निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्याानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
एक आदमी के 6 लड़के G, H, I, J, K, L है। प्रत्येक अलग अलग व्यवसाय जैसे क्रिकेटर, ड्राइवर, पाइलट, अकाउंटेंट, सेल्समैन और वकील है। आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम है। वे चार अलग-अलग शहरों में रहते हैं। उनमें से तीन विवाहित है।
J जो मुम्बई में रहता है वह वकील हैं। जो क्रिकेटर है वह अविवाहित है। उनमें से दो कोलकाता में रहते है जो पाइलट और अकाउंटेंट है। जो दो लोग मुम्बई में रहते है उनमें से एक विवाहित है। दो अविवाहित लोग कोलकाता और दिल्ली में रहते है। ड्राइवर का केवल एक पुत्र है। सेल्समैन चेन्नई में रहता है। K जो अकाउंटेंट है विवाहित भी है। L और G क्रमशः मुम्बई और दिल्ली में रहते हैं। H अविवाहित पाइलट है।
1. निम्न में से कौन सा सत्य है?
(A) 1- चेन्नई विवाहित – सेल्समैन
(B) G- दिल्ली विवाहित ड्राइवर
(C) Hचेन्नई अविवाहित पाइलट
(D) L – मुम्बई अविवाहित क्रिकेटर
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
2. 1 किस शहर में रहता है?
(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) 1 या 2
(D) मुम्बई
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. निम्न में से कौन निश्चित रूप से अविवाहित है?
(A) ड्राइवर
(B) पाइलट
(C) सेल्समैन
(D) अकाउंटेंट
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. निम्न में से कौन क्रिकेटर है?
(A) I
(B) H
(C) G
(D) K
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. ड्राइवर किस शहर में रहता है?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) निर्धारित नहीं कर सकते
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- E
निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
J, H, N, P और F पाँच वैज्ञानिक जो अन्तर्राष्ट्रीय शोध में शामिल है। और न्यूयार्क में सभा रखते हैं। वे अलग-अलग भाषाये जानते हैं। वैज्ञानिक केवल इटालियन और यूरोपियन जानता है। H इटालियन और अंग्रेजी अच्छी तरह से जानता है। N अंग्रेजी और यूरोपियन भाषा बोलना पसन्द करता है। P चाइनजी और इटालियन भाषा जानता है। F इटैलियन
के अलावा अन्य तीन भाषाये बोलना पसन्द करता है।
6. निम्न में से कौन बिना द्विभाषिया के बात नहीं कर सकता?
(A) J, H
(B) N, P
(C) F, N
(D) P, F
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. सभा में सबसे कम कौन सी भाषा बोली जाती है?
(A) चाइनीज
(B) इटालियन
(C) अंग्रेजी
(D) यूरोपियन
(E) निर्धारित नहीं कर सकते।
See Answer
Answer:- A
8. F के अलावा निम्न में से कौन द्विभाषिय के बिना P से बात कर सकता है?
(A) केवल H और N
(B) केवल N
(C) केवल J और H
(D) केवल H
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
9. निम्न में से कौन इटालियन बोलना पसन्द करता है?
(A) J, F, N
(B) H, N, F
(C) J, P, F
(D) P, H, J
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- D
10. निम्न में से कितने वैज्ञानिक चाइनीज जानते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) निर्धारित नहीं कर सकते
(E) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A