1.’प्रगृह्यसंज्ञा’ करने वाला सूत्र है-
(A) प्लुतप्रगृह्या अचि नित्यम्
(B) ईदूदेद् द्विवचनं प्रगृह्यम्
(C) चादयोऽसत्त्वे
(D) आदिरन्त्येन सहेता
See Answer
Answer:- B
2. ‘मया’ पद किस विभक्ति एकवचन का रूप है?
(A) अस्मद्, तृतीया, एकवचन
(B) युष्मद्, तृतीया, एकवचन
(C) अस्मद्, द्वितीया, बहुवचन
(D) अस्मद्, चतुर्थी, एकवचन
See Answer
Answer:- A
3. ‘सर्वस्य’ रूप किस विभक्ति व वचन का रूप है?
(A) द्वितीया, विभक्ति बहुवचन
(B) षष्ठी, विभक्ति एकवचन
(C) पञ्चमी एकवचन
(D) प्रथमा द्विवचन
See Answer
Answer:- B
4. ‘रमया’ रूप है रमा शब्द का-
(A) तृतीया एकवचन
(B) द्वितीया एकवचन
(C) चतुर्थी एकवचन
(D) षष्ठी एकवचन
See Answer
Answer:- A
5. ‘पुत्री’ को संस्कृत में कहते हैं?
(A) तनया
(B) सुता
(C) आत्मजा
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
6. ‘विष्णु’ का पर्यायवाची है?
(A) गरुडध्वजः
(B) अच्युतः
(C) अधोक्षजः
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
7. निम्नलिखित में से अव्यय पद है?
(A) अलम्
(B) अनारतम्
(C) अत्रैव
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
8. उपसर्ग कितने हैं?
(A) 20
(B) 22
(C) 23
(D) 24
See Answer
Answer:- B
9. आ+ अ से योग होने पर क्या बनेगा?
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) ई
See Answer
Answer:- B
10. ‘मध्वरिः’ का सन्धि विच्छेद है?
(A) मधि + अरिः
(B) मधु + रिः
(C) मधु + अरिः
(D) मधु + वरिः
See Answer
Answer:- C
11. विशेषण और विशेष्य का समास है?
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) तत्पुरुष समास
See Answer
Answer:- B
12. ‘यूपदारु’ में कौन सा तत्पुरुष समास है?
(A) तृतीया तत्पुरुष
(B) द्वितीया तत्पुरुष
(C) चतुर्थी तत्पुरुष
(D) पञ्चमी तत्पुरुष
See Answer
Answer:- C
13. ‘अण्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण आते हैं?
(A) अ, न्
(B) अ इ उ
(C) अय्
(D) मात्र अ वर्ण
See Answer
Answer:- B
14. ऋ एवं टवर्ग का उच्चारणस्थान है-
(A) तालु
(B) मूर्धा
(C) नासिका
(D) कण्ठ
See Answer
Answer:- B
15. चतुर्थी विभक्ति होती है-
(A) करणकारक में
(B) सम्प्रदानकारक में
(C) कर्मकारक में
(D) अपादानकारक में
See Answer
Answer:- B
16. ‘पादेन खञ्जः’ में तृतीया किस सूत्र से हुई है?
(A) येनाङ्गविकारः
(B) जटाभिस्तापसः
(C) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(D) हेतौ
See Answer
Answer:- A
17. ‘कृ + शानच्’ प्रत्यय के योग से शब्द बनेगा-
(A) करवाणः
(B) कुरवाणः
(C) कुर्वानः
(D) कुर्वाणः
See Answer
Answer:- D
18. ‘क्तिन्’ प्रत्यय किस लिङ्ग में होता है?
(A) पुल्लिङ्ग में
(B) स्त्रीलिङ्ग में
(C) नपुंसकलिङ्ग में
(D) तीनों लिङ्गों में
See Answer
Answer:- B
19. ‘हर इव जितमन्मथः’ यह किसके लिये प्रयोग हुआ है?
(A) चन्द्रापीड
(B) वैशम्पायन
(C) शूद्रक
(D) कामदेव
See Answer
Answer:- C
20. ‘अस्ति’ किस लकार का रूप है?
(A) लृट्
(B) लट्
(C) लङ्
(D) लोट्
See Answer
Answer:- B
21. ‘अभवम्’ रूप में पुरुष और वचन बताइए-
(A) मध्यम पुरुष एकवचन
(B) उत्तम पुरुष बहुवचन
(C) मध्यम पुरुष बहुवचन
(D) उत्तम पुरुष एकवचन
See Answer
Answer:- D
22. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
See Answer
Answer:- B
23. खण्डान्वयपद्धति का अपर नाम है?
(A) प्रश्नोत्तरविधि
(B) समाहारविधि
(C) प्रत्यक्षविधि
(D) निर्बाध विधि
See Answer
Answer:- A
24. श्रवणकौशल साधन के अन्तर्गत सम्मिलित है-
(A) टेपरिकॉर्डर
(B) आकाशवाणी
(C) दूरवाणी
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
25. भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) ध्वनि
(B) शब्द
(C) पद्य
(D) वाक्य
See Answer
Answer:- A
26. पारायण पद्धति का तात्पर्य है-
(A) मौन पठन
(B) सस्वर पठन
(C) कई बार आवृत्ति करना
(D) अर्थग्रहण करना
See Answer
Answer:- C
27. संस्कृत के एकोनत्रिंशत् को कहते हैं?
(A) 19
(B) 29
(C) 39
(D) 49
See Answer
Answer:- B
28. ‘दाराः’ शब्द किस लिङ्ग और किस वचन में प्रयोग होता है?
(A) पुँल्लिङ्ग बहुवचन में
(B) पुँल्लिङ्ग एकवचन में
(C) स्त्रीलिङ्ग एकवचन में
(D) स्त्रीलिङ्ग बहुवचन में
See Answer
Answer:- A
29. छन्दशास्त्र के प्रणेता हैं?
(A) लगधाचार्य
(B) पिङ्गल
(C) केदारभट्ट
(D) वराहमिहिर
See Answer
Answer:- B
30. ‘प्रस्थानत्रयी’ के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) ब्रह्मसूत्र
(B) उपनिषद्
(C) गीता
(D) पुराण
See Answer
Answer:- D