Daily Current Affairs Quiz 17

1. हाल ही में किस कंपनी ने भारत की पहली हाइड्रोजन-ट्रांसपोर्ट पाइप’ विकसित की है?
(a) जिंदल स्टील एंड पावर
(b) टाटा र्टील
(c) एस्सार स्टील
(d) भिलाई इस्पात संयंत्र

See Answer

Answer:- B

    2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सद्धावना विरासत मामले समाधान योजना 2025 को मंजूरी दे दी है?
    (a) ओड़िशा
    (b) तेलंगाना
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) आंध्र प्रदेश

    See Answer

    Answer:- C

    3. हाल ही में किस भाषा में ‘राष्ट्रीय डोगरी कवि सम्मेलन’ का आयोजन जम्मू में हुआ है?
    (a) हिंदी
    (b) डोगरी
    (c) उर्दू
    (d) उपर्युक्त सभी

    See Answer

    Answer:- D

    4. हाल ही में अल्जाइमर का शीघ्र पता लगाने के लिए किस देश के वैज्ञानिकों ने नई तकनीक विधि
    विकसित की है?

    (a) अमेरिका
    (b) चीन
    (C) जापान
    (d) फ्रांस

    See Answer

    Answer:- B

    5. हाल ही में किसके द्वारा भारतीय पुनर्जागरण: मोदी दशक पुस्तक का विमोचन किया गया है?
    (a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
    (b) गृहमंत्री अमित शाह
    (c) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
    (d) इनमे से कोई नहीं

    See Answer

    Answer:- B

    6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंतराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्धाटन किया है?
    (a) हरियाणा
    (b) राजस्थान
    (c) केरल
    (d) मेघालय

    See Answer

    Answer:- A

    7. हाल हीं में किस तारीख को ‘विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया गया है?
    (a) 27 जनवरी
    (b) 28 जनवरी
    (C) 29 जनवरी
    (d) 30 जनवरी

    See Answer

    Answer:- D

    8. हाल ही में यमुना नदी में ……प्रदूषण से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या हो रही है।
    (a) सोडियम
    (b) अमोनिया
    (c) नाइट्रोजन
    (d) फॉस्फोरस

    See Answer

    Answer:- B

    9. हाल ही में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से लड़ने के लिए किस राज्य के पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और एलायंस इंडिया ने सहयोग किया है?
    (a) बिहार
    (b) पंजाब
    (c) हरियाणा
    (d) राजस्थान

    See Answer

    Answer:- B

    10. हाल ही में कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत पर्व 2025 महोत्सव का आयोजन किया गया है?
    (a) दिल्ली
    (b) उत्तराखंड
    (c) केरल
    (d) झारखण्ड

    See Answer

    Answer:- A

    11. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतरराष्ट्रीय जेबरा दिवस’ मनाया जाता है?
    (a) 28 जनवरी
    (b) 29 जनवरी
    (c) 30 जनवरी
    (d) 31 जनवरी

    See Answer

    Answer:- D

    12. हाल ही में किसके द्वारा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 का उद्धाटन हुआ है?
    (a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
    (b) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
    (c) शिक्षा मंत्रीधर्मेंद्र प्रधान
    (d) गृह मंत्री अमित शाह

    See Answer

    Answer:- A

    13. हाल ही में कौन-सा राज्य ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) असम
    (c) बिहार
    (d) छत्तीसगढ़

    See Answer

    Answer:- C

    14. 30 जनवरी, 2025 को महात्मा गांधी की….. पुण्यतिथि मनाई गयी है।
    (a) 74वीं
    (b) 75वीं
    (c) 76वी
    (d) 77वीं

    See Answer

    Answer:- D

    15. विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस के अवसर पर इंडिया गेट को किस रंग से रोशन किया गया?
    (a) नारंगी
    (b) बैंगनी
    (c) इनमे से दोनों
    (d) इनमे से कोई नहीं

    See Answer

    Answer:- C

    16. कौन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होगे?
    (a) ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर
    (b) ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप
    (c) ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन
    (d) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुकला

    See Answer

    Answer:- D

    17. बजट 2025 में निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को सबसे अधिक राशि आवंटित किया गया है?
    (a) शिक्षा मंत्रालय
    (b) रक्षा मंत्रालय
    (c) रेल मंत्रालय
    (d) गृह मंत्रालय

    See Answer

    Answer:- B

    18. बजट 2025 में, किस राज्य में मखाना की खेती को बढावा देने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है?
    (a) त्रपुरा
    (b) असम
    (c) बिहार
    (d) ओडिशा

    See Answer

    Answer:- C

    19. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में किस क्षेत्र को पुराना युद्ध घोड़ा’ कहा गया है?
    (a) कृषि क्षेत्र
    (b) औद्योगिक क्षेत्र
    (c) सेवा क्षेत्र
    (d) इनमें से कोई नहीं

    See Answer

    Answer:- C

    20. बजट 2025 में, केंद्र सरकार ने कितने लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी है?
    (a) 0৪ लाख रुपये
    (b) 10 लाख रुपये
    (c) 12 लाख रुपये
    (d) 15 लाख रुपये

    See Answer

    Answer:- C

    21. हाल ही में किसान केडिट कार्ड(KCC) की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर कितने लाख कर दिया गया है?
    (a) 04 लाख
    (b) 05 लाख
    (c) 06 लाख
    (d) 0৪ लाख

    See Answer

    Answer:- B

    22. भारत का लक्ष्य किस वर्ष तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करना है?
    (a) वर्ष 2028
    (b) वर्ष 2030
    (c) वर्ष 2035
    (d) वर्ष 2047

    See Answer

    Answer:- D

    23. निम्नलिखित में से किस राज्य में 12.7 लाख मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाले उर्वरक संयंत्र स्थापित किया जायेगा?
    (a) मेघालय
    (b) त्रिपुरा
    (C) असम
    (d) मिजोरम

    See Answer

    Answer:- C

    24. वित्त वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक भारत के कृषि क्षेत्र ने कितने प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्शाई है
    (a) 03%
    (b) 05%
    (c) 07%
    (d) 10%

    See Answer

    Answer:- B

    25. हाल ही में भारत ने कितने नए रामसर स्थल जोड़े है?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

    See Answer

    Answer:- C

    26. भारत में प्रतिवर्ष किस तारीख को भारतीय तटरक्षक दिवस 2025′ मनाया जाता है?
    (a) 01 फरवरी
    (b) 02 फरवरी
    (c) 03 फरवरी
    (d) 04 फरवरी

    See Answer

    Answer:- A

    27. भारतीय रेलवे ने निर्बाध यात्रा के लिए….सुपरऐप लॉन्च किया है।
    (a) ‘SwaRail’
    (b) ‘AutoRail’
    (c) ‘BharatRail’
    (d) ʻSugamRail’

    See Answer

    Answer:- A

    28. वित्त वर्ष 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4% से घटकर वित्त र्ष 2025 में कितना हो गई?
    (a) 2.8%
    (b) 3.8%
    (c) 4.9%
    (d) 5.0%

    See Answer

    Answer:- C

    29. किन क्षेत्रों के लिए फोकस परोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी?
    (a) खाद्य प्रसंस्करण
    (b) उर्वरक
    (c) फुटवियर और लेदर
    (d) सोलर पैनल

    See Answer

    Answer:- C

    30. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मन मित्र” पहल शुरू की है?
    (a) आंध्र प्रदेश
    (b) उत्तराखंड
    (c) महाराष्ट
    (d) कन्नाटक

    See Answer

    Answer:- A

    Leave a Comment