Daily Current Affairs Quiz 13

1. हाल ही में कोकबोरोक दिवस कब मनाया गया है
(a) 19 जनवरी
(b) 20 जनवरी
(c) 21 जनवरी
(d) 22 जनवरी

See Answer

Answer:- A

16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जाता है
15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है

2. हाल ही में किस देश की टीम ने पहले खो-खो वर्ड कप जीता है
(a) भारत
(b) उत्तर कोरिया
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

    3. होली में कहां जिजामाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया है
    (a) जयपुर
    (b) मुंबई
    (c) दिल्ली
    (d) भोपाल

    See Answer

    Answer:- D

    4. हाल ही में किसने अंतरिक्ष में पौधों की वृद्धि का अध्यन करने के लिए कॉप्स परीक्षण किया है
    (a) NASA
    (b) DRDO
    (c) ISRO
    (d) JOZ

    See Answer

    Answer:- C

    5. हाल ही में एनडीआरए्फ का स्थापना दिवस कब मनाया गया है
    (a) 19 जनवरी
    (b) 20 जनवरी
    (c) 21 जनवरी
    (d) 23 जनवरी

    See Answer

    Answer:- A

    6. हाल ही में चीनी जिउकुआन सैटेलाहट लॉन्च सेंटर से किस देश के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है
    (a) चीन
    (b) उत्तर कोरिया
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) पाकिस्तान

    See Answer

    Answer:- A

    7. हाल ही में दिसंबर 2024 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक निर्यात कितने प्रतिशत बड़ा है
    (a) 35.96%
    (b) 35.11%
    (c) 36.96%
    (d) 41.63%

    See Answer

    Answer:- B

    8. हाल ही में संचार साथी एप किसने लांच किया है
    (a) नरेंद्र मोदी
    (b) अमित शाह
    (c) डॉ मनसुख सिंह
    (d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

    See Answer

    Answer:- D

    9. हाल ही में कहां सोलर मोबाइल वैन ट्रेनिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया है
    (a) जयपुर
    (b) मुंबई
    (c) दिल्ली
    (d) लखनऊ

    See Answer

    Answer:- C

    10. हाल ही में कहा के वर्जिन कोकोनट ऑयल को GI टैग मिला है
    (a) अंडमान निकोबार
    (b) लक्षद्वीप
    (c) लद्दाख
    (d) कनोटक

    See Answer

    Answer:- A

    महाराष्ट्र के मिरज शहर में बने सितार और तानपुरा का GI टैग मिला है
    त्रिपुरा की आदिवासी पोशाक रिशा को GI टैग मिला है

    11. हाल ही में कहा भगवान हनुमान जी की 72 फीट ऊँची मूर्ति स्थापित की गई है
    (a) जयपुर
    (b) मुंबई
    (c) दिल्ली
    (d) बेंगलुरु

    See Answer

    Answer:- D

    12. हाल ही में किस राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है
    (a) हिमाचल प्रदेश
    (b) असम
    (c) उत्तराखंड
    (d) उत्तर प्रदेश

    See Answer

    Answer:- C

      13. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा महोत्सव 2024- 25 का आयोजन कहां किया गया है
      (a) जयपुर
      (b) मुंबई
      (c) दिल्ली
      (d) लखनऊ

      See Answer

      Answer:- C

      14. हाल ही में कौन वल्डे इकोनोमिक फोरम 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
      (a) अश्विनी वैष्णव
      (b) रजत वर्मों
      (c) डॉ एस जयशंकर
      (d) संजय मूर्ति

      See Answer

      Answer:- A

      15. हाल ही में किस देश में टिकटोक एप पर प्रतिबंध लगा है
      (a) चीन
      (b) अमेरिका
      (c) आस्ट्रेलिया
      (d) जापान

      See Answer

      Answer:- B

      16. हाल ही में पैंगुइन जागरूकता दिवस कब मनाया गया है
      (a) 19 दिसंबर
      (b) 20 जनवरी
      (c) 21 जनवरी
      (d) 22 जनवरी

      See Answer

      Answer:- B

      19 जनवरी को कोकबोरोक दिवस मनाया जाता है
      16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जाता है

      17. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किस देश के साथ द्विपक्षीय वातों के बाद एक नए व्यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
      (a) चीन
      (b) भारत
      (c) ईरान
      (d) जापान

      See Answer

      Answer:- C

      18. हाल ही में किस राज्य में एफडीए ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को एलोपैथिक दवा लिखने की अनुमति दी है
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) असम
      (c) महाराष्ट
      (d) उत्तर प्रदेश

      See Answer

      Answer:-C

        19. हाल ही में किस सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है
        (a) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
        (b) भारत कुलकर्णी
        (c) महेश दिवाकर
        (d) मनीष सिंघल

        See Answer

        Answer:- A

        20. हाल ही में किस आई एन एस एफैलोशिप 2025 से सम्मानित किया गया है
        (a) डॉ मनसुख मंडावीया
        (b) डॉ एस जयशंकर
        (c) डॉ दिनेश कुमार
        (d) डॉ कृष्णा इल्ला

        See Answer

        Answer:- D

        21. हाल ही में एजेल वन ने किसे अपना ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया है
        (a) अंबरीश केंघे
        (b) रजत शर्मा
        (c) अनुपम सांगवान
        (d) राजीव रंजन

        See Answer

        Answer:- A

        22. हाल ही में टेनिस लो का निधन हुआ है वह कौन थे
        (a) पत्रकार
        (b) फुटबॉलर
        (c) क्रिकेटर
        (d) टेनिस खिलाड़ी

        See Answer

        Answer:- B

        23. हाल ही में कौन टॉप 10 विश्व पूमसे रैकिग में भारत की पहली ताइकांडो खिलाड़ी बनी है
        (a) निकी टॉस
        (b) रूपा ब्यारो
        (c) सांग ली
        (d) अंजुल खेर

        See Answer

        Answer:- B

        24. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहां शूटिंग रेज की आधारशिला रखी है
        (a) जयपुर
        (b) मुंबई
        (c) दिल्ली
        (d) हैदराबाद

        See Answer

        Answer:- D

        25. हाल ही में कहां रक्त चूसने वाली मक्खियों की 23 प्रजातियां दर्ज की गई हैं
        (a) हिमाचल प्रदेश
        (b) असम
        (c) अंडमान निकोबार
        (d) लक्षद्वीप

        See Answer

        Answer:- C

        26. हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने कार्बन न्यूट्रेलिटी हासिल करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है
        (a) आइसलैंड
        (b) स्वीडन
        (c) ऑस्ट्रेलिया
        (d) जापान

        See Answer

        Answer:- A

        27. हाल ही में कहां तीसरा राष्ट्रीय खान मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हुआ है
        (a) हिमाचल प्रदेश
        (b) असम
        (c) उड़ीसा
        (d) केरल

        See Answer

        Answer:- CD

        28. हाल ही में मिशन विकसित भारत का 67वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है
        (a) जयपुर
        (b) मुंबई
        (c) नई दिल्ली
        (d) हैदराबाद

        See Answer

        Answer:- C

        29. हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक द वर्ल्ड आफ्टर गजा का विमोचन किया है
        (a) पंकज त्रपाठी
        (b) पंकज मिश्रा
        (c) पीयूष गोयल
        (d) चेतन भगत

        See Answer

        Answer:- B

        30. हाल ही में किस राज्य ने भारतीय वीडियो के अवसान की सुरक्षा के लिए एटलस लॉन्च किया है
        (a) हिमाचल प्रदेश
        (b) असम
        (c) दिल्ली
        (d) गुजरात

        See Answer

        Answer:- D

        Exam Test Hub, www.examtesthub.com, Exams hub

        Leave a Comment