CTET, UPTET, SUPER TET, HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 06

1. महाभाष्यकार कौन हैं?
(A) पाणिनि
(B) कात्यायन
(C) पतञ्जलि
(D) भट्टोजिदीक्षित

See Answer

Answer:- C

2. लुट्लकार का प्रयोग होता है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भविष्यकाल
(C) भूतकाल
(D) आज्ञार्थक

See Answer

Answer:- B

3. चर् प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण नहीं आता है?
(A) र्
(B) ष्
(C) क्
(D) ह

See Answer

Answer:- D

4. ‘ए’ का उच्चारणस्थान लिखिये-
(A) कण्ठतालु
(B) कण्ठोष्ठ
(C) दन्तोष्ठ
(D) तालु

See Answer

Answer:- A

5. ‘षण्णवतिः’ संख्या है?
(A) 86
(B) 96
(C) 66
(D) 76

See Answer

Answer:- B

6. ‘नदी’ शब्द का पञ्चमी एकवचन रूप है-
(A) नद्यै
(B) नद्या
(C) नद्याः
(D) नद्याम्

See Answer

Answer:- C

7. नन्दिनी का आसीत्?
(A) महिषी
(B) कामधेनोः पुत्री
(C) पशुः
(D) देवी

See Answer

Answer:- B

8. ‘कोऽन्योहुतवहाद् दग्धुं प्रभवति’- यह कथन किसका है?
(A) प्रियंवदा
(B) अनसूया
(C) गौतमी
(D) कण्व

See Answer

Answer:- B

9. ‘लभ्’ धातु में क्त्वा प्रत्यय का रूप होगा-
(A) लभित्वा
(B) लब्ध्वा
(C) लभित्वा
(D) लभब्ध्वा

See Answer

Answer:- B

10. भू धातु लोट्लकार, मध्यमपुरुष, बहुवचन का रूप है?
(A) भवत
(B) भवथ
(C) भवतः
(D) भवता

See Answer

Answer:- A

11. ‘पास्यामि’ में ‘पा’ धातु के किस लकार, पुरुष और वचन का रूप होता है?
(A) लट्लकार, प्रथमपुरुष, एकवचन में
(B) लट्लकार, उत्तमपुरुष, एकवचन में
(C) लट्लकार, उत्तमपुरुष, एकवचन में
(D) लोट्लकार, उत्तमपुरुष, एकवचन में

See Answer

Answer:- C

12. गद्यत्रयी के अन्तर्गत कौन से कवि आते हैं?
(A) बाणभट्ट, सुबन्धु, अम्बिकादत्तव्यास
(B) बाणभट्ट, सुबन्धु, दण्डी
(C) दण्डी, सुबन्धु, गुणाढ्य
(D) बाणभट्ट, दण्डी, हर्ष

See Answer

Answer:- B

13. ‘अहं ह्यः विद्यालयं गतवान्’ इस वाक्य में अव्यय पद होगा-
(A) अहम्
(B) गमिष्यामि
(C) विद्यालयम्
(D) ह्यः

See Answer

Answer:- D

14. ‘चौरात् बिभेति’ में ‘चौरात्’ पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) तृतीया

See Answer

Answer:- C

15. करणकारक में कौन सी विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) तृतीया

See Answer

Answer:- D

16. ‘पीतम् अम्बरं यस्य सः’ यह समास होगा?
(A) पीताम्बरम्
(B) पीताम्बरः
(C) पीलाम्बरः
(D) पीलावस्त्रः

See Answer

Answer:- B

17. ‘हरित्रातः’ में कौन सा तत्पुरुष समास है?
(A) द्वितीया तत्पुरुष समास
(B) तृतीया तत्पुरुष समास
(C) चतुर्थी तत्पुरुष समास
(D) पञ्चमी तत्पुरुष समास

See Answer

Answer:- B

18. ‘धातृ + अंशः’ सन्धि होने पर बनेगा-
(A) धात्रंशः
(B) धातूंशः
(C) धात्रशः
(D) धात्रंशः

See Answer

Answer:- D

19. ‘पवित्रम्’ पद का सन्धि विच्छेद होगा-
(A) पौ + इत्रम्
(B) पो + इत्रम्
(C) पू + एत्रम्
(D) पु + इत्रम्

See Answer

Answer:- B

20. ‘गंगा नदी सभी नदियों में प्रसिद्ध और पवित्र मानी जाती हैं।’ इसका अनुवाद होगा-
(A) गङ्गानद्यः सर्वासु नदीषु प्रसिद्धः पवित्रः च मन्यते।
(B) गङ्गानदी सर्वासु नदीषु प्रसिद्धः पवित्रा च मन्यते।
(C) गङ्गानदी सर्वासु नदीषु प्रसिद्धा पवित्रा च मन्यते।
(D) गङ्गानदी सर्वासु नद्यः प्रसिद्धः पवित्रः च मन्यते

See Answer

Answer:- C

21. निम्नलिखित में से भिन्न पद को चुनिये-
(A) स्कन्धः
(B) चक्षुः
(C) कपोलः
(D) काकः

See Answer

Answer:- D

22. ‘विद्वान्’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुधी
(B) कोविदः
(C) धीमान्
(D) श्रीमान्

See Answer

Answer:- D

23. सत्संज्ञक प्रत्यय है-
(A) शतृ-शानच्
(B) क्त्वा-ल्यप्
(C) तव्यत् अनीयर्
(D) क्त-क्तवतु

See Answer

Answer:- A

24. ‘टि’ संज्ञा करने वाला सूत्र है-
(A) अलोऽन्त्यात्पूर्व
(B) अचोऽन्त्यादि
(C) अर्थवदधातुरप्रत्ययः
(D) अदर्शनं

See Answer

Answer:- B

25. रघुवंश कैसा ग्रन्थ है?
(A) नाटक
(B) महाकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) गद्यकाव्य

See Answer

Answer:- B

26. अशुद्ध विलोमयुग्म को चुनिये-
(A) अल्पज्ञः बहुज्ञः
(B) असीमः ससीमः
(C) अमावस्या – पूर्णिमा
(D) गृहीतः – स्वीकृतः

See Answer

Answer:- D

27. मौनपठन में क्या दोष है?
(A) शक्ति कम लगती है।
(B) समय कम लगता है।
(C) उच्चारण पर कम ध्यान रहता है।
(D) भावग्रहण करने में सहायता करता है।

See Answer

Answer:- C

28. निम्नलिखित में से कौन सा मौखिक रचना में नहीं आता-
(A) कहानी कथन
(B) प्रश्नोत्तर
(C) अभिनय
(D) पत्र-लेखन

See Answer

Answer:- D

29. चित्रों पर प्रश्न करना किस स्तर पर रचना कार्य में उपयुक्त रहेगा-
(A) पूर्वप्रारम्भिक
(B) प्रारम्भिक
(C) माध्यमिक
(D) उच्च

See Answer

Answer:- A

30. व्याकरण पद्धति को निम्नलिखित में से और किस नाम से जाना जाता है-
(A) पाणिनि पद्धति
(B) पाठशाला पद्धति
(C) हरबार्टीय पद्धति
(D) सामान्यीकरण

See Answer

Answer:- B

    Leave a Comment