Direction Test Important MCQ 03

1. एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक महिला 150 मीटर पूर्व की ओर चलती है, फिर वह उत्तर की ओर मुड़ जाती है और 180 मीटर चलती है, फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ जाती है और 70 मीटर चलती है, फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 180 मीटर चलती है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 80 मी. पश्चिम
(b) 220 मी. पूरब
(c) 80 मी. पूरब
(d) 220 मी. पश्चिम
SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- C

2. अभिनव उत्तर दिशा की ओर 10 किमी. चलता है फिर बाएँ ओर मुड़ जाता है। फिर वह 6 किमी. चलता है तथा दाएँ मुड़कर और 7 किमी. चलता है। अंततः वह दाएँ ओर मुड़ता है तथा और 6 किमी. चलता है। वह अपनी यात्रा के आरंभिक स्थान से कितनी दूरी (किमी. में) पर है?
(a) 14 किमी,
(b) 16 किमी.
(c) 15 किमी.
(d) 17 किमी.
SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- D

3. पुनीत बिन्दु R से पश्चिम दिशा में 10 किमी. सीधा चला, फिर वह दाएँ मुड़कर 12 किमी. चला तथा पुनः दाएँ मुड़कर 7 किमी. सीधा चला। वह बिन्दु R से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूरब
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- B

4. A और B एक ही बिंदु से दौड़ना शुरू करते हैं। A पश्चिम की ओर 3 किमी. तक दौड़ता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 5 किमी. तक दौड़ता है, फिर अपनी दाई ओर मुड़ जाता है और 7 किमी. तक दौड़ता है। B दक्षिण में 1 किमी. तक दौड़ता है, फिर अपनी दार्यों ओर मुड़ जाता है और 10 किमी. तक दौड़ता है। A की स्थिति से अब B कहाँ पर है?
(a) 4 किमी. दक्षिण
(b) 4 किमी. उत्तर
(c) 6 किमी. उत्तर
(d) 6 किमी. दक्षिण
SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- B

5. दो महिलाएँ A और B एक मॉल में खरीददारी कर रही हैं। वे एक ही बिंदु से शुरुआत करती हैं। A पश्चिम की ओर 150 मीटर तक चलती है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 160 मीटर तक चलती है। B पूर्व की ओर 140 मीटर तक चलती है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाती है और 160 मीटर तक चलती है। फिर अपनी बार्थी ओर मुड़ जाती है और 120 मीटर तक चलती है। A की स्थिति से अब B कहाँ पर है?
(a) 410 मी. पश्चिम
(b) 410 मी. पूरब
(c) 170 मी. पूरब
(d) 170 मी. पश्चिम

See Answer

Answer:- B

6. एक ट्रक 36 किमी. उत्तर की ओर जाता है, फिर यह पश्चिम की ओर मुड़ जाता है और 9 किमी. तक जाता है, फिर यह दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 50 किमी. तक जाता है, फिर यह अपनी बाई ओर मुड़ जाता है और 9 किमी. तक जाता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 14 किमी. उत्तर
(b) 86 किमी. दक्षिण
(c) 86 किमी. उत्तर
(d) 14 किमी. दक्षिण
SSC CG 2019

See Answer

Answer:- D

7. दो मोटरसाइकिल चालक P और Q एक ही बिंदु से शुरुआत करते हैं। P 11 किमी. पश्चिम की ओर जाता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 16 किमी. तक जाता है, फिर अपनी दाईं ओर मुड़ता है और 14 किमी. तक जाता है। Q दक्षिण की ओर 30 किमी. तक जाता है, फिर अपनी दाईं ओर मुड़ जाता है और 25 किंमी. तक जाता है। P की स्थिति से अब Q कहाँ पर है?
(a) 14 किमी. उत्तर
(b) 14 किमी. दक्षिण
(c) 44 किमी. दक्षिण
(d) 44 किमी. उत्तर
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- B

8. दो विमान एक ही हवाई अड्‌डे से उड़ान भरते हैं।। 50 किमी. पूर्व की ओर उड़ता है। B 15 किमी. उत्तर की ओर उड़ता है, फिर पूर्व की ओर मुड़ता है और 20 किमी. उड़ता है, फिर अपनी दाईं ओर मुड़ जाता है और 15 किमी. उड़ता है। A की स्थिति से अब B कहाँ पर है?
(a) 30 किमी. पूरब
(b) 70 किमी. पूरब
(c) 30 किमी. पश्चिम
(d) 70 किमी. पश्चिम
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- C

9. दो कारें C और D एक ही बिंदु से शुरुआत करती है। C दक्षिण की ओर 9 किमी. की यात्रा करती है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 11 किमी. की यात्रा और करती है। D पूर्व की 3 किमी. की यात्रा करता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाती है और 5 किमी. की यात्रा करती है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 8 किमी. की यात्रा और करती है। C की स्थिति से अब D कहाँ पर है?
(a) 4 किमी. दक्षिण
(b) 14 किमी. उत्तर
(c) 4 किमी. उत्तर
(d) 14 किमी. दक्षिण
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- C

10. A और B एक ही बिंदु से शुरुआत करते हैं। A दक्षिण की ओर 8 किमी. तक साइकिल चलाती है, फिर अपने दाहिने ओर मुड़ जाती है और 5 किमी. तक साइकिल चलाती है। B उत्तर की ओर 3 किमी. तक साइकिल चलाती है, फिर पश्चिम की ओर मुड़ जाती है और 5 किमी. तक साइकिल चलाती है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 4 किमी. तक साइकिल चलाती है। A की स्थिति से अब B कहाँ पर है?
(a) 7 किमी. उत्तर
(b) 7 किमी. दक्षिण
(c) 15 किमी. उत्तर
(d) 15 किमी. दक्षिण
SSC CGL 2018

See Answer

Answer:- A

11. शॉपिंग कॉम्पलेक्स में एक महिला 250 मीटर पूर्व की ओर चलती है, फिर वह उत्तर की ओर मुड़ जाती है और 100 मीटर तक चलती है, फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ जाती है और 120 मीटर तक चलती है, फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 100 मीटर तक चलती है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 130 मी पूरब
(b) 130 मी पश्चिम
(c) 370 मी पूरब
(d) 370 मी पश्चिम
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- A

12. एक व्यक्ति 3 किमी. पश्चिम की ओर चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 7 किमी. तक चलता है, फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है और 3 किमी. तक चलता है, फिर अपनी दाईं ओर मुड़ जाता है और 5 किमी. तक चलता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 12 किमी उत्तर
(b) 2 किमी दक्षिण
(c) 12 किमी दक्षिण
(d) 2 किमी उत्तर
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- C

13. एक व्यक्ति 7 किमी. पूर्व की ओर साइकिल चलाता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 12 किमी. साइकिल चलाता है, फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 7 किमी. साइकिल चलाता है और फिर अपनी बाई ओर मुड़कर 10 किमी. साइकिल चलाता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 22 किमी दक्षिण
(b) 2 किमी दक्षिण
(c) 22 किमी पूरब
(d) 2 किमी पूरब
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- A

14. एक कार दक्षिण में 17 किमी. तक यात्रा करती है, फिर पूर्व की ओर मुड़ जाती है और 11 किमी. की यात्रा करती है, फिर उत्तर की ओर मुड़ जाती है और 9 किमी. की यात्रा करती है, फिर अपनी बाई और मुड़ जाती है और 11 किमी. की यात्रा करती है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 8 किमी उत्तर
(b) 8 किमी दक्षिण
(c) 26 किमी दक्षिण
(d) 26 किमी उत्तर
UP Police SI 2017

See Answer

Answer:- B

15. एक महिला 3 किमी. उत्तर की ओर चलती है, फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 4 किमी. चलती है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 7 किमी. चलती है और फिर अपनी बाईं ओर मुड़कर 4 किमी. चलती है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 10 किमी दक्षिण
(b) 4 किमी उत्तर
(c) 10 किमी उत्तर
(d) 4 किमी दक्षिण
RRB Group-D 2018

See Answer

Answer:- D

16. X और Y एक ही बिंदु से चलना प्रारंभ करते हैं। X, 40 मीटर उत्तर की ओर चलता है, फिर मुड़कर पश्चिम की ओर 80 मीटर चलता है, फिर अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 50 मीटर चलता है। उसी समय Y, 90 मीटर उत्तर की ओर चलता है। X की स्थिति से अब Y कहाँ पर है?
(a) Y, X से 30 मीटर दूर पूर्व में है
(b) Y, X से 80 मीटर दूर पश्चिम में है
(c) Y. X से 30 मीटर दूर पश्चिम में है
(d) Y. X से 80 मीटर दूर पूर्व में है
UP SSSC 2018

See Answer

Answer:- D

17. एक मैराथन मार्ग शुरू होता है और 21 किमी. उत्तर की ओर जाता है, फिर यह पश्चिम की तरफ मुड़ता है जहाँ मार्ग 7 किमी. तक जाता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ता है जहाँ मार्ग 10 किमी. तक जाता है, वहाँ से दाएँ तरफ मोड़ आता है जहाँ मार्ग अंत तक 7 किमी. तक जाता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 31 किमी दक्षिण
(b) 11 किमी उत्तर
(c) 31 किमी उत्तर
(d) 11 किमी दक्षिण
RRB ALP 2018

See Answer

Answer:- C

18. प्रिया 5 किमी. उत्तर की ओर साइकिल चलाती है, फिर पूर्व की ओर मुड़ जाती है और 4 किमी तक साइकिल चलाती है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाती है, और 5 किमी. तक साइकिल चलाती है, फिर अपनी दाईं ओर मुड़ जाती है और 6 किमी. तक साइकिल चलाती है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 2 किमी पूरब
(b) 2 किमी पश्चिम
(c) 10 किमी पश्चिम
(d) 10 किमी पूरब
RRB ALP 2018

See Answer

Answer:- B

19. एक व्यक्ति योग प्रक्रिया कर रहा है, जिसमें उसका सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर है। उसका मुख पश्चिम की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस ओर है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
MAT 2016

See Answer

Answer:- B

20. एक इलेक्ट्रिक ट्रेन जो पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही है। हवा का दिन है और हवा पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है। उसका धुआँ किस दिशा में जाएगा ?
(a) उत्तर से दक्षिण
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) इनमें से कोई नहीं
MAT 2014

See Answer

Answer:- D

21. पाँच गाँव P, Q, R, S और Y एक रास्ते में इस प्रकार से स्थित हैं कि S, Q के पूर्व की ओर है। P, S के दक्षिण की ओर है। T, Q के उत्तर की ओर है और R, P के पश्चिम की ओर है। तब S, R के सापेक्ष किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
MAT 2012

See Answer

Answer:- C

22. मेरा मुख पूर्व की ओर है। मैं घड़ी की दिशा में 100° घूमता हूँ और फिर घड़ी की विपरीत दिशा में 145° घूमता हूँ। मेरा मुख अब किस दिशा की ओर है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
UP PSC RO ARO 2018

See Answer

Answer:- A

23. मेरा मुख पूर्व की ओर है। यदि मैं घड़ी की दिशा में 180° घूमता हूँ और फिर घड़ी की विपरीत दिशा में 360° घूमता हूँ तो मेरा मुख अभी किस दिशा की ओर है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
CMAT 2013

See Answer

Answer:- A

24. आप उत्तर को चलते हैं, दाएँ मुड़ते हैं, पुनः दाएँ मुड़ते हैं और तब बाएँ ओर चलते हैं। आपका मुख अभी किस दिशा की ओर है?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
RRC 2013

See Answer

Answer:- B

25. मैं नदी की तरफ पीठ करके खड़ा हूँ, कोई वस्तु मेरे बाएँ से दाएँ पानी में तैरते हुए जा रही है। नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है। मेरा मुँह किस तरफ है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
CMAT 2015

See Answer

Answer:- C

    Leave a Comment