1.हाल ही में किस राज्य ने राज्य लोक प्रशासन संस्थान नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की स्वीकृति प्रदान की है?
(a) उत्तराखंड
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार
See Answer
Answer:- C
2. किस राज्य सरकार ने युवाओं को सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए तैयार करने हेतु “पार्थ योजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- D
3. हाल ही में किस देश की संसद ने सेना प्रमुख जोसेफ औन को देश का नया राष्ट्रपति चुना है?
(a) इजराइल
(b) म्यांमार
(c) लेबनान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
4. एयरो इंडिया 2025, एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, 10 से 14 फरवरी तक कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) चंडीगढ़
(b) बैंगलुरु
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही मैं किसने ‘कुभवाणी’ चैनल का उद्धाटन किया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गृहमंत्री अमित शाह
(c) केद्रीयमंत्र अश्विनी वैष्णव
(d) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में किसको “प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया है?
(a) मनु प्रकाश
(b) सैयद अनवर खुर्शीद्
(c) वसंत नरसिम्हन
(d) अरजुन सिह भुल्लर
See Answer
Answer:- B
7. हेनले पासपोर्ट सूचकंक 2025 में शामिल 195 देशों में कौन सा देश पहले स्थान पर है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) यूरई
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- D
8. भारत का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज कहां बनकर तैयार हुआ है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- A
9. प्रधान्ंमत्री नेंद्र मोदी ने कहां देश के पहले ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना’ की आधारशिला रखी है?
(a) चेन्नई
(b) तिरूवनंतपुरम
(c) दिसपुर
(d) विशाखापट्टनम
See Answer
Answer:- D
10. थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव में किस देश की फिल्म द ब्लैक डॉग’ का प्रदर्शन किया जाएगा?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- C
11. 10 जनवरी से कहां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ हुआ है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में के मुख्यमंत्नी एन. रंगासामी ने विदेश मंत्री से हिरासत में लिए गए मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
(a) त्रिपुरा
(b) तमिलनाडू
(c) पुदुचेरी
(d) केरल
See Answer
Answer:- C
13. स्कॉपीन अेणी की पनड़ब्बी वाग्शीर की
कमीशरनिंग में नौसेना डॉकयार्ड में की जाएगी।
(a) मुंबई
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोचि
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
14. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा 10 जनवरी को कहा तीन दिवसीय चितन शिविर का उद्धाटन किया गया है?
(a) जयपुर
(b) उद्यपुर
(c) बीकानेर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में किस देश ने अवैध प्रवासन को रोकने के लिए ‘दुनिया का पहला प्रतिबंध लगाया है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में किस े देश ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) फ्रंस
(d) चीन
See Answer
Answer:- B
17. हाल ही में BHEL ने किस देश में जल विद्युत परियोजना शुरू की है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) भूटान
(d) बाग्लादेश
See Answer
Answer:- C
18. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार,पिछले दस वर्षों में भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों में की वृद्धि दर्ज की गयी है।
(a) 40%
(b) 48%
(c) 55%
(d) 60%
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में किस देश में रोबोटिक प्रणाली से हुई दुनिया की पहली हृदय संबंधी टेली सर्जरी की गयी है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) भारत
See Answer
Answer:- D
20. निम्नलिखित में से किस देश के ‘AT एकशन समिट’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे?
(a) इटली
(b) फ़रांस
(c) अमेरिका
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने ‘नागरिक फीडबैक पहल’ शुरू की है?
(a) गोवा
(b) तेलंगाना
(c) बिहार
(d) महाराष्ट
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में किस आईअआईटी संस्थान ने एशिया के सबसे बड़े उथले तरंग बेसिन का अनावरण किया है?
(a) आईआईटी बॉम्बे
(b) आईआईटी गुवाहाटी
(c) आईआईटी हैदरावाद
(d) आईआईयटी मद्रास
See Answer
Answer:- D
23. हाल ही में किस मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्चे इस्टीट को दक्षिण भारत की पहली संक्रमण रोग अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए चुना गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) मणिपुर
(c) चंडीगढ़
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- A
24. निम्नलिखिखित में से 15 डिग्री सेल्सियस की ग्लोबल वार्मिग सीमा को तोड़ने वाला पहला वरषे कौन-सा बना है?
(a) वर्षे 2021
(b) वर्ष 2022
(c) वर्षे 2023
(d) वर्षे 2024
See Answer
Answer:- D
25. हाल ही में कहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है?
(a) यूरोप
(b) इंडोनेशिया
(c) इटली
(d) भूटान
See Answer
Answer:- B
26. प्रतिवर्ष भारत में किस तारीख को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 10 जनवरी
(b) 11 जनवरी
(c) 12 जनवरी
(d) 13 जनवरी
See Answer
Answer:- C
27. निमलिखित में से किसने मादक पदा्यों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर’ नई दिल्ली में क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) कानून और न्याय मंत्री अ्जुन राम मेघवाल
See Answer
Answer:- C
28. निम्नलिखित में से किस राज्य मे 11 से 25 जनवरी 2025 तक राज्यव्यापी ‘संविधान गौरव अभियान का आयोजन हो रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्रिम
(d) असम
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किसके द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए आकाशवाणी के विशेष चैनल कुंभवाणी’ और कुंभ मेंगल घुन का उद्धाटन किया गया है?
(a) श्रीमती द्रौपदी मुर्म्
(b) श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी
(c) श्री योगी आदित्यनाथ
(d) श्री डॉ. जितेंद्र सिंह
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में किसने हिम कवच नामक एक मल्टी लेयर ह्लो्दिंग सिस्टम डिजाइन किया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंघान संगठन
(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(c) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(d) इनमे से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
Exams Hub, Exam Test Hub, Online Tayari, Online Test,
Exam Hub, online teyari quiz, Exam Test, Exam test hub