Daily Current Affairs Quiz 21

1.किस देश ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को किसी भी प्रकार का वित्तीय सहायता देने से इंकार कर दिया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में सरकार ने कितने उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश(QCO) अनिवार्य कर दिया है?
(a) 150 उत्पाद
(b) 175 उत्पाद
(c) 200 उत्पाद
(d) 225 उत्पाद

See Answer

Answer:- A

3. सरकार द्वारा ‘अच्छे ड्राइवरों’ को प्रशिक्षित करने और दुर्धटनाओं को कम करने के लिए कितने केंद्र विकसित किए जाएंगे?
(a) 1500 केंद्र
(b) 1600 केंद्र
(c) 1700 केंद्र
(d) 1800 केंद्र

See Answer

Answer:- B

4. वर्तमान में भारत की उर्वरक उत्पादन क्षमता कितने लाख मीट्रिक टन हो गई है?
(a) 215 लाख मीट्रिक टन
(b) 315 लाख मीट्रिक टन
(c) 355 लाख मीट्रिक टन
(d) 375 लाख मीट्रिक टन

See Answer

Answer:- B

5. ईटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) का मुख्य उद्देश्य बिग कैट की कितनी प्रमुख प्रजातियों का संरक्षण करना है?
(a) पाँच प्रजाति
(b) सात प्रजाति
(c) नौ प्रजाति
(d) ग्यारह प्रजाति

See Answer

Answer:- B

6. डिजिटल अर्थव्यवस्था रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटलीकरण के मामले में दुनिया का …..सबसे बड़ा डिजिटल देश है।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

See Answer

Answer:- C

7. भारत सरकार द्वारा शुरू हील इन इंडिया’ पहल का उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) ज्ञान विज्ञान को बढ़ावा देना
(c) योग का प्रचार करना
(d) आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देना

See Answer

Answer:- A

8. वर्ष 202425 में सूक्ष्म और माध्यम उद्योगों का निर्यात बढ़कर लगभग कितना हो गया है?
(a) 10.40 लाख करोड़ रुपए
(b) 11.40 लाख करोड़ रुपए
(c) 12.40 लाख करोड़ रुपए
(d) 13.40 लाख करोड़ रुपए

See Answer

Answer:- C

9. भारत ने वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतो से कितना विद्युत क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 35%
(b) 50%
(c) 70%
(d) 100%

See Answer

Answer:- B

10. अमेरिका के बाद हाल ही में किस ने WHO से बाहर निकलने की घोषणा की है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) अर्जेंटीना

See Answer

Answer:- D

11. किसकी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उपभोक्ता मंहगाई दर वित्त वर्ष 2025 तक 04% प्रतिशत पर होने का अनुमान है?
(a) विश्व बैंक
(b) आईएमएफ
(c) आरबीआई
(d) एशियाई विकास बैंक

See Answer

Answer:- B

12. आरबीआई ने 5 वर्षो बाद फरवरी, 2025 में रेपो रेट में कटौती कर कितना प्रतिशत कर दिया है?
(a) 5. 25%
(b) 6. 25%
(c) 7. 25%
(d) ৪. 25%

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय(ICC) पर प्रतिबंध गया दिया है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) ब्रिटेन

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में केंद्र सरकार ने “राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया है?
(a) 31 माचे 2026 तक
(b) 31 मा्े 2027 तक
(c) 31 माचे 2028 तक
(d) 31 माचे 2029 तक

See Answer

Answer:- C

15. भारतीय कला इतिहास कांग्रेस का 32वां सत्र 8 फरवरी से कहा शुरू हुआ है?
(a) नोएडा में
(b) नई दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) वाराणसी में

See Answer

Answer:- A

16. एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने लगभग कितने अवैध भारतीय नागरिकों को चिन्हित किया है ?
(a) 10 हजार भारतीय
(b) 15 हजार भारतीय
(c) 18 हजार भारतीय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. 31 जनवरी 2025 तक भारत ने कितने गीगावाट से अधिक सौर-ऊर्जा उत्पादन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?
(a) 50 गीगावॉट
(b) 75 गीगावॉट
(c) 100 गीगावॉट
(d) 125 गीगावॉट

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में किस देश वैज्ञानिकों ने IVF का उपयोग करके 28 कंगारू भूर्ण बनाकर संरक्षण में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन

See Answer

Answer:- C

19. भारतीय नौसेना का द्विवार्षिक ” ट्रोपेक्स अभ्यास” 7 फरवरी, 2025 को किस महासागर में आयोजित किया जा रहा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) आर्टकिट महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर

See Answer

Answer:- D

20. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए इनकम टैक्स विधेयक को मंजूरी दी है, जो….. दशक पुराने आईटी अधिनियम की जगह लेगा।
(a) 01 दुशक
(b) 02 दशक
(c) 04 दशक
(d) 06 दुशक

See Answer

Answer:- D

21. किस राज्य में बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 7 से 11 फरवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पंजाब

See Answer

Answer:- C

22. हाल ही में सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने हेतु किस राज्य ने ‘मन मित्र’ नामक व्हाट्सएप गवनेंस पहल शुरू की है?
(a) हरियाणा
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आध प्रदेश

See Answer

Answer:- D

23. निम्नलिखित शहरों में किसके साथ व्यापारिक संगठन FICCI ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए साझेदारी की है?
(a) मास्को
(b) बर्लिन

(c) वाशिंगटन डीसी
(d) एकसपो सिटी दुबई

See Answer

Answer:- D

24. हाल ही में बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में बार्ट डी वेवर ने शपथ ली है, यह देश अवस्थित है?
(a) एशिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में

See Answer

Answer:- C

25. RBI ने वित्त वर्ष 2025 के लिये मुद्रास्फीति को 4.5% से संशोधित कर कितना कर दिया है?
(a) 4.8%
(b) 5.8%
(c) 6.0%
(d) ৪.0%

See Answer

Answer:- A

26. भारत का मेट्रो नेटवर्क 2014 में केवल 248 किलोमीटर से बढ़कर वर्तमान में….. किलोमीटर हो गया है।
(a) 500km
(b) 750km
(c) ৪50km
(d) 1000 km

See Answer

Answer:- D

27. भारतीय रेलवे वित्त वर्ष 2025 -2026 में अपने नेटवर्क का कितना प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लेगा?
(a) 90%
(b) 95%
(c) 9৪%
(d) 100%

See Answer

Answer:- A

28. हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड’ इनिशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है?
(a) चिली
(b) पनामा
(c) मंगोलिया
(d) अर्जेंटीना

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है?
(a) रोम
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) शिकांगों

See Answer

Answer:- C

30. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई प्रमुख पहलों को लागू किया है?
(a) केरल
(b) झारखण्ड
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment