Hindi Special Ro, Aro Exam Quiz 01

1.’सरीखा’ शब्द निम्न में से कौन सा विशेषण है?
(a) गणनावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) समुदायवाचक विशेषण
(d) क्रमवाचक विशेषण

See Answer

Answer:- B

2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेष्य है?
(a) अनासक्ति
(b) अनासक्त
(c) अनुशसित
(d) अपमानित

See Answer

Answer:- A

3. ‘यह गाय अधिक दूध देती है।’ इस वाक्य में ‘अधिक विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है?
(a) गाय की
(b) दूध की
(c) देने की
(d) किसी की नहीं

See Answer

Answer:- B

4. निम्नल्लिखित में से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?
(a) भयभीत
(b) निर्भीक
(c) भीरु
(d) भव

See Answer

Answer:- D

5. चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये हैं, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए-
(a) भूमि – भौम
(b) मृत्यु-मरत
(c) लाठी-लठैत
(d) रस-रसिक

See Answer

Answer:- D

6. ‘वह थोड़ा बीमार है’ – इस वाक्य में ‘थोड़ा’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(b कालवाचक क्रियाविशेषण
(c) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(d) रीतिवाचक क्रियाविशेषण

See Answer

Answer:- A

7. ‘काफी’ में कौन सा विशेषण है?
(a) निश्चित परिमाणवाचक
(b) अनिश्चित परिमाणवाचक
(c) निश्चत संख्यावाचक
(d) अनिश्चित संख्यावाचक

See Answer

Answer:- B

8. ‘निशा’ का विशेषण रूप कौन सा है?
(a) निशाचर
(b) निशीथ
(c) निशान्त
(d) नैश

See Answer

Answer:- D

9. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?
(a) भला
(b) ताजा
(c) दूना
(d) नुकीला

See Answer

Answer:- C

10. दंगों में बहत लोग घायल हुए हैं। इस वाक्य में कौन सा विशेषण निहित है?
(a) संख्यावाचक
(b) गुणवाचक
(c) सार्वनामिक
(d) व्यक्तिवाचक

See Answer

Answer:- A

11. ‘आजानबाहू’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही है ?
(a) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
(b) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
(c) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

12. रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान क्या कहलाता है?
(a) पृष्ठमंच
(b) दर्शक दीर्घा
(c) नेपथ्य
(d) कलाकार दीर्घा

See Answer

Answer:- C

13. ‘जिसका मन व ध्यान दूसरी तरफ हो’ के लिए एक शब्द होगा-
(a) मनन
(b) बेध्यान
(c) मनवा
(d) अन्यमनस्क

See Answer

Answer:- D

14. दिए गए शब्दों में भिन्न शेष से अर्थ वाला शब्द है-
(a) आत्मजा
(b) नन्दिनी
(c) भार्या
(d) कन्या

See Answer

Answer:- C

15. ‘बुरे उद्देश्य से की गई गुप्त मंत्रणा’ के लिए एक शब्द होगा-
(a) दुरतिक्रम
(b) दुरधिगम
(c) दुरभिसंधि
(d) दुरभियोग

See Answer

Answer:- C

16. ‘जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
(a) अग्रगण्य
(b) अगण्य
(c) अनगिनत
(d) अगणित

See Answer

Answer:- A

17. ‘मन का दुर्भाव’ के लिए उपयुक्त शब्द है –
(a) दृष्टिवैषम्य
(b) भेदभाव
(c) मनोमालिन्य
(d) कलुषित

See Answer

Answer:- C

18. ‘जिस स्त्री के पुत्र और पति न हों’ इस वाक्य के लिए एक शब्द है-
(a) अवीरा
(b) अबला
(c) असहाय
(d) अकेल्या

See Answer

Answer:- A

19. पूरब और उत्तर के बीच की दिशा वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-
(a) आग्नेय
(b) ईशान
(c) वायव्य
(d) नैऋत्य

See Answer

Answer:- B

20. ‘भारतीयों की बुरी दशा देखकर गांधीजी का मन द्रवित हो गया।’ रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(a) दुर्व्यहार
(b) दीनता
(c) दुर्दशा
(d) दुर्दिन

See Answer

Answer:- C

21, इनमें से ‘अनुग्रह’ शब्द का विलोम है-
(a) आग्रह
(b) संग्रह
(c) ग्रहण
(d) विग्रह

See Answer

Answer:- D

22. निम्नलिखित में से कौन सा विलोम शब्द युग्म गलत है?
(a) इष्ट-अनिष्ट
(b) छली-निश्छल
(c) उत्कर्ष – निकर्ष
(d) सानुनासिक-निरनुनासिक

See Answer

Answer:- C

23. ‘अनिवार्य’ शब्द का विलोम है-
(a) अपरिहार्य
(b) वैकल्पिक
(c) ऐच्छिक
(d) (b) व (c) दोनों

See Answer

Answer:- D

24. निम्न शब्दों में से ‘चिरंतन’ शब्द का विलोम है-
(a) नश्वर
(b) अनश्वर
(c) नाश
(d) अंत

See Answer

Answer:- A

25. ‘सुषुप्ति’ शब्द का विलोम कौन सा है?
(a) निषेध
(b) सुमति
(c) समष्टि
(d) जागृति

See Answer

Answer:- D

26. “निरामिष’ का विलोम शब्द है-
(a) कठिन
(b) सामिष
(c) अथ
(d) अंत

See Answer

Answer:- B

27. ‘आवर्तक’ का विलोम शब्द क्या है ?
(a) अप्रशस्त
(b) अनावर्तक
(c) परमार्थ
(d) प्रलय

See Answer

Answer:- B

28. निम्नलिखित में से एक शब्द ‘स्थूल’ का विलोम नहीं है-
(a) सूक्ष्म
(b) तन्वी
(c) दुर्बल
(d) शाश्वत

See Answer

Answer:- D

29. निम्नलिखित विलोम शब्द युग्मों में त्रुटिपूर्ण युग्म का चयन कीजिए-
(a) खेचर-जलचर
(b) निरत-विरत
(c) कृतज्ञ-कृतघ्न
(d) थोक-खुदरा

See Answer

Answer:- A

30. निम्नलिखित में से ‘शुष्क’ शब्द का विलोम शब्द कौन सा है?
(a) शीतल
(b) आर्द्र
(c) औरस
(d) उपोष्ण

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment