Reasoning Puzzle Questions Quiz 01

निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
सात मित्र T, U, V, W, X, Y, Z SSC CGL परीक्षा के लिए विभिन्न तिथियों में जैसे 5, 6, 12, 13, 19, 25 और 26 को शामिल होते हैं लेकिन आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम। इनमें से सभी अलग-अलग शहरों जैसे दिल्ली, कानपुर, पटना, अम्बाला, रांची, अमृत ओर कोलकाता में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम।
वह जो दिल्ली में रहता है 25 तारीख को परीक्षा में शामिल होता है। Z कानपुर में रहता है और 12 तारीख को परीक्षा में शामिल होता है। U, X से तुरन्त पहले परीक्षा में शामिल होता है। U, Z के बाद किसी दिन परीक्षा में शामिल नहीं होता है। जो कोलकाता में रहता है, वह 19 दिसम्बर या उससे पहले परीक्षा में शामिल नहीं होता है। वह जो पटना में रहता है, V के तुरन्त बाद परीक्षा में शामिल होता है। X रांची में नहीं रहता। जो अमृतसर में रहता है, वह Z के तुरन्त पहले या तुरन्त बाद परीक्षा में शामिल नहीं होता है। Y न तो 6 दिसम्बर को परीक्षा में शामिल होता है और न ही पटना में रहता है। W, T के पहले किसी दिन परीक्षा में शामिल होता है।
1. U किस दिन परीक्षा में शामिल होता है?
(A) 12 दिसम्बर
(B) 5 दिसम्बर
(C) 6 दिसम्बर
(D) 25 दिसम्बर
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

2. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) Y परीक्षा में V के तुरन्त बाद शामिल होता है।
(B) X अमृतसर में रहता है।
(C) T, 25 दिसम्बर को परीक्षा में शामिल होता है।
(D) सभी सत्य हैं।
(E) कोई सत्य नहीं है।

See Answer

Answer:- E

3. X किस शहर में रहता है?
(A) अम्बाला
(B) अमृतसर
(C) रांची
(D) पटना
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4.  कौन रांची में रहता है?
(A) X
(B) W
(C) V
(D) U
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

5. निम्न में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(A) 12 दिसम्बर रांची
(B) 6 दिसम्बर पटना
(C) 25 दिसम्बर कोलकाता
(D) 26 दिसम्बर कोलकाता
(E) 12 दिसम्बर अम्बाला

See Answer

Answer:- D

निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़िए एवं दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
सात इंजीनियर A, B, C, D, E, F, G भिन्न-भिन्न IT उद्योग जैसे- गूगल, डैल, माइक्रोसाफ्ट, एप्पल, सोनी, पैनासोनिक, फॉक्सकान में कार्य करते है। लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो।
* या तो A या C एप्पल में कार्य करता है।
* जो डेल में कार्य करता है न तो E है और न ही C है।
* C, E और G माइक्रोसाफ्ट में कार्य नहीं करते हैं।
* F सोनी में कार्य करता है। गूगल में कार्य करने वाला न तो D और न ही E है।
* G डेल में कार्य नहीं करता है।
* B पैनासोनिक में कार्य करता है।
* या तो या C फॉक्सकान में कार्य करता है। A. G और E में से कोई एप्पल में कार्य नहीं करता।
6. निम्न में से कौन गूगल में कार्य करता है?
(A) G
(B) D
(C) A
(D) C
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

7. A किस कम्पनी में कार्य करता है?
(A) डेल
(B) गूगल
(C) माइक्रोसाफ्ट
(D) या तो (A) या (C)
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

8. निम्न में से कौन एप्पल में कार्य करता है?
(A) या तो D या C
(B) या तो A या C
(C) C
(D) A
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. E किस कम्पनी में कार्य करता है?
(A) फॉक्सकान
(B) गूगल
(C) माइक्रोसाफ्ट
(D) निर्धारित नहीं कर सकते
(E) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

10. निम्न में से कौन सा सत्य है?
(A) C – माइक्रोसाफ्ट
(B) D- एप्पल
(C) F – फाक्सकान
(D) या तो Dया A- डेल
(E) या तो (B) या (D)

See Answer

Answer:- D

Exam Test Hub, Exams Hub, Exam Test, Online teyari quiz,

Leave a Comment