1. हाल ही में दैश्धिक परिवार दिवस कब मनाया गया है
(a) 1 जनवरी
(b)2 जनवरी
(c) 3 जनवरी
(d) 4 जनवरी
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में किस देश ने मूत्यु दंड पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है
(a) चीन
(b) भारत
(c) जिम्बाब्बे
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- C
3. हाल ही में किसने UIDAT के सीईओ के रूप में पदवार ग्रहण किया है
(a) विनय सिंह
(b) वितुल कुमार
(c) राकेश गोयल
(d) भुवनेश कुमार
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में किस देश की नौसेना ने 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) श्री लंका
See Answer
Answer:- D
5. हाल ही में भू सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रकिया को अगले एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में वित्त वर्ष 2024 में भारत के कॉफी निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है
(a) 25%
(b) 2%
(c) 29%
(d) 31%
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में किसने 33वी बार संतोष ट्रॉफी जीती है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) दिल्ली
(d) पक्षिम बंगाल
See Answer
Answer:- D
8. हाल ही में किस देश में एक नया पयेंटक कर लागू हुआ है
(a) चीन
(b) भारत
(c) वियतनाम
(d) रूस
See Answer
Answer:- D
9. हाल ही में किस देश ने महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर बुर्को पहनने पर प्रतिबंध लगाया है
(a) स्वीटजरलैंड
(b) उत्तर कोरिया
(c) वियतनाम
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में कौन घरेलू उड़ानों में इन प्लाइट बाय वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी है
(a) एयर इंडिया
(b) स्पेस जेट
(c) इंडिगो
(d) विस्तारा एयरलाइन
See Answer
Answer:- A
11. हाल ही में वाव थराद किस राज्य का नया जिला बनाया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) असम
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में किस मंत्रालय ने वर्षें 2025 को सुधारो का वर्ष घोषित किया है
(a) वित्त मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में भारत किस देश को 1 मेट्रिक टन गैर बासमती सफेद चावल निर्यात करेगा
(a) इंडोनेशिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
14. हाल ही में किसने भारतीय वायु सेवा की पश्चिमी वायु कमान की कमान संभाली है
(a) जितेंद्र मिश्रा
(b) डॉ मनसुख मंडावीया
(c) विक्रांत मैसी
(d) संजय मूर्ति
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में किसने महिला वर्ग में न्यूयोर्क में विश्व ब्लिटूज शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीती है
(a) जू जिनर
(b) के चिझो
(c) जूवेनजून
(d) लेई टिंगजू
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया गया है
(a) 1 जनवरी
(b)2 जनवरी
(c)3 जनवरी
(d) 4 जनवरी
See Answer
Answer:- D
17. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी में 2024 में कितने प्रतिशत कन्वेंशन रेट हासिल किया है
(a) 100%
(b) 90%
(c) 50%
(d) 40%
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किस उत्तर प्रदेश का प्रमुख गृह सचिव नियुक्त किया गया है
(a) अमित मिश्रा
(b) राजीव रंजन
(c) संजय प्रसाद
(d) मनोज मित्राव
See Answer
Answer:- C
19. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सीमा पर 9 किलोमीटर से अधिक की बाढ लगाने का काम पूरा कर लिया है
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) श्री लंका
See Answer
Answer:- B
20. हाल ही में देश का पहला ए सैंसस आफ कोस्टल एंड वेडर बर्डस आयोजित किया गया है
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) जामनगर
(d) अहमदाबाद
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने कितने देश की डिजिटल झ्लेटो पर एटी डपिंग र्यूटी लगाई है
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) ৪
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में अजय कुमार भल्ला ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में पियरे सिल्वेन फीलीओजेंट का निधन हुआ है वह कौन थे
(a) संस्कृत विद्वान
(b) भौतिकी विद्वान
(c) रसायन विद्वान
(d) अंतरिक्ष विद्वान
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में डीआरडीओ का स्थापना दिवस कब मनाया गया है
(a) 1 जनवरी
(b) 4 जनवरी
(c) 5 जनवरी
(d)6 जनवरी
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में कहां के वैज्ञानिकों ने गन्े के रस का पाउडर तैयार किया है
(a) कोयंबटूर
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में भोपाल गैस त्रासदी के 40 वर्षे बाद जहरीले क्रे को कहां पहुंचा गया है
(a) जयपुर
(b) धार
(c) दिल्ली
(d) इंदौर
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किस राज्य के वन विभाग ने महाभारत पर आधारित एक उद्यान विकसित किया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस देश में साइबर हमले के कारण वेवसाइटों की सेवा बाधित हुई है
(a) चीन
(b) उत्तर कोरिया
(c) वियतनाम
(d) जापान
See Answer
Answer:- D
29. हाल ही में अरुण रॉय का निधन हुआ है कह कौन थे
(a) अभिनेता
(b) निर्देशक
(c) पत्रकार
(d) लेखक
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में जारी रिपोटे के अनुसार भारत में ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कितने प्रतिशत घटा है
(a) 7.93%
(b) ৪56%
(c) 4.96%
(d) ৪.85%
See Answer
Answer:- A