू किए हैं, जो नील गाय को मारने की अनुमति देते है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किस देश के लिए एक सशक्त सेना के गठन का आह्वान किया है?
(a) यूरोप
(b) बाज़ील
(c) अर्जेटीना
(d) ईंडोनेशिया
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में किस IlT संस्थान ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीकी विकसित की है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी हैदराबाद
(d) आईआईटी कानपुर
See Answer
Answer:- D
13. हाल ही में आई अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की प्राकृतिक गैस की खपत वर्ष 2030 तक कितने प्रतिशत बढ़ जायेगी?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) ৪0%
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में ‘काशी तमिल संगमम’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है?
(a) वाराणसी
(b) उज्जैन
(c) तमिलनाडु
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया गया है?
(a) 11 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में किसके द्वारा वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया गया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(d) गृहमंत्री अमित शाह
See Answer
Answer:- B
17. हाल ही में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) झारखण्ड
(c) ओड़िशा
(d) असम
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा मेगा वैश्विक कार्यक्रम भारत टेक्स 2025 का आयोजन किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) वस्त्र मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में कहां ‘आयुष्मान भारत वय वंदना योजना’ आधिकारिक तौर पर शुरू की गई है?
(a) गुजरात में
(b) नई दिल्ली में
(c) चंडीगढ़ में
(d) पुडुचेरी में
See Answer
Answer:- D
20. निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 15 फरवरी
(b) 16 फरवरी
(c) 17 फरवरी
(d) 18 फरवरी
See Answer
Answer:- C
21. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जुलाई में आयोजित किया जाएगा?
(a) रूस
(b) ब्राज़ील
(c) भारत
(d) चीन
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में हिंद महासागर सम्मेलन ओमान में आयोजित हुआ है।
(a) 6वां
(b) 7वां
(c) 8वां
(d) 9वां
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में भारत और किस देश ने ट्रस्ट पहल की शुरुआत की है?
(a) सिंगापुर
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) संयुक्त अरब अमीरात
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने तेज़ाब हमले के पीड़ितों को कितने हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की है?
(a) 06 हजार रुपये
(c) 10 हजार रुपये
(b) 08 हजार रुपये
(d) 12 हजार रुपये
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में किसे भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) ज्ञानेश कुमार
(c) सुशील चंद्रा
(d) ओम प्रकाश रावत
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में आयोजित 8वें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लिया?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) ओमान
(d) ईरान
See Answer
Answer:- C
27. हाल ही में लांच “नक्शा प्रोग्राम” किसके सर्वेक्षण के लिए एक वर्षीय पायलट कार्यक्रम है?
(a) ग्रामीण भूमि
(b) कृषि भूमि
(c) शहरी भूमि
(d) सरकारी भूमि
See Answer
Answer:- C
28. किस देश ने रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10 टन का प्रणोदक मिक्सर विकसित किया है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- C
29. कौन-सा देश जुलाई, 2025 में अगले “ब्रिक्स शिखर सम्मेलन” की मेजबानी करेगा?
(a) भारत
(c) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका
See Answer
Answer:- B
30. हालिया एक अध्ययन के अनुसार पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का दिल्ली-एनसीआर के PM2.5 में केवल योगदान है।
(a) 10%
(b) 14%
(c) 20%
(d) 25%
See Answer
Answer:- B