हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 01

निर्देश (1-3): अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

वर्ष 2050 तक विश्व की जनसंख्या 10 अरब हो जाएगी। इस आबादी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाद्य पदार्थों का उत्पादन दोगुना करना होगा। चूँकि जमीन और प्राकृतिक संसाधन सीमित है,

इसलिए कृषि की नवीन तकनीकों का विकास और इस्तेमाल करना होगा। एयरोपोनिक्स खेती की वह तकनीक है, जिसमें कोहरे और वायुयुक्त वातावरण में पौधे उगाए जाते हैं। उन्हें मिट्टी, पानी और सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती। अमेरिका स्थित न्यू जर्सी में एयरोपोनिक्स हेतु विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम फार्म बनाया गया है, जहाँ मिट्टी, पानी और सूरज की रोशनी के बिना सब्जियाँ उगाई जा रही है। न्यू जर्सी का यह फार्म वहाँ स्थित नेवार्क शहर की खाली पड़ी एक स्टील मिल में बनाया गया है, जहाँ मिट्टी के स्थान पर पुनः इस्तेमाल योग्य कपड़े का उपयोग किया गया है। पौधे एलईडी की रोशनी में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कर भोजन बनाते हैं। उन्हें पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस खेती में उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाता है। यहाँ उत्पादित सब्जियों के पोषक तत्वों का ह्रास नहीं होता है और उनका स्वाद भी बना रहता है। उक्त फार्म की उत्पादकता पारंपरिक खेती की तुलना में 70 गुना अधिक है, जहाँ 250 किस्म की सब्जियों की खेती की जा रही है। इस फार्म में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की – सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। यहाँ सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है।

1. वर्ष 2050 तक विश्व की जनसंख्या लगभग कितनी हो जाएगी?
(A) 10 खरब
(B) 10 करोड़
(C) 10 अरब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

2. एयरोपोनिक्स खेती के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(A) इसके लिए पानी की जरूरत है।
(B) इसके लिए सूरज की रोशनी की जरूरत है।
(C) इसके लिए मिट्टी, पानी और सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

3. एयरोपोनिक्स फार्म की उत्पादकता पारंपरिक खेती की तुलना में कितनी गुना अधिक है?
(A) 10 गुना
(B) 250 गुना
(C) 70 गुना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

4. ‘कर्तरी’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?
(A) कैची
(B) कचहरी
(C) कर्तब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

5. ‘उपचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) उप
(B) चार
(C) आर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

6. कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की अष्टम अनूसुची में शामिल नहीं है?
(A) तुळ
(B) तेलगु
(C) हिंदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहींीं

See Answer

Answer:- A

7. ‘करुणामय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) मय
(B) णामय
(C) य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

8. ‘राज्ञी’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?
(A) रानी
(B) रोना
(C) रात्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

9. “जो कहा न जा सके” इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है?
(A) अविश्वसनीय
(B) अकथनीय
(C) रहस्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. “पुस्तक मेज पर है।” – इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

निर्देश (1-5): नीचे दिए गए गद्यांश से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में अंकित कीजिए।

राष्ट्रीयता के विकास के लिए भाषा एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। भाषा ही एक ऐसा साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य और मानव-समुदाय अपने भावों को एक-दूसरे के सामने प्रकट करते हैं। जिस प्रकार पहाड़, नदी तथा समुद्र मनुष्य के आपस में मिलने- जुलने में रुकावट पैदा करते हैं, वैसे ही भाषा की भिन्नता मनुष्यों में पारस्परिक संबंध स्थापित करने में बाधक होती है। मनुष्य के विभिन्न समुदायों के अपने-अपने आदर्श, विचार और अपनी-अपनी भावनाएँ होती हैं जिनकी अभिव्यक्ति भाषा द्वारा होती है। संगीत और साहित्य की अभिव्यक्ति का साधन भी भाषा ही है। भाषा एक ऐसा साधन है, जिससे मनुष्य एक-दूसरे के समीप आ जाते हैं, उनमें घनिष्ठता स्थापित हो जाती है। यही कारण है कि एक भाषा बोलने वाले लोग परस्पर सहानुभूति रखते हैं। राष्ट्रीयता की भावना के लिए भाषा तत्त्व परम आवश्यक है।

1. उपर्युक्त गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
(A) राष्ट्रीयता और मनुष्य
(B) भाषा का महत्त्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) अभिव्यक्ति का साधन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

2. ‘अभिव्यक्ति’ शब्द का अर्थ है-
(A) खोज करना
(B) वार्ता करना
(C) प्रकट करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

3. ‘प्रकट’ का विलोम शब्द है-
(A) गुप्त
(B) पारदर्शी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) सूक्ष्म
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4. ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) तरंगिणी
(B) इला
(C) तटिनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

5. गद्यांश का आशय है-
(A) भाषा की समानता मनुष्यों को निकट लाती है।
(B) राष्ट्रीयता भाषा का विकास करती है।
(C) साहित्य एवं संगीत राष्ट्र का निर्माण करते हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

6. “सच्चे देशभक्त सदा अभिनंदनीय हैं।” इस वाक्य में ‘सच्चे’ किस प्रकार का विशेषण है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

7. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(A) दवानल
(B) दावानल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) दाबानाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

8. इनमें सीलिंग शब्द कौन-सा है?
(A) चेतना
(B) अनुभव
(C) ज्ञान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

9. इनमें से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) लेखनी
(B) नीरज
(C) जलज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

10. सही विलोम शब्द छाँटिए ‘अगम’
(A) लोप
(B) दुर्गम
(C) सुगम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment