CTET, UPTET Sanskrit, SUPER TET Sanskrit , HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 12

1. ‘अधिकरण’ में विभक्ति होती है-
(A) तृतीया-विभक्ति
(B) प्रथमा विभक्ति
(C) सप्तमी विभक्ति
(D) पञ्चमी विभक्ति

See Answer

Answer:- C

2. ‘नदीनां गङ्गा पवित्रतमा’ वाक्य में रेखांकित पद में विभक्ति है-
(A) षष्ठी
(B) प्रथमा
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी

See Answer

Answer:- A

3. कालिदास की रचना नहीं है-
(A) रघुवंशम्
(B) ऋतुसंहारम्
(C) रत्नावली
(D) मेघदूतम्

See Answer

Answer:- C

4. अशुद्ध शब्द को चयनित करें-
(A) हनूमान्
(B) कोषः
(C) सन्यासी
(D) शृण्वन्

See Answer

Answer:- C

5. कर्मवाच्य में प्रधानता होती है-
(A) कर्ता की
(B) क्रिया की
(C) कर्म की
(D) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. ‘सच्चरितम्’ का सन्धि-विच्छेद होगा-
(A) सच् + चरितम्
(B) सत् + चरितम्
(C) सच्चरि + तम्
(D) सच्च + चरितम्

See Answer

Answer:- B

7. ‘महा + औषधिः’ में सन्धि कीजिए-
(A) महोषधिः
(B) महाऔषधिः
(C) महौषधिः
(D) महौषिधिः

See Answer

Answer:- C

8. ‘हरिहरौ’ पद में समास होगा-
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु

See Answer

Answer:- B

9. ‘पीताम्बरः’ पद में समास है-
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

See Answer

Answer:- A

10. ‘दर्शनीयः’ पद में धातु है-
(A) दृश्
(B) दृक्
(C) पश्य
(D) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

11. ‘सृष्टि’ में कौन सा प्रत्यय है?
(A) क्त
(B) क्तिन्
(C) शतृ
(D) क्त्वा

See Answer

Answer:- B

12. ‘नी’ धातु में तुमुन् प्रत्यय लगाने पर रूप होगा-
(A) नयनम्
(B) नीतिम्
(C) नीतम्
(D) नेतुम्

See Answer

Answer:- D

13. ‘बलवती हि भवितव्यता’ सूक्ति किस ग्रन्थ में प्राप्त होती है-
(A) मेघदूतम् में
(B) उत्तररामचरितम् में
(C) रघुवंशम् मे
(D) कादम्बरी में।

See Answer

Answer:- D

14. ‘क्व’ इस अव्यय पद का अर्थ है-
(A) कहाँ
(B) कब
(C) कितना
(D) कैसे

See Answer

Answer:- A

15. संस्कृत में ‘कन्धा’ के लिए शब्द प्रयोग होता है-
(A) कण्ठः
(B) हनुः
(C) कटिः
(D) स्कन्धः

See Answer

Answer:- D

16. ‘षोडश’ शब्द को संख्यात्मक रूप में परिवर्तित करें-
(A) 61
(B) 16
(C) 63
(D) 36

See Answer

Answer:- B

17. प्राचीन संस्कृत शिक्षण पद्धति के अन्तर्गत नहीं आने वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(A) व्यक्तिगत शिक्षा पर विशेष बल था
(B) विद्यार्थी नियम से उठते थे और प्रतिदिन अध्ययन करते थे।
(C) प्राचीन प्रणाली में स्मृति पर अधिक जोर था।
(D) छात्र की रुचि का विशेष ध्यान रखा जाता था।

See Answer

Answer:- D

18. हरबार्टीय पञ्चपदी का सही क्रम है-
(A) प्रस्तावना, विषयोपस्थापन, तुलना, प्रयोग, सामान्यीकरण
(B) विषयोपस्थापन, तुलना, प्रस्तावना, प्रयोग, सामान्यीकरण
(C) प्रस्तावना, विषयोपस्थापन, तुलना, सामान्यीकरण, प्रयोग
(D) विषयोपस्थापन, प्रस्तावना, तुलना, सामान्यीकरण, प्रयोग।

See Answer

Answer:- C

19. ‘व’ का उच्चारणस्थान है-
(A) दन्त + तालु
(B) कण्ठ + तालु
(C) कण्ठ + ओष्ठ
(D) दन्त + ओष्ठ

See Answer

Answer:- D

20. स्वरों का आभ्यन्तर प्रयत्न है?
(A) विवृत
(B) ईष‌त्विवृत
(C) संवृत
(D) स्पृष्ट

See Answer

Answer:- A

21. ‘चय्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण आते हैं?
(A) च ट त व क प
(B) च ट त क प
(C) च ट त क प य
(D) च ट त व क प य्

See Answer

Answer:- B

22. ‘अनुभवति’ पद में लगा हुआ उपसर्ग है?
(A) अनु
(B) अन्
(C) अ
(D) आप्

See Answer

Answer:- A

23. ‘सर्व’ पुँल्लिङ्ग सप्तमी एकवचन में रूप होगा-
(A) सर्वस्य
(B) सर्वेभ्यः
(C) सर्वेषु
(D) सर्वस्मिन्

See Answer

Answer:- D

24. ‘एधि’ किस धातु, लकार, वचन का रूप है-
(A) अस्, लोट्लकार, मध्यमपुरुष, एकवचन
(B) अस्, लट्, मध्यमपुरुष, एकवचन
(C) एधू, लट्, मध्यमपुरुष, बहुवचन
(D) एधू, लोट्, प्रथमपुरुष, एकवचन

See Answer

Answer:- A

25. ‘स्वर्गः’ पद का पर्यायवाची शब्द है?
(A) नाकः
(B) सुरलोकः
(C) स्वः
(D) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

26. ‘गाँव के दोनों ओर वृक्ष हैं।’ इसका संस्कृत में अनुवाद होगा-
(A) ग्रामः उभयतः वृक्षाः सन्ति।
(B) ग्रामम् उभयतः वृक्षाः सन्ति ।
(C) ग्रामम् सर्वतः वृक्षः अस्ति।
(D) ग्रामस्य उभयतः वृक्षाः सन्ति।

See Answer

Answer:- B

27. ‘विधिः’ पद का अनेकार्थक शब्द है?
(A) विधान
(B) भाग्य
(C) ब्रह्मा
(D) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

28. मूल्यांकन प्रणाली के पाठसूत्र में निम्नलिखित में से कौन सा पद नहीं है?
(A) उद्देश्य
(B) कथोपकथन
(C) पाठ्य-बिन्दु
(D) छात्र से कार्य

See Answer

Answer:- B

29. संस्कृत आयोग द्वारा प्रस्तुत भाषा के विषय में प्रथम योजना में कौन सी भाषा सम्मिलित नहीं है?
(A) मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा
(B) अंग्रेजी या हिन्दी या अन्य आधुनिक भाषा
(C) संस्कृत या कोई अन्य प्राचीन भाषा
(D) अरबी

See Answer

Answer:- D

30. निम्नलिखित में से कौन सी पठन शिक्षा की विधि नहीं है?
(A) देखो और कहो विधि
(B) अक्षर-बोध विधि
(C) अनुध्वनि विधि
(D) व्याख्यान विधि

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment