Simple and Compound Interest Maths MCQ 01

साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज quiz

1. ₹2000 की एक धनराशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए उधार दी जाती है। साधारण ब्याज कितनी होगी?
(a) ₹ 1100
(b) ₹1000
(c) ₹ 900
(d) 1200

See Answer

Answer:- B

2. “₹ 1500, साधारण ब्याज की 5% वार्षिक दर से 5 वर्ष के लिए उधार दिया गया। 5 वर्ष के अन्त में वह धन कितना हो जाएगा?”
(a) 1875
(b) 1575
(c) 1675
(d) 1975

See Answer

Answer:- A

3. एक धनराशि साधारण ब्याज की वार्षिक दर पर उधार दी गई। 3 वर्ष में वह अपने की 5/4 गुनी हो जाती है ब्याज की वार्षिक दर कितनी होगी?
(a) 20/3%
(b) 5%
(c) 25/3%
(d)100/11%

See Answer

Answer:- C

4. एक धनराशि का 4% वार्षिक ब्याज (साधारण) की दर से 3 वर्ष का ब्याज उसके 5 वर्ष के ब्याज से ₹1000 कम है। वह धन है
(a) 12500
(b) 10500
(c) 11500
(d) 13500

See Answer

Answer:- A

5. “कोई धन साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष में ₹ 500 तथा 5 वर्ष में ₹ 600 हो जाता है। ब्याज की दर क्या है”?
(a) 92/7%
(b) 100/7%
(c) 37/3%
(d) 37/4%

See Answer

Answer:- B

6. “एक धन 7% वार्षिक ब्याज की साधारण दर से 3 वर्ष में ₹ 1500 हो जाता है, तो कितने वर्षों में ₹ 1800 हो जाएगा”?
(a) 11/5 वर्ष
(b) 21/5 वर्ष
(c) 18/5 वर्ष
(d) 28/5 वर्ष

See Answer

Answer:- C

7. “एक धनराशि पर पहले 2 वर्षों के लिए 4% अगले 4 वर्षों के लिए 6% और इससे अधिक समय के लिए 8% वार्षिक ब्याज जोड़ा जाता है। कुल 15 वर्षों में साधारण ब्याज ₹ 1500 हो, तो वह धन कितना होगा”?
(a) 1332.50
(b) 1150.30
(c) 1300
(d) 1442.30

See Answer

Answer:- D

8. “साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 5 वर्ष में अपने का दोगुना हो जाएगा”?
(a) 7%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 15%

See Answer

Answer:- C

9. एक धनराशि 20 वर्षों में 7 गुनी हो जाती है वह 13 गुनी होने में कितना समय लेगी?
(a) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष

See Answer

Answer:- B

10. श्याम ने ₹ 10000, 12% वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए उधार लिया और नगेश ने ₹ 5000, 20 वर्ष के लिए उधार लिया। यदि दोनों अपनी-अपनी समयावधि के अन्त में समान साधारण ब्याज अदा करें, तो नगेश ने किस दर पर राशि उधार ली थी?
(a) 5%
(b) 3%
(c) 2%
(d) 6%

See Answer

Answer:- D

11. श्याम ₹ 5000, 2 वर्ष के लिए 4% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर उधार लेता है। वह तत्काल इसे किसी दूसरे व्यक्ति को 25/4% वार्षिक साधारण की दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दे देता है। इस पूरे सौदे में सतेन्द्र को कितना लाभ मिलेगा?
(a) 150
(b) 250
(c) 450
(d) 112.50

See Answer

Answer:- B

12. किसी राशि का साधारण ब्याज, मूलधन का 4/9 है। यदि ब्याज पर दिए जाने वाले मूलधन की अवधि के वर्ष, ब्याज की वार्षिक दर के बराबर हो, तो ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 36/5%
(b) 6%
(c) 20/3%
(d) 5%

See Answer

Answer:- C

13. एक धनराशि साधारण ब्याज से दो वर्षों में ₹ 2240 बनती है और 5 वर्षों में ₹ 2600 यह धनराशि कितनी है?
(a) 2120
(b) 2000
(c) 1880
(d) 3000

See Answer

Answer:- B

14. वर्णिका के पास ₹ 16000 थे। उसने इसमें से कुछ धनराशि 4% और शेष 5% वार्षिक की साधारण ब्याज की दर से स्वाति को उधार दी। यदि एक वर्ष में उसे कुल ₹ 700 ब्याज के रूप में मिले तो 4% पर उधार दी गई धनराशि थी
(a) 12000
(b) 6000
(c) 10000
(d) 8000

See Answer

Answer:- C

15. ₹ 10000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा यदि वार्षिक दर 10% हो?
(a) 3250
(b) 3310
(c) 3250
(d) 3160

See Answer

Answer:- B

16. ₹ 16000 का 5% वार्षिक दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा यदि ब्याज छमाही देय हो?
(a) ₹550
(b) ₹810
(c) ₹450
(d) ₹350

See Answer

Answer:- B

17. ₹ 9000 का 10% वार्षिक दर पर 2 वर्ष 4 माह का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा? यदि ब्याज वार्षिक देय हो।
(a) ₹2253
(b) ₹1530
(c) ₹1825
(d) ₹2530

See Answer

Answer:- A

18. किसी धन पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 160 तथा चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 170 है। ब्याज की दर है
(a) 10%
(b) 25/2%
(c) 5%
(d) 13%

See Answer

Answer:- B

19. ₹ 8000 की धनराशि 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में ₹ 9261 हो जाएगी। जबकि ब्याज छमाही देय है?
(a) 7/2 वर्ष
(b) 3/2 वर्ष
(c) 5/2 वर्ष
(d) 2 वर्ष

See Answer

Answer:- B

20. 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज कर अन्तर ₹ 620 है। वह धनराशि है
(a) ₹20000
(b) ₹30000
(c) ₹40000
(d) ₹25000

See Answer

Answer:- A

21. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 15 वर्ष में दोगुना हो जाता है। कितने वर्षों में यह स्वयं का 8 गुना हो जाएगा?
(a) 45 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 20 वर्ष

See Answer

Answer:- A

22. किसी धनराशि पर 5% की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 1600 है। वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर उसी दर पर 3 वर्ष के बाद चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 2520
(b) 2522
(c) 2555
(d) 2535

See Answer

Answer:- A

23. किसी धन पर एक निश्चित दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 225 तथा इसी धन पर इसी दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 153 है, तो मूलधन कितना होगा?
(a) 1875
(b) 1575
(c) 1975
(d) 2175

See Answer

Answer:- A

24. A और B ने ₹ 66300 को इस प्रकार बाँटा कि 10 वर्ष बाद B के भाग का चक्रवृद्धि मिश्रधन 8 वर्ष बाद A के भाग के चक्रवृद्धि मिश्रधन के बराबर था, जबकि ब्याज दर 10% वार्षिक है A का भाग है
(a) 32500
(b) 36300
(c) 34900
(d) 30500

See Answer

Answer:- B

25. ₹ 15000 की धनराशि पर 2 वर्ष में उपार्जित वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर ₹96 है। ब्याज की वार्षिक दर है
(a) 8%
(b) 9%
(c) 5%
(d) 10%

See Answer

Answer:- A

26. कोई राशि 15% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज पर ₹ 1725 हो जाती है और 20% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज की दर पर उतने ही समय में ₹ 1800 हो जाती है। राशि बताइए
(a) 1650
(b) 1200
(c) 1700
(d) 1500

See Answer

Answer:- D

27. ₹ 800 की राशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्ष में ₹ 956 हो जाती है। यदि ब्याज दर 4% बढ़ा दी जाए, तो वह राशि 3 वर्ष में कितनी हो जाएगी?
(a) 1024
(b) 1025
(c) 1052
(d) 1042

See Answer

Answer:- C

28. दो बराबर राशि क्रमशः 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई। दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में ₹ 960 जुड़ते हैं। उधार दी गई कुल राशि बताइए।
(a) ₹3500
(b) ₹2500
(c) ₹2000
(d) ₹3000

See Answer

Answer:- C

29. 5% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 800 कितने वर्ष में ₹ 882 हो जाएँगे?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष

See Answer

Answer:- B

30. ₹ 1860, 12% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर कितने समय में ₹ 2641.20 हो जाएँगे।?
(a) 3 वर्ष
(b) 3.5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 4.5 वर्ष

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment