1. भारत में किस वर्ष रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया था?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2011
See Answer
Answer:- c
2. डेयरी उद्योग, आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्र में आता है?
(A) तृतीय क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र
(C) मध्यवर्ती क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- B
3. ‘द इकोनॉमिक कंसीक्वेंसेज ऑफ द पीस’ पुस्तक निम्न में किस विद्वान की रचना है?
(A) जॉन मेनार्ड कीन्स
(B) एडम स्मिथ
(C) अल्फ्रेड मार्शल
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
See Answer
Answer:- A
4. वह केन्द्रीय बैंक कौन सा है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का नियंत्रण/नियमन MINI P करता है?
(A) NABARD
(B) SBI
(C) ICICI
(D) UK Bank
See Answer
Answer:- A
5. ‘गैर-निष्पादित संपत्ति ‘शब्द निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(A) शिक्षा
(B) बैंकिंग
(C) कृषि
(D) संपत्ति
See Answer
Answer:- B
6. ‘एन इन्क्वायरी इन टू नेचर एण्ड कॉजेज ऑफ द वेल्थ ऑफ नेशंस’ निम्न में से किस अर्थशास्त्री की रचना है?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) जॉन मेनार्ड कीन्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. ‘प्रिंसिपल्स ऑफ इकनॉमिक्स’ (Principles of Economics) निम्न में से किस अर्थशास्त्री की पुस्तक है?
(A) एडम स्मिथ
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) जॉन मेनार्ड कीन्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
8. निम्न कौन सुमेलित है ?
(A) आधुनिक अर्थशास्त्र के जनक एडम स्मिथ
(B) समशिष्ट अर्थशास्त्र के जनक जॉन मेनार्ड कीन्स
(C) व्यशिष्ट अर्थशास्त्र के जनक अल्फ्रेड मार्शल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- D
9. योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष थे।
(A) श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(B) श्री आर०पी० सिन्हा
(C) श्री श्यामल घोष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
10. नई आर्थिक नीति को सामान्यतया विकास के … मॉडल के रूप में भी जाना जाता है।
(A) CNG
(B) LNG
(C) LPG
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
See Answer
Answer:- C
11. भारत में निवेश योजनाओं के संदर्भ में, ‘PPF’ में द्वितीय ‘P’ का उपयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(A) Provident (प्रोविडेंट)
(B) Price (प्राइस)
(C) Prudent (प्रूडेंट)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. SBI की स्थापना कब हुआ?
(A) 1955
(B) 1952
(C) 1953
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
See Answer
Answer:- D
13. देशों के मध्य विकास की तुलना का मुख्य गुणांक है-
(A) भूमि
(B) जनसंख्या
(C) आय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. मनरेगा 2005 के अंतर्गत, सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों को एक वर्ष में कितने कार्यदिवस के रोजगार की गारंटी दी जाती है?
(A) 200
(B) 50
(C) 100
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
15. भारत सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (कोपरा) कब पारित किया गया?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1986
(D) 1870
See Answer
Answer:- C
16. अपने नागरिकों को सरकार से उसके कार्यों के बारे में सवाल करने का अधिकार देने के लिए कौन-सा अधिनियम पारित किया गया था?
(A) आर०टी०ई०
(B) आई०टी०
(C) आर०टी०आई०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. वह स्थिति है जब दोनों पक्षों को एक-दूसरे की वस्तुओं को बेचने और खरीदने के लिए सहमत होना पड़ता है।
(A) वस्तु विनिमय प्रणाली
(B) मार्केटिंग
(C) चाहतों का दोहरा संयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
18. जी०डी०पी० एक विशेष वर्ष के दौरान उत्पादित है।
(A) सभी सामान और सेवाओं
(B) सभी अंतिम सामान और सेवाओं
(C) सभी मध्यवर्ती समान और सेवाओं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है-
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) योजना आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. ‘नीति आयोग’ अस्तित्व में कब आया?
(A) 1 जनवरी, 2014
(B) 1 जून, 2014
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. भारत ने किस पंचवर्षीय योजन के दौरान मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया?
(A) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. वर्ष 2022-23 में भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय (वर्तमान कीमतों पर) ……… थी।
(A) ₹162000
(B)₹ 170000
(C)₹ 172000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. भारत में पहले चरण में कौन-सा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया गया?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना
(C) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. बिहार का 2021-22 में ऋण-जमा अनुपात क्या था?
(A) 41.2 प्रतिशत
(B) 44.2 प्रतिशत
(C) 72.1 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. परिवर्तनशील विनिमय दर की स्थिति में, भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट को कहा जायेगा-
(A) रुपये का मूल्यह्रास
(B) रुपये का अवमूल्यन
(C) रुपये का अधिमूल्यन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
26. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 में उपभोक्ताओं के विवादों के निवारण के लिए कितने स्तर की प्रणाली की परिकल्पना की गई?
(A) एक-स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से कौन-सा सहकारिता का सिद्धान्त नहीं है?
(A) प्रजातन्त्रीय नियन्त्रण
(B) वोट देने का अधिकार
(C) आपसी सहायता से स्वयं-सहायता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1946
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. भारतीय अर्थव्यवस्था में 1991 के बाद किन सेवाओं में अपेक्षाकृत तेज संवृद्धि हुई?
(A) व्यावसायिक सेवाएँ
(B) संचार सेवाएँ
(C) बैंकिंग सेवाएँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
30. वाणिज्यिक बैंक सामान्य रूप से ब्याज नहीं देते हैं-
(A) माँग जमाओं पर
(B) अल्पकालीन जमाओं पर
(C) समय जमाओं पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A