1.रामायण में कितने काण्ड हैं?
(A) पञ्च
(B) सप्त
(C) अष्ट
(D) नव
See Answer
Answer:- B
अपठित पद्यांश से प्रश्नों (2 से 6) के उत्तर दीजिये-
स त्वं निवर्तस्व विहाय लज्जां गुरोर्भवान्दर्शितशिष्यभक्तिः । शस्त्रेण रक्ष्यं यदशक्यरक्ष्यं न तद्यशः शस्त्रभृतां क्षिणोति ।।
2. उपर्युक्त यह श्लोक किस महाकाव्य से उधृत है?
(A) कुमारसम्भवम् से
(B) किरातार्जुनीयम् से
(C) रघुवंशम् से
(D) शिशुपालवधम् से
See Answer
Answer:- C
3. इस श्लोक में किसका संवाद है?
(A) राजा- प्रजा का
(B) सिंह- दिलीप का
(C) दिलीप- सुदक्षिणा का
(D) दिलीप- धेनु का
See Answer
Answer:- B
4. ‘गुरोर्भवान्दर्शितशिष्यभक्तिः’ इसमें ‘भवान्’ पद से किसका बोध हो रहा है?
(A) सिंह का
(B) राजा दिलीप का
(C) वशिष्ठ का
(D) कामदेव का
See Answer
Answer:- B
5. जो रक्षणीय वस्तु शस्त्र के द्वारा रक्षित नहीं हो सकती वह शस्त्रधारियों के किस वस्तु को क्षीण नहीं करती?
(A) फल को
(B) यश को
(C) ज्ञान को
(D) कर्म को
See Answer
Answer:- B
6. ‘निवर्तस्व’ पद में लकार एवं वचन है?
(A) ललकार म. पु. एकवचन
(B) लट्लकार प्र. पु. एकवचन
(C) लोट्लकार म. पु. एकवचन
(D) ललकार म. पु. एकवचन
See Answer
Answer:- C
7. ‘विसर्ग’ का उच्चारण स्थान है?
(A) तालु
(B) कण्ठ
(C) मूर्धा
(D) दन्त
See Answer
Answer:- B
8. ‘प्रत्याहार’ विधायक सूत्र है?
(A) अणुदित्सवर्णस्य चाप्रत्ययः
(B) हलोऽनन्तरा संयोगः
(C) आदिरन्त्येन सहेता
(D) उपदेशेऽजनुनासिक इत्
See Answer
Answer:- C
9. स्वरों के उच्चारण में कौन सा प्रयत्न होता है?
(A) स्पृष्ट
(B) ईषत् विवृत
(C) ईषत्स्पृष्ट
(D) विवृत
See Answer
Answer:- D
10. ‘शे + अनम्’ का सन्धि रूप होगा
(A) शेनम्
(B) शयनम्
(C) शनम्
(D) शायनम्
See Answer
Answer:- B
11. ‘झल्’ प्रत्याहार के बाद ‘झश्’ वर्णों के आने पर क्या आदेश होता है?
(A) हश्
(B) अक्
(C) खश्
(D) जश्
See Answer
Answer:- D
12. ‘त्रिभुवनम्’ का समास विग्रह होगा-
(A) त्रयाणां भुवनानां समाहारः
(B) तिसृणां भुवनानां समाहारः
(C) त्रयाणां भुवनानां यस्य सः
(D) त्रिभिः भुवनं समाहारः
See Answer
Answer:- A
13. ‘अष्टाध्यायी’ में समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
See Answer
Answer:- B
14. निम्नलिखित में से द्विकर्मक धातु नहीं है?
(A) जि
(B) रुध्
(C) ब्रू
(D) गम्
See Answer
Answer:- D
15. ‘जिससे नियमपूर्वक विद्या पढ़ी जाय’ उसमें कौन सी विभक्ति प्रयोग होती है?
(A) चतुर्थी
(B) पञ्चमी
(C) सप्तमी
(D) द्वितीया
See Answer
Answer:- B
16. कर्मवाच्य में कर्ता की विभक्ति होनी चाहिये-
(A) द्वितीया
(B) प्रथमा
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
See Answer
Answer:- C
17. ‘रामः वेदं पठति’ कर्तृवाच्य को कर्मवाच्य में परिवर्तित कीजिये-
(A) रामेण वेदः पठ्यते
(B) रामैः वेदं पठ्यते
(C) रामेण वेदं पठ्यते
(D) रामाः वेदः पठतम्
See Answer
Answer:- A
18. ‘प्रणम्य’ में धातु एवं प्रत्यय है?
(A) प्र + नम् + क्त्वा
(B) प्र नम् + ल्यप्
(C) प्र + णम् + ल्युट्
(D) प्र नम् + क्त
See Answer
Answer:- B
19. ‘मातरि’ किस विभक्ति एवं वचन का रूप है?
(A) प्रथमा विभक्ति, बहुवचन
(B) द्वितीया विभक्ति, द्विवचन
(C) सप्तमी विभक्ति, एकवचन
(D) षष्ठी विभक्ति, एकवचन
See Answer
Answer:- C
20. लौकिक संस्कृत में किस लकार का प्रयोग नहीं मिलता है?
(A) लट्
(B) लेट्
(C) लुङ्
(D) लङ्
See Answer
Answer:- B
21. ‘जानीहि’ में लकार पुरुष एवं वचन बताइये?
(A) लट्लकार म. पु. एकवचन
(B) लोट्लकार म. पु. एकवचन
(C) ललकार उ. पु. बहुवचन
(D) लट्लकार प्र. पु. बहुवचन
See Answer
Answer:- B
22. ‘ईश्वरः सर्वत्र अस्ति’ इसमें अव्यय पद है?
(A) अस्ति
(B) सर्वत्र
(C) ईश्वरः
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- B
23. ‘पौण्ड्र’ किसके शंख का नाम है?
(A) अर्जुन
(B) कृष्ण
(C) भीम
(D) युधिष्ठिर
See Answer
Answer:- C
24. ‘पदलालित्यम्’ किस कवि के लिये कहा गया है?
(A) भारवि
(B) माघ
(C) कालिदास
(D) दण्डी
See Answer
Answer:- D
25. ‘दस लाख’ को संस्कृत में कहते हैं?
(A) प्रयुतम्
(B) नियुतम्
(C) अयुतम्
(D) वियुतम्
See Answer
Answer:- A
26. निम्नलिखित में किस अर्थ वाली धातुयें अकर्मक होती है?
(A) क्रीडा
(B) शयन
(C) जागरण
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
27. प्राचीनकाल के प्रधान शिक्षाग्रन्थों में किसकी गिनती नहीं थी?
(A) कौटिल्यशिक्षा
(B) याज्ञवल्क्यशिक्षा
(C) पाणिनीयशिक्षा
(D) भारद्वाजशिक्षा
See Answer
Answer:- A
28. निम्नलिखित में से कौन सा व्याख्यान का अंग है?
(A) भावग्रहण
(B) प्रतिश्रवण
(C) सम्यक्बोध
(D) वाक्याध्याहार
See Answer
Answer:- D
29. छात्रों मे समालोचनात्मक शक्ति का विकास गद्य- शिक्षण के किस स्तर पर होना चाहिए-
(A) पूर्व प्रारम्भिक स्तर
(B) माध्यमिक स्तर
(C) प्रारम्भिक स्तर
(D) उच्च स्तर
See Answer
Answer:- D
30. गद्यशिक्षण में निम्नलिखित में से किसका विशेष महत्त्व नहीं है?
(A) लययुक्त सस्वरवाचन का
(B) अनुकरण वाचन का
(C) विचार विश्लेषणात्मक प्रश्न का
(D) शब्दार्थ का
See Answer
Answer:- A
Exams Hub, Exam Test Hub, Examtesthub.com, www.examtesthub.com