Biology Special competition Exam Quiz 03

1. निम्न में से कौन एक वास्तविक मीन (मछली) है?
(a) रजत मीन
(b) क्रे फिश
(c) जेली फीश
(d) कैट फिश

See Answer

Answer:- D

2. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है-
(a) सन
(b) पटसन
(c) जूट
(d) कपास

See Answer

Answer:- D

3. निम्नलिखित में कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) अदर क – राइजोम
(b) केसर – बीज
(c) अफीम – अफीम की डूडी
(d) सन – तना

See Answer

Answer:- B

4. निम्न में से कौन-सी वास्तविक रूप से मछली है?
(a) स्टारफिश
(b) जैलीफिश
(c) डागफिश
(d) समुद्री घोड़ा

See Answer

Answer:- D

5. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है-
(a) ये जीवित व मृत की सीमा रेखा पर होते हैं।
(b) ये वनस्पति व जानवर की सीमा रेखा पर होते हैं।
(c) ये फूल देने वाली व फूल न देने वाली वनस्पति की सीमा रेखा पर होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

See Answer

Answer:- D

6. केसर होता है सूखा मिश्रण-
(a) पत्ती और तना का
(b) पंखडियों और जड़ों का
(c) फूल के बीज बनाने वाले भागों का
(d) बीज और कलियों का

See Answer

Answer:- C

7. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन-सा है?
(a) व्हेल
(b) अफ्रीकी हाथी
(c) दरियाई घोड़ा
(d) ध्रुवीय भालू

See Answer

Answer:- A

8. चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं:
(a) अधिपादपीय
(b) तवणोद्भिद
(c) मरुद्भिद
(d) शैलो‌द्भिद

See Answer

Answer:- D

9. लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है:
(a) मानव रुधिर में
(b) खरगोश रुधिर में
(c) लेग्यूम मूल-ग्रंथियों में
(d) मुर्गे के रुधिर में

See Answer

Answer:- C

10. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी है?
(a) शार्क
(b) स्कविड
(c) ऑक्टोपस
(d) व्हेल

See Answer

Answer:- D

11. नीचे दिए पौधों और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अदरक – प्रकद
(b) प्याज – मांसल पर्ण
(c) आलू – मूल
(d) नारियल – भ्रूणपोष

See Answer

Answer:- C

12. मरुभूमि के पादप अधिकतर होते हैं-
(a) वीवीपरस
(b) मासल
(c) शाकीय
(d) विषमपर्णी

See Answer

Answer:- B

13. निम्न प्रजातियों में से कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है?
(a) फिनबैक व्हेल
(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल

See Answer

Answer:- C

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?
(a) पैशन पलावर पादप
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी (नाइट क्वीन)
(d) पलेम ऑफ दी फारेस्ट

See Answer

Answer:- B

    15.निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
    कथन (A): मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लम्बे होते हैं।
    कारण (R): मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है। उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-
    कूट:
    (a) A तथा R दोनों सही हैं और R. A का सही स्पष्टीकरण है।
    (b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R. A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
    (c) A सही है परंतु R गलत है।
    (d) A गलत है परंतु र सही है।

    See Answer

    Answer:- C

    16. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?
    (a) एकिड़ना
    (b) कंगारू
    (c) सेही
    (d) व्हेल

    See Answer

    Answer:- A

    17. उड़ने वाला स्तनपायी है:
    (a) जगुआर
    (b) शुतुरमुर्ग
    (c) पैकिलन
    (d) चमगादड़

    See Answer

    Answer:- D

    18. निम्न में से कौन-सा एक फल है-
    (a) आलू
    (b) मूली
    (c) भिण्डी
    (d) शकरकंद

    See Answer

    Answer:- C

    19. मछलियों में सामान्यतः श्वसन होता है-
    (a) त्वचा द्वारा
    (b) नाक द्वारा
    (c) गलफड़ों द्वारा
    (d) फिन्स द्वारा

    See Answer

    Answer:- C

    20. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक, घट में रूपान्तरित होता है?
    (a) स्तम्भ
    (b) पत्ता
    (c) अनुपर्ण
    (d) पर्णवृत

    See Answer

    Answer:- B

    21. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
    (a) चमगादड़
    (b) कौवा
    (c) चील
    (d) तोता

    See Answer

    Answer:- A

    22. पादप कली है-
    (a) एक भ्रूणीय टहनी
    (b) एक भ्रूणीय पत्ती
    (c) एक भ्रूणपोष
    (d) एक बीज

    See Answer

    Answer:- A

    23. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
    (a) जिरोफाइट
    (b) हाइड्रोफाइट
    (d) सक्यूलेंट
    (c) हैलोफाइट

    See Answer

    Answer:- C

    24. सेब के फल में लाली का कारण है-
    (a) एन्थोसायनिन
    (b) लाइकोपीन
    (c) कैरोटीन
    (d) जन्थोफिल

    See Answer

    Answer:- A

    25. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है?
    (a) यीस्ट – किण्वन
    (b) कैसीन – दुग्ध प्रोटीन
    (c) एलोवेरा – आवृतबीजी
    (d) घटपर्णी – परजीवी आवृतबीजी

    See Answer

    Answer:- D

    26. निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिएः
    (i) समुद्री गाय
    (ii) समुद्री घोड़ा
    (iii) समुद्री सिंह
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/है?
    (a) केवल (i)
    (b) केवल (i) और (iii)
    (c) केवल (ii) और (iii)
    (d) (i), (ii) और (iii)

    See Answer

    Answer:- B

    27. कॉर्क निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त होता है?
    (a) डलबर्जिया
    (b) सेडरस
    (c) क्वैर्कस
    (d) आर्जीमोन

    See Answer

    Answer:- C

    28. एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर है:
    (a) भोजन के लिए
    (b) यांत्रिक अवलंब के लिए
    (c) छाया के लिए
    (d) जल के लिए

    See Answer

    Answer:- B

    29. टमाटर में लाल रंग का कारण है-
    (a) कैप्सेसिन
    (b) लाइकोपीन
    (c) जैन्थोफिल
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

    See Answer

    Answer:- B

    30. निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है-
    (a) हिमाचल प्रदेश में
    (b) मध्य प्रदेश में
    (c) मेघालय में
    (d) उत्तर प्रदेश में

    See Answer

    Answer:- C

    Leave a Comment