Daily Current Affairs Quiz 10

1. हाल ही में विश्व हिदी दिवस कब मनाया गया है
(a) 10 जनवरी
(b) 12 जनवरी
(c) 13 जनवरी
(d) 14 जनवरी

See Answer

Answer:- A

৪ जनवरी को पृथ्वी परिभ्रमण दिवस मनाया जाता है
6 जनवरी को विश्व युद्ध अनाथ दिवस मनाया जाता है
4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है

2. हाल ही में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन कहा किया गया है।
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) करनाल

See Answer

Answer:- C

3. हाल ही में 23वे दिव्य कला मेले का आयोजन कहां किया गया है
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- A

गुजरात में ग्रीन एनर्जी के लिए नई नीति की घोषणा की छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने में गुजरात प्रथम स्थान पर रहा है।

4. हाल ही में किसने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुभ वाणी चैनल का उद्धाटन किया है
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) योगी आदित्यनाथ
(d) संजय वर्मा

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में किसे प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है
(a) राजपाल यादव
(b) संजीव कुमार वमो
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) डॉ सैयद अनवर खुर्शीद

See Answer

Answer:- D

6. हाल ही में ज्ञानदा काकटी का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) पत्रकार
(b) अभिनेत्री
(c) हिंदी साहित्यकार
(d) लेखिका

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में किसने अवैध अप्रवासन को रोकने के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की है
(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- B

8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टिट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(c) प दीनदयाल उपाध्याय
(d) जवाहर लाल नेहरू

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सिंगापुर

See Answer

Answer:- D

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को विश्व के सर्वश्रेष्ट हवाई अड्ड का खिताब मिला
मोबाइल डाउनलोड स्पीड टेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में सिंगापुर प्रथम स्थान पर रहा

10. हाल ही में भारत के पहले केवल स्टे रेलवे ब्रिज का उद्धाटन कहां किया गया है।
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू कशमीर
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला कहा रखी है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) विशाखापत्तनम

See Answer

Answer:- D

12. हाल ही में थर्ड आई एशियाई फिल्म फेस्टिवल का 21वा संस्करण कही शुरू हुआ है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में किस देश की संसद ने जोसेफ ऑन को राष्ट्रपति नियुक्त किया है
(a) लेबनान
(b) भारत
(c) वियतनाम
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बीमा सरखी योजना शुरू की गई है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) गोवा
(d) पंजाब

See Answer

Answer:- C

15. हाल ही में किसने 15 मिनट डिलीवरी वाला SNACC ऐप लॉन्च किया है
(a) BLINKIT
(b) ZOMATO
(c) SWIGGY
(d) ZEPTO

See Answer

Answer:- C

16. हाल ही में लोहडी त्योहार कब मनाया गया है
(a) 13 जनवरी
(b) 14 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 16 जनवरी

See Answer

Answer:- A

11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया जाता है
10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है

17. हाल ही में जोरान मिलनोविच को किस देश का राष्ट्रपति पुनः निर्वाचित किया गया है
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) क्रोएशिया
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में प्रशात कुमार सिह को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

See Answer

Answer:- C

19. हाल ही में कोलकाता के साईंस सिटी में जलवायु परिवर्तन पर एक कला गैलरी का उद्धाटन किसने किया है
(a) गरजेंद्र सिंह शेखावत
(b) राजनाथ सिंह
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) मोहित शर्मा

See Answer

Answer:- A

20. हाल ही में किस दिल्ली पुलिस का नया स्पेशल कमिश्र नियुक्त किया गया है
(a) रामकुमार शेखर
(b) रंजीत शर्मा
(c) संजीव शाहू
(d) विजय कुमार

See Answer

Answer:- D

21. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में किसने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई पूनिफॉर्म लॉन्च की है
(a) BHEL
(b) DRD0
(c) ISRO
(d) SAIL

See Answer

Answer:- B

23. हाल ही में कहां अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हुआ है
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में पहला खो-खो विश्व कप कहा शुरू हुआ है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) करनाल

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में भारत क्लीन टेक मैन्युफैकरिंग प्लेटफार्म किसने लांच किया है
(a) पीयूष गोयल
(b) रजत वमा
(c) डॉ एस जयशंकर
(d) डॉ नितिन गडकरी
उत्तर:- (a)

26. हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहां पेंट माय सिटी अभियान आयोजित किया है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) प्रयागराज
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में महिला हॉकी इंडिया लीग का आयोजन कहां किया गया है
(a) जयपुर
(b) रायपुर
(c) दिल्ली
(d) रांची

See Answer

Answer:- D

28. हाल ही में इंडियन पुलिस फाउंडेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
(a) ओपी सिंह
(b) रजत वर्मा
(c) डॉ दिनेश कुमार
(d) संजय मूर्ति

See Answer

Answer:- A

29. हाल ही में पचवी आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक कह शुरू हुई है
(a) न्यूजीलैंड
(b) उत्तर कोरिया
(c) बैंकॉक
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

30. हाल ही में डोनाल्ड ट्रूप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे
(a) डॉ एस जयशंकर
(b) डॉ मनसुख मंडावीया
(c) डॉ नितिन गड़करी
(d) संजय वर्मा

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment