1. 1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहां के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहां के पोते….. ने हराया था।
UP Police Const. 27/01/2019 Shift-I
(a) मुराद बख्श
(b) सुलेमान शिकोह
(c) आलम शाह
(d) बहादुर शाह
See Answer
Answer:- B
2. हवामहल 1799 ई. में महाराजा.. .द्वारा बनवाया गया था।
UP Police Const. 28/01U2019 Shift-I
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) राय बुलर भट्टी
(c) सवाई प्रतापसिंह
(d) रानी पद्मिन
See Answer
Answer:- C
3. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और…… ने की थी।
UP Police Const. 28/01U2019 Shift-I
(a) खुदीराम बोस
(b) शिवराम राजगुरु
(c) अशफाकुल्लाह खा
(d) यतीन्द्रनाथ दास
See Answer
Answer:- C
4. शिवाजी के छोटे बेटे का नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
UP Police Const. 28/01/2019 Shift-I
(a) राजाराम
(b) सम्भाजी
(c) शाहू
(d) बाजीराव
See Answer
Answer:- A
5. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी ?
UP Police Const. 28/01/2019 Shift-I
(a) भगवान विष्णु
(b) भगवान ब्रह्मा
(c) भगवान शिव
(d) देवी काली
See Answer
Answer:- B
6. “1913-1914 में हुए ताना भगत आंदोलन के नेता कौन थे-
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020)
(a) जयपाल सिंह
(b) सुखदेव सिंह
(c) जतरा भगत
(d) महिपाल जगत राणा
See Answer
Answer:- C
7. इतिहासकारों के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे दिल्ली का पहला सुल्तान माना जाता है?
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020)
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) आरामशाह
See Answer
Answer:- B
8. कुतुब-उद-दीन ऐबक गुलाम वंश का संस्थापक था।
(UP Police Jail Warder / Fireman 2020 )
(a) लोदी वंश
(b) तुगलक वंश
(c) गुलाम वंश
(d) खिलजी वंश
See Answer
Answer:- C
9. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(d) सर चार्ल्स मेटक्लाफ
See Answer
Answer:- C
10. बिंदुसार का पुत्र कौन था ?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त
(c) बिम्बिसार
(d) अजातशत्रु
See Answer
Answer:- A
11. 326 ई. पू. में भारत पर आक्रमण करने के लिए सिकंदर (Alexander) ने सबसे पहले निम्नलिखित में से किस नदी को पार किया था ?
(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) चेनाब
(d) सतलुज
See Answer
Answer:- A
12. ‘बल्लभाचार्य ने किसकी भक्ति का प्रचार किया’ ?
(a) राम
(b) विष्णु
(c) कृष्ण
(d) शिव
See Answer
Answer:- C
13. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे ?
(a) स्कंदगुप्त
(b) विष्णु गुप्त
(c) विष्णु शर्मा
(d) कल्हण
See Answer
Answer:- B
14. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
मुगल बादशाह – विदेशी यात्री
(a) अकबर – विलियम हॉकिंस
(b) जहाँगीर – अब्दुल रज्जाक
(c) शाहजहाँ – टॉमस रो
(d) औरंगजेब – मनूची
See Answer
Answer:- D
15. ‘निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मेगस्थनीज ने लिखी है,?
(a) हर्षचरित
(b) मालविकाग्निमित्रम्
(c) इंडिका
(d) याज्ञवल्क्य स्मृति
See Answer
Answer:- C
16. तृतीय बौद्ध परिषद ( Buddhist Council) का आयोजन किसके द्वारा कराया गया था ?
(a) चंद्रगुप्त
(b) हर्षवर्धन
(c) अशोक
(d) कनिष्क
See Answer
Answer:- C
17. हर्षवर्धन के शासनकाल में सत्ता का केन्द्र ( स्थान ) कौन – सा था ?
(a) कन्नौज
(b) थानेश्वर
(c) प्रयाग
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- A
18. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनीतिक नीतियाँ
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन
See Answer
Answer:- B
19. मेगस्थनीज दूत था-
(a) सेल्यूकस का
(b) सिकन्दर का
(c) डेरियस का
(d) उपरोक्त सभी
See Answer
Answer:- A
20. सूची – I एवं सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I सूची -II
(A) देशबंधु चित्तरंजन दास 1. कस्तूरबा गाँधी
(B) लाला लाजपत राय 2. स्वरूप रानी
(C) महात्मा गाँधी 3. राधा देवी
(D) मोतीलाल नेहरू 4. बसन्ती देवी
(A) (B) (C) (D)
(a) 2 1 4 3
(b) 4 3 1 2
(c) 1 4 2 3
(d) 2 3 4 1
See Answer
Answer:- B
21. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया ?
(a) अशोक
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) कुमारगुप्त
See Answer
Answer:- C
22. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दाएँ ओर से बाएँ ओर लिखी जाती थी?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदनागरी
(c)शारदा
(d) खरोष्टि
See Answer
Answer:- D
23. 1925 के कानपुर कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) पं. मोतीलाल नेहरू
(d) सरोजिनी नायडू
See Answer
Answer:- D
24. कौटिल्य का अर्थशास्त्र हमें_प्रशासन के बारे में जानकारी देता है।
(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) प्रतिहार
(d) राष्ट्रकूट
See Answer
Answer:- B
25. निम्नलिखित पाल राजाओं में से कौन वंशानुगत राजा नहीं था, बल्कि उसे चुना गया था?
(a) गोपाल
(b) धर्मपाल
(c) देवपाल
(d) महिपाल
See Answer
Answer:- A
26. __,मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी।
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) नालंदा
(d) तक्षशिला
See Answer
Answer:- B
27. रूहेलखण्ड किस मुगल शासक की मृत्यु पश्चात् स्वतंत्र राज्य बना था?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) अकबर
See Answer
Answer:- A
28. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बेलूड़ (बेलूर)
(b) वेल्लोर
(c) वेल्लारी
(d) गया
See Answer
Answer:- A
29. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच स्थित था?
(a) सिंधु तथा झेलम
(b) झेलम तथा चिनाब
(c) चिनाब तथा रावी
(d) रावी तथा व्यास
See Answer
Answer:- A
30. हर्षवर्धन के राजसभा कवि कौन थे?
(a) जयदेव
(b) बाणभट्ट
(c) चंद्रबरदाई
(d) विल्हण
See Answer
Answer:- B