Presidents of India GK Questions SET 1
1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 71
(b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 73
(d) अनुच्छेद 74
U.P.P.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- B
2. राष्ट्रपति का रिक्त पद अवश्य भर लिया जाना चाहिए-
(a) 1 माह के भीतर
(b) 3 माह के भीतर
(c) 6 माह के भीतर
(d) 1 वर्ष के भीतर
T.G.T. परीक्षा, 2005
See Answer
Answer:- C
3. राष्ट्रपति पद का रिक्त स्थान भरा जाना चाहिए-
(a) 90 दिनों में
(b) 1 वर्ष में
(c) 6 माह में
(d) संसद द्वारा निर्धारित समय में
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- C
4. राष्ट्रपति पद की रिक्ति पूर्ण की जानी चाहिए-
(a) 90 दिनों में
(b) 6 माह में
(c) एक वर्ष में
(d) संसद द्वारा निर्धारित समय में
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- B
5. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किस से होता है?
(a) बहुल असंक्रमणीय मत
(b) एकल असंक्रमणीय मत
(c) एकल संक्रमणीय मत
(d) एकल संक्रमणीय-बहुल असंक्रमणीय मत
P.G.T. परीक्षा, 2013
See Answer
Answer:- C
6. भारत के राष्ट्रपति जिस निर्वाचक मंडल द्वारा चुने जाते हैं, वह मिलकर बनता है-
(a) संसद के सभी सदस्यों से
(b) संसद तथा राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों से
(c) संसद, राज्य विधानसभाओं तथा विधान परिषद के सदस्यों से
(d) संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्यों से
T.G.T. परीक्षा, 2004
See Answer
Answer:- B
7. भारत का राष्ट्रपति ………………द्वारा निर्वाचित किया जाता है।
(a) प्रत्यक्ष चुनाव
(b) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की प्रणाली
(c) संसद के सदस्य
(d) निर्वाचक मंडल
U.P.T.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- D
See Answer
Answer:- D
8. निम्न में कौन भारत के राष्ट्रपति को निर्वाचित करने वाले निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं। नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें-
i. लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
ii. राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
iii. राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
iv. राज्य विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
कूट :
(a) i,ii
(b) i,iv
(c) i,ii,iii
(d) i, ii, iii, iv
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2017
See Answer
Answer:- C
9. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होता है-
(a) संसद द्वारा
(b) राज्यों की विधानसभाओं द्वारा
(c) लोक सभा द्वारा
(d) संसद तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
See Answer
Answer:- D
10. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए बनाए गए निर्वाचक मंडल में रहते हैं-
(a) संसद के सभी सदस्य।
(b) संसद, राज्य विधानसभाओं तथा विधान परिषदों के सदस्य।
(c) संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य।
(d) संसद और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य।
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- D
11. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं-
(a) संसद के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(c) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(d) संसद के दोनों सदनों एवं राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
Raj. P.G.T. परीक्षा, 2014
See Answer
Answer:- D
12. राष्ट्रपति के चुनाव में निम्न में से कौन भाग नहीं लेता ?
(a) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(b) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(d) विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
(c) विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
T.G.T. परीक्षा, 2013
See Answer
Answer:- D
13. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में निम्न में से कौन त्रुटिपूर्ण है?
(a) निर्वाचक मण्डल
(b) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(c) एकल संक्रमणीय मत पद्धति
(d) सूची पद्धति
U.P. G.I.C. परीक्षा, 2020
See Answer
Answer:- D
14. राष्ट्रपति की मृत्यु हो जाने के बाद उपराष्ट्रपति उसके कार्यभार को कब तक संभालता है?
(a) एक साल
(b) छः महीने
(c) दो साल
(d) कोई सीमा तय नहीं
P.G.T. परीक्षा, 2010
See Answer
Answer:- B
15. राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करता है-
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- D
16. यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाता है तो भारत का उपराष्ट्रपति कितनी अवधि तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है?
(a) पांच वर्ष तक
(b) छः माह तक
(c) शेष अवधि तक
(d) दो वर्षों के लिए
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- B
17. भारत का राष्ट्रपति कितनी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. T.G.T. परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- D
18. भारत के राष्ट्रपति का वेतन है-
(a) पचास हजार रुपये प्रतिमाह
(b) एक लाख रुपये प्रतिमाह
(c) एक लाख पचास हजार रुपये प्रतिमाह
(d) पचहत्तर हजार रुपये प्रतिमाह
P.G.T. परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
19. भारतीय संविधान के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 123 के तहत जारी अध्यादेश के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति अध्यादेश तभी जारी कर सकते हैं जब संसद के दोनों सदनों का सत्र न चल रहा हो।
(b) अध्यादेश का वही बल है जो संसद द्वारा निर्मित कानून का और उसकी मर्यादाएं संसद के अधिनियम के समान ही होती हैं।
(c) संसद के दोनों सदनों के पुनः समवेत होने पर उनके समक्ष रखा जाएगा।
(d) अध्यादेश जारी करने से यह समाधान होना जरूरी नहीं है कि ऐसी परिस्थितियां विद्यमान हैं, जिनके कारण तुरंत कार्रवाई करना अपेक्षित है।
P.G.T. परीक्षा, 2004
See Answer
Answer:- D
20. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 74
(b) अनुच्छेद 78
(c) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 124 (2)
U.P. G.I.C. सहायक अध्यापक परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- C
21 . राष्ट्रपति अध्यादेशों को तभी लागू करते हैं, जब-
(a) प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने को कहते हैं
(b) मंत्रिपरिषद उन्हें ऐसा करने को कहती है
(c) संसद का सत्र चालू नहीं होता है
(d) संसद इसके लिए उन्हें एक विशेष सत्र के दौरान शक्ति प्रदान करती है
T.G.T. परीक्षा, 2004
See Answer
Answer:- C
22. राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार निम्न में से किसे प्राप्त है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय को
(b) लोक सभा अध्यक्ष को
(c) संसद के दोनों सदनों को
(d) प्रधानमंत्री को
P.G.T. परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
23. निम्नांकित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का भाग नहीं है?
(a) संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है।
(b) महाभियोग के लिए संकल्प कम-से-कम 14 दिन की लिखित सूचना दिए जाने के पश्चात प्रस्तावित किया जाना चाहिए, जो सदन की कुल सदस्य संख्या के कम-से-कम एक चौथाई सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित हो।
(c) महाभियोग के लिए संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के कम-से-कम दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित किया जाना चाहिए।
(d) राष्ट्रपति पर साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर महाभियोग लगाया जा सकता है।
Raj. T.G.T. (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2022
See Answer
Answer:- D
24. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग
(a) लोक सभा में प्रस्तावित होगा।
(b) राज्य सभा में प्रस्तावित होगा।
(c) संसद के किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है।
(d) संविधान के अनुच्छेद 52 के अंतर्गत प्रस्तावित होता है।
U.P. G.I.C. परीक्षा, 2020
See Answer
Answer:- C
25. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 75
(d) अनुच्छेद 76
U.P. G.L.C. परीक्षा, 2020
See Answer
Answer:- A
26. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती?
(a) राजदूत
(b) प्रधानमंत्री
(c) महान्यायवादी
(d) उपराष्ट्रपति
T.G.T. परीक्षा, 2004
See Answer
Answer:- D
27. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र निम्नलिखित में से किसे संबोधित कर दे सकता है –
(a) उपराष्ट्रपति
(b) लोक सभा स्पीकर
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत के प्रधान न्यायाधीश
P.G.T. परीक्षा, 2000, P.G.T. परीक्षा, 2004, T.G.T. परीक्षा,
See Answer
Answer:- A
28. यदि भारत के राष्ट्रपति को अपना पद त्यागना हो, तो उसे पदत्याग का अपना पत्र संबोधित करना चाहिए-
(a) प्रधानमंत्री को
(b) उपराष्ट्रपति को
(c) मुख्य न्यायमूर्ति को
(d) अध्यक्ष को
U.P. P.G.T. परीक्षा, 2021
See Answer
Answer:- B
29. यदि भारत के राष्ट्रपति अपना कार्य-काल समाप्त होने के पूर्व अपना पद छोड़ना चाहे, तो वह किसे संबोधित कर अपना त्याग-पत्र लिखेगा?
(a) उपराष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) लोक सभा अध्यक्ष को
(d) भारतीय जनता को
See Answer
Answer:- A
30. भारत का राष्ट्रपति एक संसद सदस्य नहीं होता है क्योंकि
(a) उसे अपने कार्यालय की गरिमा को कायम रखना है
(b) उसे यह देखना है कि वह निष्पक्ष रहे
(c) वह सरकार के अधीन एक लाभदायक पद धारण करता है
(d) वह यह बनना नहीं चाहता
T.G.T. परीक्षा, 2004
See Answer
Answer:- B