Daily Current Affairs Quiz 12

1. हाल ही में नेशनल स्टार्टअप डे कब मनाया गया है
(a) 16 जनवरी
(b) 17 जनवरी
(c) 18 जनवरी
(d) 19 जनवरी

See Answer

Answer:- A

15 जनवरी को सेवा दिवस मनाया जाता हैं
12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है

2. हाल ही में किस देश ने 42.3 मिलियन डॉलर के साथ पहली राष्ट्रीय ऑप्टिक्स में रणनीति शुरू की है
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

3. हाल ही में पूर्वी भारत की पहली खगोलीय वेधशाला का उद्धाटन कहा किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

4. हाल ही में ज देवेंद्र कुमार उपाध्याय को कि हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
(a) जयपुर हाईकोर्ट
(b) पटना हाइकोट
(c) दिल्ली हाइकोर्ट
(d) मुंबई हाइकोर्ट

See Answer

Answer:- C

संजय प्रसाद को उत्तर प्रदेश का प्रमुख गृह सचिव नियुक्त किया गया
वितूल कुमार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदवार ग्रहण किया

5. हाल ही में आर के श्रीकृतन टूस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) टीवी गोपालकृष्णन
(b) कृष्ण कुमार
(c) संजीव कुमार श्मों
(d) राजीव गांगुली

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने नवाफ़ सलाम प्रधानमंत्री नामित किया है
(a) चीन
(b) लेवनान
(c) ईरान
(d) इराक

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में पूमा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है
(a) पीवी सिंधु
(b) सुष्मिता सेन
(c) अंजली अग्रवाल
(d) स्मृति मंधाना

See Answer

Answer:- A


सलमान खान को खो-खो वल्र्ड कप 2025 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
हरभजन सिंह और सानिया मिर्जा को दुबई स्पोई्ध काउंसिल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

8. हाल ही में गंगासागर बेला कहां आयोजित हुआ है।
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) पक्षिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में फ्यूचर मिनरल्स फॉरम 2025 कहीं शुरू हुआ है
(a) रियाद
(b) मनीला
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता

See Answer

Answer:- A

10. हाल ही में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उलास के तहत कौन सा केंद्र शासित प्रदश पहले पूर्ण साक्षर प्रशासनिक इकाई बनी है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) दिल्ली
(d) लहदाख

See Answer

Answer:- D

11. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है
(a) जे के विनोद चंद्रन
(b) जे अशोक गहलोत
(c) अनूप गौतिम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में अंतरिक्ष में मानव रहित डॉरकिंग हासिल करने वाला चौथा देश कौन सा बन गया है
(a) चीन
(b) भारत
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में CII के पूर्वे महानिदेशाक तरुण दास को किस देश के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) सिंगापुर
(b) उत्तर कोरिया
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में तिरुवल्लवर दिवस कहा मनाया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में भारत ने बह्मोस सुपरसोनिक क्रज मिसाइल के निर्यात के लिए किस देश के साथ डील की है
(a) सिंगापुर
(b) उत्तर कोरिया
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

16. हाल ही में अमेरिका के राष्रपति डोनाल्ड ट्रूप ने किस संगठन से अलग होने की घोषणा की है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अफ्रीकी एकता संगठन
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व मौसम विज्ञान संगठन

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वाहन स्क्रैपेज और रिसाइकिलिंग सुविधा प्रोत्साहन नीति 2024 को अधिसूचित किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- D

18. हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने शपथ ली है?
(a) दिल्ली
(b) बॉम्बे
(c) इलाहाबाद
(d) कलकत्ता

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में किस राज्य सरखकार ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना’ शुरू की है?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदिश
(d) छत्तीसगढ़

See Answer

Answer:- D

20. हाल ही में कौन-सा देश दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक बना है?
(a) भारत
(b) ब्राज़ील
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया

See Answer

Answer:- A

21. हाल ही में 21 जनवरी 2025 को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

22. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने देश की किस सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?
(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) दक्षिणी

See Answer

Answer:- D

23. हाल ही में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ को कितने वर्ष पूरे हुए हैं?
(a) 05 वर्ष
(b) 0৪ वर्ष
(c) 10 वर्षे
(d) 15 वर्ष

See Answer

Answer:- C

24. विश्व बैंक द्वारा नियुक्त तटस्थ विशेषज्ञ ने भारत और किस देश के बीच “सिधु जल संधि विवाद” पर भारत का समर्थन किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) इनमे से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

25. हाल ही में किस देश ने मोबाइल स्कीन के प्रयोग को लेकर बच्चों के लिए सख्त नियम लागू किए है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सिंगापुर
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया

See Answer

Answer:- B

26. निम्नलिखित में से किस तारीख को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 22 जनवरी
(c) 23 जनवरी
(d) 24 जनवरी

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में …….राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता नियमावली को मंजूरी दी है।
(a) मेघालय
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) उत्तराखंड

See Answer

Answer:- D

28. हाल ही में किस देश ने टिटी लॉकर’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों पर वैश्विक अनुमान’ का …..संस्करण जारी किया है।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

See Answer

Answer:- D

30. हाल ही में……ने दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग का अनावरण किया है।
(a) चीन
(b) अफ़गानिस्तान
(c) स्विट्जरलैंड
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment