Biology Special competition Exam Quiz 02

1. डाइनोसोर थे-
(a) सीनोजोइक सरीसृप
(b) मेसोजोइक पक्षी
(c) पैलियोजोइक एम्फीबिया
(d) मेसोजोइक सरीसृप

See Answer

Answer:- D

2. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) स्पेन्सर ने
(b) डार्विन ने
(c) वालेस ने
(d) हक्सले ने

See Answer

Answer:- B

3. विकास का मुख्य कारक है-
(a) उत्परिवर्तन
(b) हासिल किए हुए गुण
(c) लैंगिंक जनन
(d) प्राकृतिक वरण

See Answer

Answer:- D

4. जीवों के विकास (इवॉल्यूशन) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?
(a) ऑक्टोपास-डॉलफिन-शार्क
(b) पैन्गोलिन-कच्छप-बाज
(c) सालामैन्डर-अजगर कंगारू
(d) मेंढक-केकड़ा-झींगा

See Answer

Answer:- C

5. जीव विकास (Evolution) को सर्वप्रथम किसने समझाया?
(a) न्यूटन
(b) आइन्स्टाइन
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) लैमार्क

See Answer

Answer:- D

6. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं-
(a) पैरासाइटिज्म
(b) म्यूटयुआलिज्म
(c) कॉमेन्सलिज्म
(d) कॉन्वर्शन

See Answer

Answer:- C

7. निम्नलिखित में से किस ग्रुप के जन्तु प्रायः रात्रिचर (Nocturnal) होते हैं?
(a) घरेलू मक्खी, खटमल, तोता
(b) मच्छर, चमगादड़, उल्लू
(c) मच्छर, गौरैया, हिरन
(d) उल्लू, चमगादड़, कुत्ता

See Answer

Answer:- B

8. जीव विज्ञानियों ने पादप-जगत और प्राणि जगत की जातियों को बहुत बड़ी संख्या में ज्ञात किया है, ढूंढ निकाला है और पहचान लिया है। संख्या की दृष्टि से अब तक ढूंढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है
(a) कवकों की
(b) पादपों की
(c) कीटों की
(d) जीवाणुओं की

See Answer

Answer:- C

9. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव-निर्मित धान्य है जो प्रकृति में नहीं पाया जाता?
(a) बौना गेहूं
(b) संकर मक्का
(c) टिट्रिकेल
(d) सोयाबीन

See Answer

Answer:- C

10. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं-
(a) मृतोपजीवी
(b) पराश्रयी
(c) सहजीवी
(d) प्रोटोघटनी

See Answer

Answer:- C

11. सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है-
(a) क्लोरोमाइसीटिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) टेट्रासाइक्लिन
(d) एम्पीसिलीन

See Answer

Answer:- B

12. मच्छरों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) केवल नर रक्त चूसते हैं।
(ii)केवल मादा रक्त चूसती है।
(iii) मादा पौधों का रस चूसती है।
(iv) मादा की अपेक्षा नर के डैने बड़े होते हैं।
(vi)नर की अपेक्षा मादा के डैने बड़े होते हैं।
इनमें से
(a) केवल (ii) और (iv) सही हैं।
(b) केवल (i) और (ii) सही है।
(c) केवल (iii) और (v) सही है।
(d) केवल (ii) और (v) सही है।

See Answer

Answer:- D

13. कथन (A): अमीबा, विभंजन द्वारा जनन करता है।
कारण (R): सभी एक कोशिकीय जीव अलैंगिक विधियों से जनन करते हैं।
कूट

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परंतु (K) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

See Answer

Answer:- A

14. मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लम्बी होती है, क्योंकि-
(a) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है।
(b) जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है।
(c) भूमि में पानी नहीं होता, अतः यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है, जिससे वह लम्बी हो जाती है।
(d) जड़े सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती है।

See Answer

Answer:- B

15. मटर पौधा है-
(a) शाक
(b) पुष्प
(c) झाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

16. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है-
(a) खाली आंख द्वारा
(b) कम्पाउण्ड सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(c) हैण्ड लेन्स द्वारा
(d) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा

See Answer

Answer:- B

17. निम्नलिखित में से कौन से प्राणी अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं?
(a) मोलॉक
(b) ऊट
(c) जेबरा
(d) यूरोमेस्टिक्स

See Answer

Answer:- B

18. गर्म रुधिर वाले जन्तु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को-
(a) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं
(b) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं
(c) हमेशा एक-सा बनाये रखते हैं
(d) वातावरण के तापक्रम को बराबर बनाये रखते हैं

See Answer

Answer:- C


19. निम्न में से किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?
(a) लाइकन
(b) प्रोटोजोआ
(c) साइनोजीवाणु
(d) डायटम

See Answer

Answer:- D

20. तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) केला
(b) गन्ना
(c) आम
(d) कपास

See Answer

Answer:- B

21. ‘स्पांजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है, वह है-
(a) अलफांसो
(b) दशहरी
(c) नीलम
(d) लंगडा

See Answer

Answer:- A


22. निम्नलिखित मसालों में से कौन-सी एक पुष्पकलिका होती है?
(a) जीरा
(b) लौंग
(c) काली मिर्च
(d) हल्दी

See Answer

Answer:- B

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सभी इकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं
(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तंत्र नहीं होता
(c) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है
(d) उपास्थिसम मछलियों में निषेचन आंतरिक होता है

See Answer

Answer:- A

24. सर्पों की विषग्रंथियां किस की समांग है?
(a) मछलियों के विद्युत अंग
(b) रे-मछलियों के दंश
(c) स्तननियों की वसा-ग्रंथियां
(d) कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथियां

See Answer

Answer:- D

25. मरुस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानी ऐसे पादक जिनमें-
(a) रसाल स्तंभ (100-200 मिमी मोटा) होता है।
(b) पत्तियों में वसा का संग्रहण (20-30 मिग्रा) होता है।
(c) लम्बी (20-30 फि) मूसला जड़ होती है।
(d) छोटी (2-3 मिमी) अथवा कांटेनुमा पत्तियां होती है।

See Answer

Answer:- C

26. शहतूत का फल है-
(a) सोरोसिस
(b) साइकोनस
(c) समाग
(d) नट

See Answer

Answer:- A

27. निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?
(a) स्टार फिश
(b) सा फिश
(c) पाइप फिश
(d) गिटार फिश

See Answer

Answer:- A

28. सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप है-
(a) चिबुकास्थि दंत के
(b) तालु दंत के
(c) श्वानीय दंत के
(d) जभिका दंत के

See Answer

Answer:- D

29. शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं-
(a) अधिपाद
(b) मरुद्भिद्
(c) जलोदभिद्
(d) मध्यपादक

See Answer

Answer:- B

30. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(a) शुष्क पत्तियां
(b) शुष्क तनें
(c) शुष्क बीज
(d) शुष्क पुष्प कली

See Answer

Answer:- D

Exams hub, Examtesthub, Exam Test Hub, exam test hub, examtesthub.com

Leave a Comment