History Important Practice Quiz 04

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. 1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहां के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहां के पोते….. ने हराया था।
UP Police Const. 27/01/2019 Shift-I
(a) मुराद बख्श
(b) सुलेमान शिकोह
(c) आलम शाह
(d) बहादुर शाह

See Answer

Answer:- B

2. हवामहल 1799 ई. में महाराजा.. .द्वारा बनवाया गया था।
UP Police Const. 28/01U2019 Shift-I
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) राय बुलर भट्टी
(c) सवाई प्रतापसिंह
(d) रानी पद्मिन

See Answer

Answer:- C

3. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और…… ने की थी।
UP Police Const. 28/01U2019 Shift-I
(a) खुदीराम बोस
(b) शिवराम राजगुरु
(c) अशफाकुल्लाह खा
(d) यतीन्द्रनाथ दास

See Answer

Answer:- C

4. शिवाजी के छोटे बेटे का नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
UP Police Const. 28/01/2019 Shift-I
(a) राजाराम
(b) सम्भाजी
(c) शाहू
(d) बाजीराव

See Answer

Answer:- A

5. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी ?
UP Police Const. 28/01/2019 Shift-I
(a) भगवान विष्णु
(b) भगवान ब्रह्मा
(c) भगवान शिव
(d) देवी काली

See Answer

Answer:- B

6. “1913-1914 में हुए ताना भगत आंदोलन के नेता कौन थे-
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020)
(a) जयपाल सिंह
(b) सुखदेव सिंह
(c) जतरा भगत
(d) महिपाल जगत राणा

See Answer

Answer:- C

7. इतिहासकारों के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे दिल्ली का पहला सुल्तान माना जाता है?
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020)
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) आरामशाह

See Answer

Answer:- B

8. कुतुब-उद-दीन ऐबक गुलाम वंश का संस्थापक था।
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020 )
(a) लोदी वंश
(b) तुगलक वंश
(c) गुलाम वंश
(d) खिलजी वंश

See Answer

Answer:- C

9. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(d) सर चार्ल्स मेटक्लाफ

See Answer

Answer:- C

10. बिंदुसार का पुत्र कौन था ?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त
(c) बिम्बिसार
(d) अजातशत्रु

See Answer

Answer:- A

11. 326 ई. पू. में भारत पर आक्रमण करने के लिए सिकंदर (Alexander) ने सबसे पहले निम्नलिखित में से किस नदी को पार किया था ?
(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) चेनाब
(d) सतलुज

See Answer

Answer:- A

12. ‘बल्लभाचार्य ने किसकी भक्ति का प्रचार किया’ ?
(a) राम
(b) विष्णु
(c) कृष्ण
(d) शिव

See Answer

Answer:- C

13. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे ?
(a) स्कंदगुप्त
(b) विष्णु गुप्त
(c) विष्णु शर्मा
(d) कल्हण

See Answer

Answer:- B

    14. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
    मुगल बादशाह – विदेशी यात्री

    (a) अकबर – विलियम हॉकिंस
    (b) जहाँगीर – अब्दुल रज्जाक
    (c) शाहजहाँ – टॉमस रो
    (d) औरंगजेब – मनूची

    See Answer

    Answer:- D

    15. ‘निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मेगस्थनीज ने लिखी है,?
    (a) हर्षचरित
    (b) मालविकाग्निमित्रम्
    (c) इंडिका
    (d) याज्ञवल्क्य स्मृति

    See Answer

    Answer:- C

    16. तृतीय बौद्ध परिषद ( Buddhist Council) का आयोजन किसके द्वारा कराया गया था ?
    (a) चंद्रगुप्त
    (b) हर्षवर्धन
    (c) अशोक
    (d) कनिष्क

    See Answer

    Answer:- C

    17. हर्षवर्धन के शासनकाल में सत्ता का केन्द्र ( स्थान ) कौन – सा था ?
    (a) कन्नौज
    (b) थानेश्वर
    (c) प्रयाग
    (d) वाराणसी

    See Answer

    Answer:- A

    18. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
    (a) आर्थिक जीवन
    (b) राजनीतिक नीतियाँ
    (c) धार्मिक जीवन
    (d) सामाजिक जीवन

    See Answer

    Answer:- B

    19. मेगस्थनीज दूत था-
    (a) सेल्यूकस का
    (b) सिकन्दर का
    (c) डेरियस का
    (d) उपरोक्त सभी

    See Answer

    Answer:- A

    20. सूची – I एवं सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    सूची-I सूची -II

    (A) देशबंधु चित्तरंजन दास 1. कस्तूरबा गाँधी
    (B) लाला लाजपत राय 2. स्वरूप रानी
    (C) महात्मा गाँधी 3. राधा देवी
    (D) मोतीलाल नेहरू 4. बसन्ती देवी
    (A) (B) (C) (D)
    (a) 2 1 4 3
    (b) 4 3 1 2
    (c) 1 4 2 3
    (d) 2 3 4 1

    See Answer

    Answer:- B

    21. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया ?
    (a) अशोक
    (b) हर्षवर्द्धन
    (c) चन्द्रगुप्त मौर्य
    (d) कुमारगुप्त

    See Answer

    Answer:- C

    22. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दाएँ ओर से बाएँ ओर लिखी जाती थी?
    (a) ब्राह्मी
    (b) नंदनागरी
    (c)शारदा
    (d) खरोष्टि

    See Answer

    Answer:- D

    23. 1925 के कानपुर कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) सरदार वल्लभभाई पटेल
    (c) पं. मोतीलाल नेहरू
    (d) सरोजिनी नायडू

    See Answer

    Answer:- D

    24. कौटिल्य का अर्थशास्त्र हमें_प्रशासन के बारे में जानकारी देता है।
    (a) गुप्त
    (b) मौर्य
    (c) प्रतिहार
    (d) राष्ट्रकूट

    See Answer

    Answer:- B

    25. निम्नलिखित पाल राजाओं में से कौन वंशानुगत राजा नहीं था, बल्कि उसे चुना गया था?
    (a) गोपाल
    (b) धर्मपाल
    (c) देवपाल
    (d) महिपाल

    See Answer

    Answer:- A

    26. __,मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी।
    (a) मगध
    (b) पाटलिपुत्र
    (c) नालंदा
    (d) तक्षशिला

    See Answer

    Answer:- B

    27. रूहेलखण्ड किस मुगल शासक की मृत्यु पश्चात् स्वतंत्र राज्य बना था?
    (a) औरंगजेब
    (b) शाहजहाँ
    (c) जहाँगीर
    (d) अकबर

    See Answer

    Answer:- A

    28. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) बेलूड़ (बेलूर)
    (b) वेल्लोर
    (c) वेल्लारी
    (d) गया

    See Answer

    Answer:- A

    29. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच स्थित था?
    (a) सिंधु तथा झेलम
    (b) झेलम तथा चिनाब
    (c) चिनाब तथा रावी
    (d) रावी तथा व्यास

    See Answer

    Answer:- A

    30. हर्षवर्धन के राजसभा कवि कौन थे?
    (a) जयदेव
    (b) बाणभट्ट
    (c) चंद्रबरदाई
    (d) विल्हण

    See Answer

    Answer:- B

      Leave a Comment