राष्ट्रीय आंदोलन एवं संवैधानिक विकास
1. निम्नलिखित में से किसमें गांधीजी ने पहली बार हथियार के रूप में भूख हड़ताल का इस्तेमाल किया था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) रौलट एक्ट
(c) अहमदाबाद कारखाने की हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
U.P.T.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- C
2. निम्न में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) सरदार पटेल
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) एम. के. गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
U.P.T.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- B
3. 1947 में बने नेहरू की सरकार के कानून मंत्री थे-
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) बलदेव सिंह
(c) लियाकत अली खान
(d) बी.आर. अंबेडकर
U.P.T.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- D
4. निम्न में से किसे “भारतीय राष्ट्रवाद का पैगम्बर तथा आधुनिक भारत का पिता” कहा जाता है?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-(a)
5. सर्वप्रथम किसने अपने लेखन के माध्यम से ‘स्वराज्य’ की मांग उठाई थी ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) स्वामी दयानंद सरस्वती
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- D
6. निम्न में से किस आधार पर स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सर्वोच्चता को निर्धारित करने का विरोध किया ?
(a) कार्य
(b) जन्म
(c) गतिविधि
(d) मनोविज्ञान
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
7. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ कहा?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) आर.सी. मजुमदार
(c) बिपिन चन्द्र
(d) सर जॉन लारेन्स
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- A
8. पिट्स इंडिया अधिनियम किस वर्ष अधिनियमित किया गया था, जिसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण करने के लिए ब्रिटेन में नियंत्रण बोर्ड की स्थापना का प्रावधान किया था?
(a)1773
(b)1784
(c) 1832
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- B
9. निम्न्न में किस कानून द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी से सत्ता ब्रिटिश साम्राज्य को हस्तांतरित कर दी गई?
(a) मारत सरकार अधिनियम, 1858
(b) मारत सरकार अधनियम, 1861
(c) रॉयल टाइटिल्स एक्ट, 1876
(d) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1892
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2017
See Answer
Answer:- B
10. सावरकर जुड़े थे-
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) स्वतंत्र लेबर पार्टी
(c) हिंदू महासभा
(d) कोई नहीं
H.P. Asst. Pro., परीक्षा, 2014
See Answer
Answer:- C
11. भारत में प्रतिनिधि सरकार की नींव किस अधिनियम द्वारा पड़ी-
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(d) सुधार अधिनियम, 1909
T.G.T. परीक्षा, 1999
See Answer
Answer:- C
12. जब वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित किया गया तब भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मैकाले
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड लिटन
46th U.P. Asst. Pro, परीक्षा, 2015
See Answer
Answer:- D
13. सका काल “भारतीय राष्ट्रवाद का बीजांकुरण काल” कहा जाता है?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड लिट्टन
(d) लॉर्ड कर्जन
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
14. ‘भारत के गवर्नर जनरल’ के पद की व्यवस्था का प्राविधान सर्वप्रथम द्वारा किया गया।
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(b) चार्टर एक्ट, 1833
(c) चार्टर एक्ट, 1853
(d) 1858 के एक्ट
U.P. P.G.T. परीक्षा, 2021
See Answer
Answer:- B
15. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने बम्बई और मद्रास प्रेसिडेंसिओं को उनकी कानून बनाने की शक्ति से वंचित कर दिया?
(a) 1833 का अधिनियम
(b) 1813 का अधिनियम
(c) 1861 का अधिनियम
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
See Answer
Answer:- A
16. बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल बन गया
(a) 1861 के भारतीय परिषद् अधिनियम के बाद
(b) 1892 के भारतीय परिषद् अधिनियम के बाद
(c) 1833 के चार्टर अधिनियम के बाद
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- C
17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (महत्वपूर्ण नारे) सूची-II (नेता)
A. वेदों की ओर लौटो – 1. सुभाषचंद्र बोस
B. दिल्ली चलो – 2. दयानन्द सरस्वती
C. करो या मरो – 3. भगत सिंह
D. इंकलाब जिंदाबाद – 4. महात्मा गांधी
कूटः A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1
See Answer
Answer:- B
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का निर्वाचित प्रथम यूरोपीय अध्यक्ष था
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) जॉर्ज यूले
(c) अल्फ्रेड वेब
(d) एनी बेसेंट
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरमपंथियों का विश्वास था-
(a) शांतिपूर्ण संवैधानिक तरीकों में
(b) पृथक् सांप्रदायिक निर्वाचन पद्धति में
(c) स्वराज के लिए चरमपंथी तरीके में
(d) सरकारी सेवाओं के बहिष्कार में
See Answer
Answer:- A
20. भारत को औपनिवेशिक स्टेटस दिए जाने की मांग किसने की थी?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) शहीद भगतसिंह
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) रासबिहारी बोस
Raj. P.G.T. परीक्षा, 2014
See Answer
Answer:- A
21. किसके वायसराय-काल के दौरान ‘दमनकारी अधिनियम’, जिसे ‘गैगिंग ऐक्ट’ भी कहा जाता है, बनाया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मोंलें
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- E
22. निम्नलिखित में से कौन से एक वक्तव्य से बाल गंगाधर तिलक संबंधित नहीं है?
(a) वह नरमपंथियों के उद्देश्य एवं तरीकों से प्रसन्न थे।
(b) वह नरमपंथियों के उद्देश्य एवं तरीकों से प्रसन्न नहीं थे।
(c) लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संवैधानिक तरीकों एवं हिंसा में विश्वास रखते थे।
(d) उन्होंने मराठी में केसरी और अंग्रेजी में मराठा नाम के दो साप्ताहिक पत्रों को प्रारंभ किया।
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- A
23. निम्नलिखित उदारवादी नेताओं में से किसे “चांदी की वाणी वाला वक्ता” कहा गया था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) एम.जी. रानाडे
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
24. गांधीजी द्वारा किसको अपना राजनीतिक गुरु माना गया?
(a) बी.जी. तिलक
(b) जी.के. गोखले
(c) एम.जी. रानाडे
(d) सी.आर. दास
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2015
See Answer
Answer:- B
25. गोपाल कृष्ण गोखले किस वर्ष अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बने थे ?
(a) 1897
(b) 1905
(c) 1907
(d) 1912
U.P. G.I.C. सहायक अध्यापक परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- B
26. स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ किया गया था-
(a) 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में
(b) 1907 में कांग्रेस के विभाजन के उपरान्त
(c) लखनऊ अधिवेशन के उपरान्त
(d) राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी का प्रवेश चिह्नित करने के लिए।
U.P. G.1.C. प्रक्क्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- A
27. बंगाल विभाजन के समय कौन-सा आंदोलन प्रारंभ किया गया था?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) स्वदेशी
(d) सविनय अवज्ञा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- E
28. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) खुदीराम बोस जज किंग्सफोर्ड
(b) बारीन्द कुमार घोष ढाका षड्यंत्र अभियोग
(c) तारकनाथ दास हिंदुस्तान एसोसिएशन ऑफ अमेरिका
(d) लाला हरदयाल युगांतर सर्कुलर
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- B
29. ‘बंगाल विभाजन’ का वास्तविक उद्देश्य क्या था?
(a) भारत के विभिन्न राष्ट्रवादियों के मध्य विभाजन।
(b) बंगाल में बढ़ती हुई राष्ट्रीयता की भावना को रोकना।
(c) सुशासन के हित में एक अलग प्रशासकीय इकाई की स्थापना।
(d) मुसलमानों के बृहद् बहुमत को संतुष्ट करना।
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
30. सन 1909 के एक्ट को दूसरे किस नाम से पुकारा जाता है?
(a) राज्य सभा सुधार बिल
(b) मार्ले-मिंटो सुधार
(c) होमरूल बिल
(d) मोण्टेग्यू बिल
T.G.T. परीक्षा, 2010
See Answer
Answer:- B