Daily Current Affairs Quiz 11

1. हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का 150वा स्थापना दिवस कब मनाया गया है
(a) 13 जनवरी
(b) 14 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 16 जनवरी

See Answer

Answer:- D

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है
10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है

2. हाल ही में भारत और किस देश ने अपराध मुक्त सीमा सहयोग पर चर्चा की है
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में कौन आयुष्मान जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वा राज्य बना है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) मिजोरम
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में प्रयागराज के महाकूभ नगर में कला ग्राम का उद्याटन किसने किया है
(a) गजेंद्र सिह शेखावत
(b) रजत वर्मों
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) डॉ एस जयशंकर

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही में किस AF के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
(a) अंजू बॉबी जॉर्ज
(b) रजत शर्मा
(c) अंजुम चोपड़ा
(d) राजीव रंजन

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में रिंगर लैक्टेट घोल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
(a) हिमाचलप्रदेश
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उड़ीसा

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में तमिलनाड़ के कुडनकुलम संयंत्र के लिए किस देश ने छठा परमाणु रिए्बटर भेजा है
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) रूस
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में कहां तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग एवं मिठाई महोत्सव शुरू हुआ है
(a) तेलंगाना
(b) असम
(C) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में इंडिया ओपन सुपर 750 बैडर्मिटन टूर्नामेंट कहां शुरू हुआ है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही मैं किसने मेगा उद्यमिता सम्मेलन का उद्धाटन किया है
(a) राजीव रंजन
(b) रजत वर्मां
(c) डॉ एस जयशंकर
(d) संजय मूर्ति

See Answer

Answer:- A

11. हाल ही में 85वा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहां आयोजित होगा
(a) पटना
(b) मुंबई
(c) जोधपुर
(d) दिल्ली

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में किस राज्य में मकरविल्कु पर्व मनाया गया है
(a) केरल
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- A

    13. हाल ही में किस सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
    (a) अंजुम चोपड़ा
    (b) राजीव रंजन
    (c) अपर्णा सेन
    (d) संजय वर्मा

    See Answer

    Answer:- C

    14. हाल ही में कहां नाग एमके 2 एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ है
    (a) मध्यप्रदेश
    (b) राजस्थान
    (c) ओडिसा
    (d) तमिलनाडु

    See Answer

    Answer:- B

    15. हाल ही में किसने राष्ट्ररीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया है
    (a) डॉ मनसुख मंडावीया
    (b) डॉ एस जयशंकर
    (c) डॉ दिनेश सिंह
    (d) पीयूष गोयल

    See Answer

    Answer:- D

      16. हाल ही में 77वा सेना दिवस कब मनाया गया है
      (a) 15 जनवरी
      (b) 16 जनवरी
      (c) 17 जनवरी
      (d) 18 जनवरी

      See Answer

      Answer:- A

      12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है
      11 जनवरी को राषट्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया जाता है

      17. हाल ही में भारत और विस देश ने 2026 को ड्यूल ईयर के रूप में मनाने की घोषणा की है
      (a) चीन
      (b) भारत
      (c) वियतनाम
      (d) स्पेन

      See Answer

      Answer:- D

      18. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार इमरजेंसी के दौरान जेल में गए लोगों को पेंशन देगी
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) असम
      (c) ओडिसा
      (d) उत्तर प्रदेश

      See Answer

      Answer:- C

      19. हाल ही में परशुराम कुंभ मेला 2025 कि पूर्वौत्तर राज्य में शुरू हुआ है
      (a) अरुणचल प्रदेश
      (b) नागालैंड
      (c) मणिपुर
      (d) असम

      See Answer

      Answer:- A

      20. हाल ही में किस नागरिक उद्ध्यान महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है
      (a) संजीव कुलकर्णी
      (b) फैज अहमन किदवई
      (c) राकेश अस्थाना
      (d) अमित मिश्रा

      See Answer

      Answer:- B

      21. हाल ही में किस राज्य में दसवों अ्जंता विरुल अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव शुरू हुआ है
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) असम
      (c) महाराष्ट
      (d) उत्तर प्रदेश

      See Answer

      Answer:- C

      22. हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन बनाया है
      (a) चीन
      (b) भारत
      (c) वियतनाम
      (d) जापान

      See Answer

      Answer:- B

      23. हाल ही में कहा मवेशियों का उत्सव कनुमा मनाया गया है
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) राजस्थान
      (c) मध्य प्रदेश
      (d) तेलंगाना

      See Answer

      Answer:- D

      24. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्धाटन किया है।
      (a) जयपुर
      (b) नवी मुंबई
      (e) हैदराबाद
      (d) अहमदाबाद

      See Answer

      Answer:- B

      25. हाल ही में दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है
      (a) जसप्रीत बुमराह
      (b) एनाबेल सदरलैंड
      (c) उपर्युक्त दोनों
      (d) इनमें से कोई नहीं

      See Answer

      Answer:- C

      26. हाल ही में महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिड़की कौन बन गई है
      (a) इरा जाधव
      (b) ईशा जैन
      (c) अनुप्रिया शर्मा
      (d) अंजली शर्मा

      See Answer

      Answer:- A

      27. हाल ही में चर्चों में रही पवना नदी किस राज्य में बहती है
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) असम
      (c) महाराट्र
      (d) उत्तर प्रदेश

      See Answer

      Answer:- C

      28. हाल ही में कौन ऐ्सी पहली निजी कंपनी बनी है जिसके पास उपग्रह का समूह है
      (a) पिक्सेल
      (b) अमेजॉन
      (c) स्पेसएक्स
      (d) टाटा

      See Answer

      Answer:- A

      29. हाल ही में गान नगाई 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है
      (a) हिमाचल प्रदेश
      (b) मणिपुर
      (c) दिल्ली
      (d) उत्तर प्रदेश

      See Answer

      Answer:- B

      30. हाल ही में एल्टी ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देशीय पॉत लॉन्च किया है।
      (a) INS VIKRANT
      (b) INS SURAT
      (c) INS UTKARSH
      (d) इनमें से कोई नहीं

      See Answer

      Answer:- C

      Exam Test Hub, Examtesthub, examtesthub.com

      Leave a Comment