Hindi Special Ro, Aro Exam Quiz 02

1.कौन सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) शलभ
(b) चंचरीक
(c) शिलीमुख
(d) मिलिन्द

See Answer

Answer:- A

2. ‘अग्नि’ को निम्नलिखित में से क्या नहीं कहा जा सकता है?
(a) वायुसखा
(b) कृशानु
(c) दहन
(d) भानु

See Answer

Answer:- D

3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘हाथी’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) दंती
(b) वितुंड
(c) चमरी
(d) कुंभी

See Answer

Answer:- C

4. निम्नलिखित शब्दों में कौन सा ‘सरिता’ का पर्याय नहीं है?
(a) तटिनी
(b) त्रिपथगा
(c) निम्ना
(d) तरंगिरणी

See Answer

Answer:- B

5. ‘महाश्वेता’ किसका पर्यायवाची है?
(a) लक्ष्मी का
(b) सरस्वती का
(c) पार्वती का
(d) सीता का

See Answer

Answer:- B

6. ‘तनय, सुत, आत्मज….’ आदि के लिए सही पर्यायवाची शब्द चुनिए-
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) भाई
(d) पिता

See Answer

Answer:- A

7. ‘सेना’ का पर्यायवा्ची नहीं है-
(a) चमू
(b) अनीकिनी
(c) अनीक
(d) परिमल

See Answer

Answer:- D

8. कौन सा शब्द घोड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) बाजि
(b) तुरंग
(c) शार्दूल
(d) हय

See Answer

Answer:- C

9. निम्नलिखित में से उस शब्द की पहचान कीजिए जो अन्य शब्दों से भिन्न अर्थ रखता है?
(a) बहेलिया
(b) आखेटक
(c) लुब्धक
(d) अहेरिया

See Answer

Answer:- D

    10. निम्नलिखित में से कौन सा ‘समूह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
    (a) वृन्द
    (b) समुच्च
    (c) ग्राम
    (d) पुन्ज

    See Answer

    Answer:- C

    11. निम्नलिखित में से शद्ध वर्तनी शब्द है-
    (a) श्रृंगार
    (b) श्रगार
    (c) शृंगार
    (d) सुंगार

    See Answer

    Answer:- C

      12. पति -पत्नी के जोड़़े को दमपति कहते हैं। रेखांकित शब्द की शुद्ध वर्तनी है-
      (a) दुमपति
      (b) दम्पती
      (c) दम्पत्ती
      (d) दम्पति

      See Answer

      Answer:- B

      13. पश्चिमी देशों में निर्यात के लिए प्रतीद्वन्दिता बढ़ती जा रही है। रेखांकित शब्द की शुद्ध वर्तनी है-
      (a) प्रतिद्वन्दीता
      (b) प्रतिद्वन्द्रिता
      (c) प्रतिद्वन्दीत
      (d) प्रतिद्वन्दिता

      See Answer

      Answer:- B

      14. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
      (a) शताब्दि
      (b) सताब्दध
      (c) श्ताब्द
      (d) शताब्दी

      See Answer

      Answer:- D

      15. निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गई हैं। सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए-
      (a) रसायनिक
      (b) रासायनिक
      (c) रासयनीक
      (d) रासायानिक

      See Answer

      Answer:- B

      16. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
      (a) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
      (b) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए ।
      (c) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
      (d) उसे पैत्रिक संपत्ति मे हिस्सा नहीं मिला।

      See Answer

      Answer:- C

      17. निम्नलिखित शब्द समूहों में से शुद्ध वर्तनी के शब्द समूह का चयन कीजिए।
      (a) प्रेयासी, चातकनी, ज्ञानमान
      (b) प्रफुतल, आग्नेय, कृशांगी
      (c) मंत्रीवर, अकस्मात, सतत
      (d) सिंगार, इजाद, उपलक्ष

      See Answer

      Answer:- B

        18. सुसंगत शब्द-प्रयोग में कौन सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?
        (a) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
        (b) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
        (c) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
        (d) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।

        See Answer

        Answer:- B

        19. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
        (a) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
        (b) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
        (c) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
        (d) गरीबों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।

        See Answer

        Answer:- D

          20. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी अशद्ध है?
          (a) लंगड़
          (b) बुझक्कड़
          (c) कोंकण
          (d) भुख्खड़

          See Answer

          Answer:- D

          21. ‘तत्सम’ से ‘तद्भव’ बने सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए-
          (a) घट-घड़ा
          (b) राख-रक्षा
          (c) धन्या-धनिया
          (d) वटी-बड़ी

          See Answer

          Answer:- A

            22. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा तत्सम शब्द है?
            (a) भौजी
            (b) भौजाई
            (c) भ्रातृजाया
            (d) जोरू

            See Answer

            Answer:- C

            23. ‘श्मश्रु’ शब्द का तद्भव रूप है-
            (a) मूंछ
            (b) अश्रु
            (c) ऑँसू
            (d) ससुर

            See Answer

            Answer:- A

            24. ‘चबूतरा’ का तत्सम शब्द कौन सा है?
            (a) चर्वतर
            (b) चर्वुतरा
            (c) चार्वूतरा
            (d) चत्वाल

            See Answer

            Answer:- D

            25. जामुन’ का तत्सम रूप है-
            (a) यामुन
            (b) यामुण
            (c) जम्बुल
            (d) जांबुण

            See Answer

            Answer:- C

              26. निम्नलिखित में से ‘चौकी’ का तत्सम शब्द है।
              (a) चौपाया
              (b) चतुष्पद
              (c) चतुष्पादिका
              (d) चतुष्कोण

              See Answer

              Answer:- C

              27. निम्नलिखित शब्द युग्मों में से त्रुटिपुर्ण तद्भव-तत्सम शब्द युग्म का चयन कीजिए-
              (a) हड़ताल-हट्टताल
              (b) सोंध-सुगंध
              (c) हींग-हिंगु
              (d) विथा-वीथि

              See Answer

              Answer:- D

                28. निम्नलिखित में से ‘अखरोट’ का तत्सम रूप कौन सा है?
                (a) अक्षवट
                (b) अक्षवाट
                (c) अक्षोट
                (d) अक्षयवट

                See Answer

                Answer:- C

                29. ‘सरसों’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
                (a) सर्षप
                (b) सरशाक
                (c) सरस
                (d) सरशीष्ष

                See Answer

                Answer:- A

                30. ‘मिट्टी’ का तत्सम शब्व है –
                (a) मृत्तिका
                (b) मट्टिका
                (c) म्रिट्रिका
                (d) मूट्टी

                See Answer

                Answer:- A

                  1 thought on “Hindi Special Ro, Aro Exam Quiz 02”

                  Leave a Comment