National movement and constitutional development Important Quiz 03

राष्ट्रीय आंदोलन और संवैधानिक विकास

1. नेहरू समिति रिपोर्ट में निम्नलिखित में से कौन एक संस्तुति नहीं की गई थी?
(a) भारत अन्य अधिराज्यों की तरह माना जाना चाहिए।
(b) केंद्र में मुस्लिमों के लिए सीटें आरक्षित नहीं होंगी।
(c) संसद द्विसदनात्मक हो।
(d) सिंध एक मुस्लिम बहुल प्रांत होगा।

See Answer

Answer:- D

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेहरू समिति रिपोर्ट, 1928 के स्रोत से भारत के संविधान में समाविष्ट किया गया है?
(a) संघीय शासन
(b) निदेशक सिद्धांत
(c) मौलिक अधिकार
(d) मौलिक कर्तव्य

See Answer

Answer:- C

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) मूल अधिकारों को भारतीय संविधान में सम्मिलित करने के लिए 1928 की नेहरू रिपोर्ट ने समर्थन किया था।
(b) 1935 के भारत सरकार अधिनियम में मूल अधिकारों का उल्लेख था।
(c) 1940 के अगस्त प्रस्ताव में मूल अधिकार सम्मिलित थे।
(d) 1942 के क्रिप्स मिशन में मूल अधिकारों का उल्लेख था।
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012

See Answer

Answer:- A

4. स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए राष्ट्रवादियों द्वारा किए गए पहले प्रभावी प्रयास को ढूंढ़ा जा सकता है
(a) जिन्ना के चौदह अंक में
(b) पूना समझौता में
(c) नेहरू रिपोर्ट में
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. निम्नलिखित में से किसने 1928 में मौलिक अधिकारों के बारे में कहा, “यह स्पष्ट है कि हमारा पहला मामला हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में होना चाहिए जिनकी गारंटी इस तरह से हो जो किसी भी परिस्थिति में उनकी वापसी की अनुमति न दी जा सके”?
(a) स्वराज समिति
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) नेहरू समिति
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023

See Answer

Answer:- C

6. कांग्रेस ने अपने पूर्ण स्वराज्य के उद्देश्य को किस वर्ष में निर्धारित किया था?
(a) 1925
(b) 1926
(c) 1936
(d) 1929
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009, 2012

See Answer

Answer:- D

7. साइमन कमीशन ने भारत के लिए परिकल्पना की थी
(a) एक परिसंघ की
(b) एक फेडरेशन की
(c) एकात्मक प्रणाली की
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक भारत में सांप्रदायिकता के लिए उत्तरदायी है?
(a) अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति
(b) विभाजनकारी राजनीति
(c) तुष्टीकरण की राजनीति
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023

See Answer

Answer:- D

9. भारत को पूर्ण आजादी एवं 26 जनवरी को ‘स्वतंत्रता दिवस’ स्वीकार करने की मांग किसने की ?
(a) गोपालकृष्ण गोखले
(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Raj. P.G.T. परीक्षा, 2014

See Answer

Answer:- D

10. नमक कानून तोड़ने के लिए गांधीजी ने प्रसिद्ध ‘दांडी यात्रा’ प्रारंभ की थी-
(a) 26 फरवरी, 1929 को
(b) 12 मार्च, 1930 को
(c) 31 दिसंबर, 1930 को
(d) 2 अक्टूबर, 1930 को

See Answer

Answer:- B

11. निम्नलिखित को उनके कालानुक्रमिक अनुक्रम में व्यवस्थित करें-
(i) नेहरू समिति रिपोर्ट
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन
(iii) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(iv) पूर्ण-स्वतंत्रता की घोषणा
(a) (ii), (i), (iv), (iii)
(b) (iii), (ii), (iv), (i)
(c) (i), (iv), (iii), (ii)
(d) (iv), (ii), (i), (iii)
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018

See Answer

Answer:- C

12. पूना समझौता पर हस्ताक्षरकर्ता कौन थे?
(a) गांधी – जिन्ना
(b) गांधी – अंबेडकर
(c) अंबेडकर – नेहरू
(d) जिन्ना – नेहरू
U.P. T.G.T. परीक्षा, 2021

See Answer

Answer:- B

13. किसने गांधीजी के ‘नमक सत्याग्रह’ की तुलना ‘नैपोलियन की पेरिस यात्रा’ से की थी?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) के.एम. पनिक्कर
(d) विंस्टन चर्चिल
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008

See Answer

Answer:- A

14. भारत में एक पृथक् स्वतंत्र मुस्लिम राज्य के विचार को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था –
(a) मोहम्मद इकवाल ने
(b) रहमत अली ने
(c) मोहम्मद अली जिन्ना ने
(d) सर सैयद अहमद खान ने

See Answer

Answer:- A

15. सविनय अवज्ञा आंदोलन के अनंतर गढ़वाल पलटन के जवानों ने जिस स्थान पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था, वह है-
(a) अमृतसर
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) पेशावर
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009

See Answer

Answer:- D

16. 1932 के सांप्रदायिक पंचाट का निम्न में से किसने विरोध किया था?
(a) एम. के. गांधी
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) बी.जी. तिलक
(d) एम.जी. रानाडे
Uttarakhand Asst. Pro., परीक्षा, 2017

See Answer

Answer:- A

17. महात्मा गांधी के अनुसार अहिंसा है-
(a) तीन प्रकार की
(b) चार प्रकार की
(c) पांच प्रकार की
(d) केवल एक प्रकार की
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2015

See Answer

Answer:- A

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गांधी के स्वराज की अवधारणा है?
(a) कानून का शासन
(b) योग्य व्यक्तियों का शासन
(c) स्वशासन
(d) सत्ताधारी का शासन
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2013

See Answer

Answer:- C

19. सही विकल्प पहचानिए –
“गांधी और नेहरू के विचारों में मिन्नता थी, किंतु वे जिस अवधारणा को स्वीकार करते थे वह थी”-

(a) संसदीय लोकतंत्र
(b) योजना द्वारा समाजवाद
(c) पंथ निरपेक्ष समाज की आवश्यकता
(d) देश का विभाजन
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2013

See Answer

Answer:- C

20. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने निम्नलिखित में से क्या व्यवस्था की?
(a) अखिल भारतीय एकात्मक व्यवस्था प्रदान की
(b) अध्यक्षात्मक व्यवस्था प्रदान की
(c) राज्यपाल की शक्तियों की व्याख्या की
(d) अखिल भारतीय संघीय व्यवस्था का प्रबंध किया
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012

See Answer

Answer:- D

21. संघ सरकार द्वारा राज्यों को आदेश देने का विचार भारत के संविधान निर्माताओं ने कहां से प्राप्त किया?
(a) 1935 के भारतीय अधिनियम से
(b) अमेरिका के संविधान से
(c) सोवियत संघ के संविधान से
(d) ऑस्ट्रेलियन संविधान से
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2009

See Answer

Answer:- A

22. अंबेडकर ने स्वतंत्र मजदूर दल की स्थापना किस वर्ष की थी?
(a) 1935
(b) 1936
(c) 1937
(d) 1938
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012

See Answer

Answer:- B

23. भारत की संविधान सभा में अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे
(a) बी.आर. अंबेडकर
(b) जगजीवन राम
(c) मोतूरी सत्यनारायण
(d) आर. शंकर

See Answer

Answer:- B

24. 1936 में किसने कहा “गांधीवाद जैसी कोई चीज नहीं है”?
(a) जे.एल. नेहरू
(b) मौलाना आजाद
(c) टैगोर
(d) महात्मा गांधी
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012

See Answer

Answer:- D

25. सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा
(a) 1940
(b) 1939
(c) 1938
(d) 1937
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2015

See Answer

Answer:- C

26. निम्नलिखित का सही ऐतिहासिक कालानुक्रम बताइए –
i. गोल मेज सम्मेलन
ii. भारत छोड़ो आंदोलन
iii. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रचना
iv. साइमन कमीशन
नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) iv ii iii i
(b) ii ii iv i
(c) iii iv i ii
(d) कोई नही
U.P. T.G.T. परीक्षा, 2021

See Answer

Answer:- C

27. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया-
(a) 22 दिसंबर, 1939
(b) 25 दिसंबर, 1938
(c) 26 जनवरी, 1939
(d) 15 अगस्त, 1939
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2015

See Answer

Answer:- A

28. अक्टूबर, 1940 में गांधीजी द्वारा शुरू किया गया व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रथम सत्याग्रही कौन था?
(a) आचार्य विनोबा भावे
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. जे.बी. कृपलानी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009

See Answer

Answer:- A

29. निम्न में से किसने क्रिप्स प्रस्ताव को ‘पोस्ट डेटेड चेक’ कहा?
(a) जे. नेहरू
(b) एम. के. गांधी
(c) बी.आर. अंबेडकर
(d) चौधरी रहमत अली
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009

See Answer

Answer:- B

30. संविधान सभा का गठन प्रस्तावित किया गया था-
(a) क्रिप्स मिशन के द्वारा
(b) कैबिनेट मिशन के द्वारा
(c) वेवेल योजना के द्वारा
(d) मॉउंटबेटन योजना के द्वारा
Uttarakhand Asst. Pro., परीक्षा, 2017

See Answer

Answer:- A

      Leave a Comment