Reasoning Calendar MCQ Quiz 1 – Exam Test Hub
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधारण वर्ष है ?
(a) 1992
(c) 1872
(b) 1996
(d) 2007
Check Answer
Ans- D
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधारण वर्ष नहीं है ?
(b) 1664
(d) 2005
(a) 1973
(c) 1591
Check Answer
Ans- B
3. निम्नलिखित में से कौन-सा लिप वर्ष है?
(a) 2004
(c) 2019
(b) 2007
(d) 1971
Check Answer
Ans- A
4. निम्नलिखित में से कौन-सा लिप वर्ष (अधि वर्ष) नहीं है ?
(b) 1892
(a) 1672
(c) 1972
(d) 1994
Check Answer
Ans- A
5. निम्नलिखित में से कौन-सा लिप वर्ष नहीं है?
(a) 1600
(c) 1200
(b) 2000
(d) 1800
Check Answer
Ans- D
6. यदि किसी साधारण वर्ष का पहला दिन शुक्रवार है, तो उस वर्ष का अंतिम दिन होगा-
(a) शुक्रवार
(c) रविवार
(b) शनिवार
(d) गुरूवार
Check Answer
Ans- A
7. यदि किस लिप वर्ष का प्रथम दिन मंगलवार है, तो अंतिम दिन होगा-
(a) मंगलवार
(c) गुरुवार
(b) बुधवार
(d) शुक्रवार
Check Answer
Ans- B
8. वर्ष 2019 का प्रथम दिन यदि मंगलवार है, तो अंतिम दिन होगा-
(b) बुधवार
(a) मंगलवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
Check Answer
Ans- A
9. वर्ष 2016 का प्रथम दिन शनिवार है, तो अंतिम दिन होगा-
(a) शुक्रवार
(c) रविवार
(b) शनिवार
(d) सोमवार
Check Answer
Ans- C
10. यदि एक लिप वर्ष का दूसरा दिन रविवार हो, तो उस वर्ष का अंतिम दिन होगा-
(a) सोमवार
(c) शनिवार
(b) रविवार
(d) शुक्रवार
Check Answer
Ans- B
Note- प्रिय मेरे भाइयो, बहनों और सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों मुझे बहुत हर्ष के साथ खुशी है की मै आप सभी के लिए महत्वपूर्ण Quiz, और Notes आप सभी की सफलता के लिए मेहनत से तैयार करके आप सभी के लिए Exam Test Hub Website तैयार करवाया हूँ | आप अपना सुझाव देकर मेरे द्वारा विशेष एग्जाम से सम्बंधित MCQ, Study Materials प्राप्त कर सकते है |
अपना सुझाव अवश्य दे- Exam Test Hub
Very nice