1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट
See Answer
Answer:- B
2. क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोरट के अनुसार, वित्त वर्षे 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर होने का अनुमान है।
(a) 5.7%
(b) 6.7%
(c) 7.7%
(d) ৪.7%
See Answer
Answer:- B
3. भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्षे में 16% बढ़कर कितने करोड़ रुपये हो गया है?
(a) 14 लाख 90 हजार करोड़
(b) 15 लाख 90 हजार करोड़
(c) 16 लाख 90 हजार करोड़
(d) 17 लाख 90 हजार करोड़
See Answer
Answer:- C
4. दिसंबर 2024 तक, भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता कितने गीगावाट तक पहुंच गई हे?
(a) 201.44 गीगावाट
(b) 203.44 गीगावाट
(c) 205.44 गीगावाट
(d) 209.44 गीगावाट
See Answer
Answer:- D
5. दिसंबर 2024 तक, भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जों स्थापित क्षमता कितने गीगावाट से अधिक हो गई है?
(a) 189 गीगावाट
(b) 209 गीगावाट
(c) 215 गीगावाट
(d) 302 गीगावाट
See Answer
Answer:- B
6. निम्नलिखित में से किस महापुरुष के जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है?
(a) भगत सिंह
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) महषि दयानन्द सरस्वती
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में….. किस राज्य में सभी चिकित्सा संस्थानों में रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिब्ंध लगा दिया गया है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) मध्य प्रदिश
(d) पश्चिम बंगाल
See Answer
Answer:- D
8. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ लागू करने वाला 34्वा राज्य बना है।
(a) केरल
(b) ओड़िशा
(c) उत्तराखंड
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में प्रधानमंत्री नेंद्र मोदी द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ……स्थापना दिवस के अवसर पर “मिशन मौसम’ का उद्धाटन किया गया है।
(a) 150वें
(b) 151वें
(c) 152वें
(d) 153वें
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में कहाँ अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 शुरू हुआ है?
(a) अहमदाबाद
(b) पुणे
(c) भोपाल
(d) इंदौर
See Answer
Answer:- A
11. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है?
(a) 13 जनवरी
(b) 14 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 16 जनवरी
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में कहाँ खो-खो वश्व कप 2025 का आयोजन हुआ है?
(a) महाराष्टर
(b) नासिक
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किस देश ने भारत के कुडनकुलम रिए्क्टर 6 के लिए परमाणु रिण्टर पोत भेजा है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रंस
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में कौन सा देश आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में शामिल हुआ है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किस शहर में भारतीय रेलवे ने पेंट माई सिटी’ अभियपान आयोजित किया है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में विश्व हिंदी दिवस कब मनाया गया है
(a) 10 जनवरी
(b) 12 जनवरी
(c) 13 जनवरी
(d) 14 जनवरी
See Answer
Answer:- A
৪ जनवरी को पृथ्वी परिश्रमण दिवस मनाया जाता है
6 जनवरी को विश्व युद्ध अनाथ दिवस मनाया जाता है
4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है
17.हाल ही में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन कहां किया गया है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) करनाल
See Answer
Answer:- C
18. हाल ही में 23वे दिव्य कला मेले का आयोजन कहां किया गया है
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में किसने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुंभ वाणी चैनल का उद्धाटन किया है
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) योगी आदित्यनाथ
(d) संजय वर्मा
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किसे प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है
(a) राजपाल यादव
(b) संजीव कुमार वर्मा
(c) डॉ मनसुख मंडावीया
(d) डॉ सैयद अनवर खुर्शीद
See Answer
Answer:- D
21. हाल ही में ज्ञानदा काकटी का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) पत्रकार
(b) अभिनेत्री
(c) हिंदी साहित्यकार
(d) लेखिका
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में किसने अवैध अप्रवासन को रोकने के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की है
(a) चीन
(b) बिटेन
(c) वियतनाम
(d) जापान
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(c) प दीनदयाल उपाध्याय
(d) जवाहर लाल नेहरू
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- D
25. हाल ही में भारत के पहले केवल स्टे रेलवे ब्रिज का उद्धाटन कह किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधाराशिला कहां रखी है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) विशाखापत्तनम
See Answer
Answer:- D
27. हाल ही में थर्ड आई एशियाई फिल्म फेस्टिवल का 21वा संस्करण कहीं शुरू हुआ है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) हैदरावाद
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस देश की संसद ने जोसेफ ऑन को राष्ट्रपति नियुक्त किया है
(a) लेबनान
(b) भारत
(c) वियतनाम
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बीमा सखी योजना शुरू की गई है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) गोवा
(d) पंजाब
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में किसने 15 मिनट डिलीवरी वाला SNACC ऐप लॉन्च किया है
(a) BLINKIT
(b) ZOMATO
(c) SWIGGY
(d) ZEPTO
See Answer
Answer:- C