पर्यायवाची शब्द Practice Quiz 02

1. ‘सहकार’ का पर्यायवाची है ?
(a) फैला
(b) आय
(c) साथी
(d) सूर्य

See Answer

Answer:- C


2. ‘दीप’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) दीपक
(b) प्रदीप
(c) दीपा
(d) ज्योतिस्तंभ

See Answer

Answer:- C

3. ‘अक्षि’ का पर्यायवाची है –
(a) विकल
(b) वाटिका
(c) नेकी
(d) लोचन

See Answer

Answer:- D


4. ‘आभरण’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) अलंकार
(b) गहना
(c) वलय
(d) आभूषण

See Answer

Answer:- C


5. ‘निपुण’ का पर्यायवाची है –
(a) दक्ष
(b) अक्ष
(c) अंक
(d) अरि

See Answer

Answer:- A


6. ‘ऊँट’ का पर्यायवाची नहीं है –

(a) उष्ट्र
(b) क्रमलेन
(c) क्रमलेक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B


7.’देवता’ का पर्यायवाची है –

(a) देवी
(b) विवुध
(c) दिवा
(d) महेश

See Answer

Answer:- B


8.’मंडूक’ का पर्यायवाची नहीं है –

(a) मेंढक
(c) दाइर
(b) कैंकी
(d) दादुर

See Answer

Answer:- B


9.’अरविंद’ का पर्यायवाची है –
(a) पयोधि
(c) अमृत
(b) पंकज
(d) समीर

See Answer

Answer:- B


10.’पत्थर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) विटप
(b) पाहन
(c) प्रस्तर
(d) उपर

See Answer

Answer:- A


11. ‘तोय’ का पर्यायवाची है –
(a) अंबु
(b) पय
(c) सोम
(d) हय

See Answer

Answer:- A


12. ‘दंभ’ का पर्यायवाची है –

(a) बड़ा
(b) दर्प
(c) दुर्ग
(d) युग

See Answer

Answer:- B


13. किस समूह के सभी शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
(a) सूक्ष्म, महीन, बारीक, झीना
(b) सुष्ठ, अच्छा, साफ, भला
(c) साहस, हिम्मत, हौसला, जुर्रत
(d) सरल, सुबोध, युग्म, सहज

See Answer

Answer:- B


14.किस समूह में सभी शब्द ‘अग्नि’ के पर्यायवाची हैं?
(a) आग, पावक, दव, अनिन
(b) पावक, दहन, वहनि, तातदेव
(c) नग, अनल, ज्वाला, कृशानु
(d) हुताशन, धूमकेतु, दाबानल, विग्रह

See Answer

Answer:- B


15. ‘पताका’ का पर्यायवाची है-

(a) सदन
(b) पतंग
(c) पर
(d) केतन

See Answer

Answer:- D


16. किस समूह में सभी शब्द ‘आत्मा’ के पर्यायवाची हैं –
(a) अंतर, जीव, मन, अन्तर्मन
(b) शरीर, देह, जड़, तना
(c) जीव, जीवात्मा, आर्व, नेह
(d) अन्तरात्मा, आत्मा, अस्क, मन

See Answer

Answer:- A


17. ‘निरादर’ का पर्यायवाची है –
(a) बहादुर
(b) अनादर
(c) आदर
(d) सम्मान

See Answer

Answer:- B


18. किस समूह में सभी शब्द ‘जंगल’ के पर्यायवाची हैं?
(a) अनल, पावक, कृशानु
(b) वन, अरण्य, कानन
(c) पारिजात, कल्पतरु
(d) आराम, उद्यान, वाटिका

See Answer

Answer:- B


19. ‘ध्रुव’ का पर्यायवाची है –
(a) धैर्य
(b) अचल
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) नश्वर

See Answer

Answer:- B


20. ‘द्रुत’ का पर्यायवाची है –
(a) तारीख
(b) त्वरित
(c) द्वन्द्व
(d) मन्द

See Answer

Answer:- B


21. निम्नलिखित शब्द के आगे चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से उचित समानार्थक पर्याय चुनकर चिह्नित करें – ‘अतीत’
(a) आने वाला
(b) बीता हुआ
(c) आगम
(d) आरंभ

See Answer

Answer:- B


22. नीचे एक शब्द दिया गया है। दिए गए विकल्पो में से पर्यायवाची शब्द चुनिये -‘अरुण’
(a) प्रातःकाल
(b) कुकुट
(c) सूर्य
(d) कमल

See Answer

Answer:- C


23.’हाथ’ के पर्यायवाची शब्द हैं ?
(a) हाथी, गज, कुर्जर
(b) भानू, रवि, दिनकर
(c) हस्त, कर, पाणि
(d) सौरभ, सुरभि, खुशबू

See Answer

Answer:- C


24. निम्न में किसी एक समूह के सभी शब्द समानार्थी नहीं हैं, उसका चयन कीजिए –
(a) पद, पदवी, दर्जा, ओहदा
(b) परिश्रम, श्रम, उद्यम, मेहनत
(c) पत्रा, पंचांग, खत, पाती
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C


25. निम्न में से कोई एक पर्यायवाची समूह सही है, उसका चयन कीजिए –

(a) पतोहु, बहु, वधू, पुत्रवधु
(b) पत्र, पत्थर, खत, पत्रा
(c) पथ, पानी, राह, डगर
(d) पत्ता, पति, पत्नि, पर्ण

See Answer

Answer:- A


26. किस समूह में सभी शब्द ‘उत्कर्ष’ के पर्यायवाची हैं ?
(a) उन्नत, अव्हप, उत्थान, विकास
(b) प्रगति, उत्तम, प्रशंसा, उदय
(c) उत्थान, तरक्की, अभ्युदय, समृद्धि
(d) आलोक, उन्नत, श्रीवृद्धि, प्रकाश

See Answer

Answer:- C


27. ‘तरणि’ का पर्यायवाची शब्द है –
(a) सूर्य
(b) नाव
(c) युवती
(d) नदी

See Answer

Answer:- B


28. ‘सिंह’ का पर्यायवाची है –

(a) सारंग
(b) इंद्र
(c) मृग
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A


29. ‘चाँदनी’ का पर्यायवाची है –

(a) चाँद
(b) ज्योत्स्ना
(c) शशी
(d) सोम

See Answer

Answer:- B


30. निम्न में से ‘चाँदनी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) चंद्रिका
(b) चंद्रप्रभा
(c) चंद्र
(d) कौमुदी

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment