1. ‘पुष्पेभ्यः स्पृहयति’ वाक्य में ‘पुष्पेभ्यः’ में कौन-सी विभक्ति एवं वचन है?
(A) द्वितीया बहुवचन
(B) चतुर्थी एकवचन
(C) चतुर्थी बहुवचन
(D) षष्ठी बहुवचन
See Answer
Answer:- C
2. ‘कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः’ इस वाक्य में ‘कवीनां’ पद में विभक्ति वचन है-
(A) तृतीया एकवचन
(B) षष्ठी बहुवचन
(C) षष्ठी एकवचन
(D) पंचमी द्विवचन
See Answer
Answer:- B
3. महाकवि कालिदास की रचनायें हैं-
(A) छह
(C) सात
(B) पाँच
(D) तीन
See Answer
Answer:- C
4. ‘बालको हसति’ में किस सूत्र से सन्धि की गयी है-
(A) अतोरोरप्लुतादप्लुते
(B) आद्गुणः
(C) हशि च
(D) ससजुषो रुः
See Answer
Answer:- C
5. ‘प्रेजते’ में सन्धि का विधान करने वाला सूत्र है-
(A) वृद्धिरेचि
(B) आद्गुणः
(C) इको यणचि
(D) एङि पररूपम्
See Answer
Answer:- D
6. ‘नवरात्रम्’ पद में समास होगा-
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
See Answer
Answer:- A
7. ‘प्रतिदिनम्’ पद में समास बताइये-
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
See Answer
Answer:- A
8. ‘भुज्’ धातु में ‘क्त’ प्रत्यय लगाने पर रूप बनेगा-
(A) भुक्तवान्
(B) भोक्ता
(C) भुक्तम्
(D) भुक्त्वा
See Answer
Answer:- C
9. ‘गायन्’ शब्द में प्रयुक्त प्रकृति एवं प्रत्यय हैं-
(A) गै + शतृ
(B) गै + यत्
(C) गै + शानच्
(D) गै + तुमुन्
See Answer
Answer:- A
10. ‘को नामोष्णोदकेन नवमालिकां सिञ्चति’ इस उक्ति का वक्ता कौन है-
(A) प्रियंवदा
(B) गौतमी
(C) कण्व
(D) अनसूया
See Answer
Answer:- A
11. ‘श्रुतेरिवार्थं स्मृतिरन्वगच्छत्’ सूक्ति किस ग्रन्थ से उधृत है?
(A) चन्द्रापीडकथा
(B) रघुवंशम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. निम्नलिखित में कर्तृवाच्य का उदाहरण नहीं है-
(A) रमेशः ग्रन्थं पश्यति
(B) अहं रामकथां शृणोमि
(C) छात्रेण हस्यते
(D) सः पयः पिबति
See Answer
Answer:- C
13. अशुद्ध शब्द का चयन करें-
(A) मनः
(B) दुखम्
(C) लक्ष्मीः
(D) दधि
See Answer
Answer:- B
14. ‘विद्वस्’ शब्द का द्वितीया बहुवचन में रूप होगा-
(A) विद्वांसम्
(B) विदुषान्
(C) विदुषः
(D) विद्वान्
See Answer
Answer:- C
15. ‘पितृ’ शब्द का पञ्चमी एकवचन में रूप होता है?
(A) पितरस्य
(B) पित्रात्
(C) पितुः
(D) पित्रः
See Answer
Answer:- C
16. ‘पठ्’ धातु का लोट् लकार, मध्यमपुरुष, द्विवचन में रूप होगा-
(A) पठन्तु
(B) पठन्ति
(C) पठतम्
(D) पठानि
See Answer
Answer:- C
17. धातु से पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं-
(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं।
See Answer
Answer:- B
18. ‘बालकः अद्य पठन् गच्छति’ इस वाक्य में अव्यय पद है-
(A) अद्य
(B) पठन्
(C) गच्छति
(D) बालकः
See Answer
Answer:- A
19. ’60’ को संस्कृत में क्या कहेंगे-
(A) षट्शीतिः
(B) षष्टिः
(C) षट्शती
(D) षड्विंशतिः
See Answer
Answer:- B
20. ‘त्र्यशीतिः’ का संख्यात्मक रूप होगा-
(A) 63
(B) 73
(C) 83
(D) 23
See Answer
Answer:- C
21. जिह्वामूलीय वर्णों का उच्चारणस्थान है-
(A) मूर्धा
(B) दन्तोष्ठ
(C) जिह्वामूल
(D) कण्ठ
See Answer
Answer:- C
22. ‘अच्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत नहीं आता-
(A) ए
(B) ण
(C) ऋ
(D) औ
See Answer
Answer:- B
23. ‘अन्तःस्थ’ अथवा ‘अर्द्धस्वर’ के अन्तर्गत नहीं आता है-
(A) श
(B) र
(C) ल
(D) य
See Answer
Answer:- A
24. शुकनास किसका मन्त्री था?
(A) दिलीप का
(B) दुष्यन्त का
(C) तारापीड का
(D) शूद्रक का
See Answer
Answer:- C
25. किस राजा ने नन्दिनी की सेवा की थी?
(A) रघु ने
(B) दिलीप ने
(C) दशरथ ने
(D) राम ने
See Answer
Answer:- B
26. ‘हारीत’ किसका पुत्र था?
(A) जाबालि का
(B) विश्वामित्र का
(C) भारद्वाज का
(D) वशिष्ठ का
See Answer
Answer:- A
27. ‘शकुनिः’ शब्द का अर्थ है-
(A) शकुनि मामा
(B) पक्षी
(C) वृक्ष
(D) पुत्र
See Answer
Answer:- B
28. ‘प्रदोषः’ शब्द का विलोम होगा-
(A) संध्या
(B) प्रबुद्धः
(C) प्रकाशः
(D) प्रत्यूषः
See Answer
Answer:- D
29. कक्षा में ‘शिक्षण सामग्री’ के अन्तर्गत नहीं गिना जाता है-
(A) श्यामपट्ट
(B) चाक
(C) दण्ड
(D) चार्ट
See Answer
Answer:- C
30. शिक्षण में सहायक दृश्य सामग्री के अन्तर्गत नहीं आता है-
(A) श्यामपट्ट/बोर्ड
(B) चित्र
(C) चार्ट
(D) रेडियो।
See Answer
Answer:- D